Motorola Signature की भारत में कीमत लीक, 16GB RAM, 1TB स्टोरेज और Snapdragon 8 Series प्रोसेसर, जानिए लॉन्च डेट और सेल डिटेल
Motorola Signature India Launch: टिप्स्टर के मुताबिक फोन की शुरुआती कीमत 64,999 रूपये हो सकती है। माइक्रोसाइट में 5,200mAh बैटरी, 6.8-इंच LTPO AMOLED 165Hz डिस्प्ले और 50MP Sony कैमरा जैसे फीचर्स सामने आए हैं।

Motorola Signature India Launch: Motorola इस हफ्ते के आखिर में भारत में अपना नया प्रीमियम स्मार्टफोन Motorola Signature लॉन्च करने जा रहा है। हाल ही में एक ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर इसके लिए डेडिकेटेड माइक्रोसाइट लाइव हुई थी जिसमें फोन के कई फीचर्स और कलर ऑप्शन सामने आए थे। अब इस अपकमिंग फोन की भारत में संभावित कीमत और स्टोरेज वेरिएंट्स को लेकर भी नई जानकारी ऑनलाइन लीक हुई है।
Motorola Signature की संभावित कीमत
टिप्स्टर संजू चौधरी के मुताबिक Motorola Signature की कीमत भारत में ₹64,999 से शुरू हो सकती है। यह कीमत 16GB RAM + 512GB स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट की बताई जा रही है।
वहीं, टॉप वेरिएंट 16GB RAM + 1TB स्टोरेज की संभावित कीमत ₹69,999 हो सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक यह कीमत पहले सामने आई लीक बॉक्स प्राइस ₹84,999 से काफी कम है, जो कथित तौर पर टॉप-एंड मॉडल के लिए बताई गई थी।
लॉन्च डेट और सेल डिटेल
रिपोर्ट के अनुसार Motorola Signature भारत में 23 जनवरी को लॉन्च होगा। यह स्मार्टफोन देश में Flipkart के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। कलर ऑप्शन की बात करें तो माइक्रोसाइट के मुताबिक फोन Pantone Martini Olive और Pantone Carbon कलर में आएगा।
बैटरी और परफॉर्मेंस: 5,200mAh + Snapdragon 8 Series
माइक्रोसाइट के मुताबिक Motorola Signature में 5,200mAh की Silicon Carbon बैटरी दी जाएगी। फोन में Snapdragon 8 series चिपसेट मिलने की बात कही गई है, और इसमें 16GB तक RAM के साथ 1TB तक इंटरनल स्टोरेज ऑफर किया जा सकता है। ऑडियो-वीडियो एक्सपीरियंस के लिए फोन में Dolby Vision, Dolby Atmos और Sound by Bose का सपोर्ट होने का भी दावा है।
कैमरा: 50MP Sony सेंसर और 3.5x Optical Zoom
कैमरा सेक्शन में Motorola Signature में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलने की जानकारी है। रिपोर्ट के मुताबिक इसमें 50MP Sony LYT-828 प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है। इसके साथ फोन में 3.5x optical zoom क्षमता भी होने की बात कही गई है, जो इसे कैमरा-फोकस्ड प्रीमियम कैटेगरी में मजबूत बनाता है।
डिस्प्ले: 6.8-इंच LTPO AMOLED, 165Hz रिफ्रेश रेट
रिपोर्ट के अनुसार Motorola Signature में 6.8-इंच Super HD (1264x2780) LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलेगा। इसमें 165Hz तक रिफ्रेश रेट, 450 ppi और 6,200 nits तक पीक ब्राइटनेस होने का दावा है।
डिजाइन और सॉफ्टवेयर
फोन के डिजाइन से जुड़ी डिटेल्स भी सामने आई हैं। कहा जा रहा है कि हैंडसेट में aluminium frame होगा, इसकी thickness 6.99mm और वजन करीब 186g हो सकता है। Motorola Signature को CES 2026 में ग्लोबली पहली बार पेश किया गया था और यह Android 16-बेस्ड Hello UI पर काम करेगा। प्रोसेसर के तौर पर इसमें Snapdragon 8 Gen 5 (3nm) चिपसेट मिलने की बात भी रिपोर्ट में कही गई है।
FAQs
Q1. Motorola Signature भारत में कब लॉन्च होगा?
रिपोर्ट के मुताबिक फोन 23 जनवरी 2026 को लॉन्च होगा।
Q2. Motorola Signature की संभावित कीमत क्या है?
टिप्स्टर के अनुसार इसकी कीमत ₹64,999 से ₹69,999 के बीच हो सकती है।
Q3. फोन में कितनी RAM और स्टोरेज मिलेगी?
फोन में 16GB RAM और 512GB/1TB स्टोरेज विकल्प मिलने की बात है।
Q4. Motorola Signature में बैटरी कितनी होगी?
माइक्रोसाइट के मुताबिक इसमें 5,200mAh silicon carbon बैटरी होगी।
Q5. Motorola Signature की बिक्री कहां होगी?
यह फोन भारत में Flipkart के जरिए उपलब्ध होने की जानकारी है।
