Begin typing your search above and press return to search.

Motorola का भारत में जलवा! लॉन्च किया 16GB रैम, 120Hz OLED डिस्प्ले वाला शानदार लैपटॉप Moto Book 60, जानें कीमत और फीचर्स

Moto Book 60 Laptop Launched In India: Motorola ने भारत में अपना पहला लैपटॉप Moto Book 60 लॉन्च किया है। इसमें 14-इंच OLED डिस्प्ले, Intel प्रोसेसर, 16GB रैम और AI फीचर्स मिलते हैं। कीमत 69,999 रुपये से शुरू होती है।

Motorola का भारत में जलवा! लॉन्च किया 16GB रैम, 120Hz OLED डिस्प्ले वाला शानदार लैपटॉप Moto Book 60, जानें कीमत और फीचर्स
X
By swapnilkavinkar

Moto Book 60 Laptop Launched In India: टेक्नोलॉजी की दुनिया में धमाका करते हुए, Motorola ने भारतीय बाजार में कदम रखा है अपने पहले लैपटॉप के साथ। कंपनी ने शानदार Moto Book 60 लैपटॉप को लॉन्च किया है। यह लैपटॉप 14-इंच के खूबसूरत 2.8K OLED डिस्प्ले के साथ आता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। परफॉर्मेंस के लिए इसमें पावरफुल Intel Core 5 और Core 7 प्रोसेसर का विकल्प मिलता है। इसमें कई AI-आधारित स्मार्ट फीचर्स भी दिए गए हैं जो आपके काम को आसान बनाते हैं। इसका डिजाइन बेहद पतला और प्रीमियम है। यह Windows 11 Home पर चलता है और Dolby Vision को सपोर्ट करता है, जो इसे एंटरटेनमेंट के लिए बेहतरीन बनाता है। चलिए जानते हैं इस नए Moto Book 60 लैपटॉप की कीमत और फीचर्स के बारें में विस्तार से।

Moto Book 60 लैपटॉप कितने में मिलेगा और कब खरीदें?

Moto Book 60 दो आकर्षक रंगों में उपलब्ध होगा: ब्रॉन्ज ग्रीन और वेज वुड। इस लैपटॉप को आप 23 अप्रैल 2025 को दोपहर 12 बजे से Flipkart पर खरीद सकेंगे। कंपनी ने इसके तीन मॉडल पेश किए हैं। Intel Core 5 प्रोसेसर, 16GB रैम और 512GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 69,999 रुपये रखी गई है। लेकिन लॉन्च ऑफर में आप इसे सिर्फ 61,999 रुपये में घर ला सकते हैं। वहीं, Intel Core 7 प्रोसेसर के साथ 16GB रैम और 512GB स्टोरेज वाला मॉडल 74,990 रुपये में मिलेगा। और Intel Core 7, 16GB रैम और 1TB स्टोरेज वाला टॉप मॉडल 78,990 रुपये का है। खास बात यह है कि लॉन्च ऑफर के तहत Core 7 के दोनों वेरिएंट आपको 73,999 रुपये की आकर्षक कीमत में मिलेंगे।

Moto Book 60 लैपटॉप के फीचर्स

डिस्प्ले की खूबियां

Moto Book 60 का डिस्प्ले इसकी सबसे बड़ी खूबी है। इसमें 14-इंच का 2.8K (1800x2880 पिक्सल) OLED पैनल है। इसका 120Hz रिफ्रेश रेट स्क्रॉलिंग और गेमिंग को बेहद स्मूद बनाता है। यह 500 निट्स तक की ब्राइटनेस देता है और Dolby Vision को सपोर्ट करता है, जिससे वीडियो देखने का अनुभव और भी शानदार हो जाता है। आंखों की सुरक्षा के लिए इसे TÜV रीनलैंड से लो ब्लू लाइट और फ्लिकर फ्री सर्टिफिकेशन भी मिली है, ताकि लंबे समय तक इस्तेमाल करने पर भी आंखों पर ज़्यादा जोर न पड़े।

डिजाइन और मजबूती

लैपटॉप का डिजाइन काफी पतला (16.9mm) और हल्का (1.39 किलोग्राम) है, जिससे इसे कहीं भी ले जाना बहुत आसान है। इसमें फिजिकल बटन के बिना वाला माइलार टचपैड दिया गया है, जो इस्तेमाल में बहुत स्मूद महसूस होता है। इसकी मजबूती MIL-STD-810H मिलिट्री ग्रेड सर्टिफिकेशन से तय होती है, यानी यह रोज़ाना के इस्तेमाल और थोड़ी बहुत मुश्किल परिस्थितियों का सामना करने के लिए भी तैयार है।

परफॉर्मेंस

परफॉर्मेंस के मामले में Moto Book 60 निराश नहीं करता। इसमें लेटेस्ट Intel Core 5 210H और Core 7 240H प्रोसेसर मिलते हैं। Intel का इंटीग्रेटेड ग्राफिक्स डेली टास्क और हल्के फुल्के काम के लिए काफी है। आप इसमें 32GB तक की तेज DDR5 रैम और 1TB तक की PCIe 4.0 SSD स्टोरेज लगवा सकते हैं, जिससे लैपटॉप काफी स्मूद और तेज़ काम करता है।

कैमरा, सिक्योरिटी और ऑडियो

सुरक्षा के लिए इसमें IR कैमरा के साथ Windows Hello का सपोर्ट है, जिससे आप सिर्फ अपना चेहरा दिखाकर लैपटॉप अनलॉक कर सकते हैं। वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 1080p वेबकैम है, जिसमें प्राइवेसी शटर लगा है ताकि जब आप वेबकैम इस्तेमाल न कर रहे हों तो उसे बंद रख सकें। ऑडियो के लिए इसमें डुअल 2W स्पीकर्स दिए गए हैं जो Dolby Atmos को सपोर्ट करते हैं, जिससे फिल्म देखते या गाने सुनते समय आवाज काफी साफ और दमदार आती है।

कनेक्टिविटी और सुरक्षा

कनेक्टिविटी के मामले में भी Moto Book 60 आगे है। इसमें लेटेस्ट Wi-Fi 7 और Bluetooth 5.4 का सपोर्ट है। लैपटॉप में आपको दो USB-C पोर्ट, दो USB-A पोर्ट, HDMI, DisplayPort 1.4, माइक्रोSD कार्ड स्लॉट और 3.5mm ऑडियो जैक जैसे कई जरूरी पोर्ट मिलते हैं। सुरक्षा के लिए इसमें TPM 2.0 फर्मवेयर चिप दी गई है, जो आपके डेटा को सुरक्षित रखने में मदद करती है।

AI फीचर्स और बैटरी

Motorola ने इसमें कुछ स्मार्ट AI फीचर्स भी शामिल किए हैं। स्मार्ट क्लिपबोर्ड, फाइल ट्रांसफर और स्मार्ट कनेक्ट जैसे फीचर्स से आप अपने फोन, टैबलेट या टीवी के साथ आसानी से डेटा शेयर कर सकते हैं, जिससे आपका काम आसान हो जाता है। लैपटॉप में 60Wh की बैटरी है जो दिन भर के सामान्य काम के लिए काफी है। इसे चार्ज करने के लिए 65W फास्ट चार्जिंग मिलती है, जिससे बैटरी जल्दी फुल हो जाती है।


Next Story