Begin typing your search above and press return to search.

Motorola Edge 50 Ultra भारत में हुआ लॉन्च: दमदार प्रोसेसर और तगड़ी बैटरी से लैस, कीमत 59,999 रुपये से शुरू

Motorola Edge 50 Ultra Launched India: मोटोरोला का धांसू स्मार्टफोन एज 50 अल्ट्रा भारत में लॉन्च हुआ है। इसकी कीमत 59,999 रुपये से शुरू होती है। यह स्मार्टफोन लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 प्रोसेसर, 12GB रैम, 1TB स्टोरेज और 50MP ट्रिपल कैमरा से लैस है। खास बात ये है कि कंपनी 3 साल का ओएस अपडेट और 4 साल का सिक्योरिटी पैच भी दे रही है।

Motorola Edge 50 Ultra
X

Motorola Edge 50 Ultra

By SANTOSH

Motorola Edge 50 Ultra: मोटोरोला ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन मोटोरोला एज 50 अल्ट्रा को भारत में 59,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च कर दिया है। इस कीमत में Edge 50 Ultra का सीधा मुकाबला पिक्सल 8, वनप्लस 12, iQOO 12 और यहां तक कि iPhone 15 से भी होगा।

Motorola Edge 50 Ultra की कीमत और ऑफर

मोटोरोला एज 50 अल्ट्रा की सिर्फ एक ही वेरिएंट है, जो 12GB रैम और 1TB स्टोरेज के साथ आता है और इसकी कीमत ₹59,999 रुपये है। हालांकि, लॉन्च ऑफर के तहत कंपनी 5,000 रुपये की छूट दे रही है। साथ ही अगर आप ICICI बैंक कार्ड का इस्तेमाल कर पेमेंट करते हैं तो आपको 5,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा।

Motorola Edge 50 Ultra की स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

मोटोरोला एज 50 अल्ट्रा में 6.7 इंच का FHD+ 10-bit OLED पैनल दिया गया है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट, 2500 निट्स पीक ब्राइटनेस और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन के साथ आता है।

Edge 50 Ultra क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 चिपसेट से लैस है और ग्राफिक्स के लिए इसमें एड्रेनो 735 GPU दिया गया है। यह भारत में दूसरा ऐसा फोन है जो इस प्रोसेसर के साथ आता है, इससे पहले पिछले महीने Poco F6 को स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 के साथ लॉन्च किया गया था।

फोन में 12GB तक LPDDR5X रैम और 512GB UFS 4.0 स्टोरेज मिलती है। यह एंड्रॉयड 14 पर आधारित Hello UI कस्टम स्किन पर चलता है और मोटोरोला इस डिवाइस के साथ 3 साल के ओएस अपडेट और 4 साल के सिक्योरिटी पैच का वादा कर रहा है।

कैमरे की बात करें तो Edge 50 Ultra ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसमें OIS के साथ 50MP का प्राइमरी सेंसर, 50MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 3x ऑप्टिकल जूम के साथ 64MP का टेलीफोटो लेंस शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 50MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है।

यह फोन 4,500mAh की बैटरी के साथ आता है जो 125W टर्बोपावर फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इसके अलावा 50W वायरलेस चार्जिंग और 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट दिया गया है।

सुरक्षा की बात करें तो इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट रीडर, फेस अनलॉक, बिजनेस-ग्रेड सिक्योरिटी के लिए थिंकशील्ड और अतिरिक्त सुरक्षा के लिए मोटो सिक्योर जैसे फीचर्स मिलते हैं। कनेक्टिविटी के लिए इसमें USB टाइप-C पोर्ट, ब्लूटूथ 5.4, वाई-फाई 7 और NFC शामिल हैं।

SANTOSH

कपिल मरकाम बिलासपुर चौकसे इंजिनियरिंग कॉलेज से ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। वर्तमान में NPG.NEWS से जुड़े हुए है। मूलतः मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story