Begin typing your search above and press return to search.

Moto G85 5G Launched In Europe: मोटोरोला ने यूरोप में लॉन्च किया किफायती 5G स्मार्टफोन Moto G85, जानें फीचर्स और कीमत

Moto G85 5G Launched In Europe: मोटोरोला ने यूरोप में Moto G85 लॉन्च किया है। इसमें 6.7 इंच का 120Hz pOLED डिस्प्ले, 50MP OIS कैमरा और स्नैपड्रैगन 6s जेन 3 प्रोसेसर है। यह वाटर रेसिस्टेंट है और एंड्रॉयड 14 पर चलता है। इसकी कीमत £299.99 (लगभग ₹31,733) है।

Moto G85 5G
X

Moto G85 5G

By Kapil markam

Moto G85 5G Smartphone: मोटोरोला ने हाल ही में चीन में Moto S50 Neo स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। अब कंपनी ने यूरोप में भी इसी डिवाइस को Moto G85 नाम से लॉन्च कर दिया है। तो आइए देखते है यूरोप में लॉन्च हुए इस Moto G85 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत के बारें में विस्तार से।

Moto G85 5G के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

Moto G85 यह स्मार्टफोन स्लिम डिजाइन और वाटर रेसिस्टेंट बॉडी के साथ आता है। इसमें 6.7 इंच का कर्व्ड pOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो FHD+ रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 1600 निट्स पीक ब्राइटनेस जैसी खूबियों से लैस है। इस डिस्प्ले में इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।

Moto G85 में डुअल कैमरा सिस्टम दिया गया है। इसमें 50MP का मेन कैमरा OIS सपोर्ट के साथ मौजूद है। साथ ही 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस भी दिया गया है जो मैक्रो और डेप्थ शॉट्स के लिए भी काम करता है। सेल्फी के लिए इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है।

परफॉर्मेंस की बात करें तो Moto G85 स्नैपड्रैगन 6s जेन 3 प्रोसेसर से लैस है। साथ ही इसमें 12GB तक रैम और 512GB तक की स्टोरेज मिलती है। 5000mAh की बैटरी फोन को पावर देती है, जो 30W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। खास बात यह है कि यह फोन एंड्रॉयड 14 पर चलता है और कंपनी अगले चार साल तक ओएस अपडेट देने का वादा करती है।

Moto G85 5G की कीमत और उपलब्धता

Moto G85 की कीमत ब्रिटेन में £299.99 (लगभग 31,733 रुपये) है। इसे आप मोटोरोला की ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं। अभी ऑर्डर करने पर आपको फ्री में 68W का टर्बो-पावर चार्जर भी मिलेगा।

Kapil markam

कपिल मरकाम बिलासपुर चौकसे इंजिनियरिंग कॉलेज से ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। वर्तमान में NPG.NEWS से जुड़े हुए है। मूलतः मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story