Microsoft ने लॉन्च किए AI सुपरहीरो लैपटॉप: Surface Pro और Surface Laptop में जानें क्या है खासियतें और कीमत
Microsoft Surface Pro And Surface Laptop Launched: माइक्रोसॉफ्ट ने सरफेस प्रो और सरफेस लैपटॉप लॉन्च किए हैं, जो AI टेक्नोलॉजी, तेज प्रोसेसिंग और लंबी बैटरी लाइफ के साथ आते हैं। इनकी कीमत $1,499 (लगभग ₹1,30,000) से शुरू होती है।

Microsoft Surface Pro And Surface Laptop Launched: माइक्रोसॉफ्ट ने बिजनेस यूजर्स और प्रोफेशनल्स के लिए अपने Copilot+ PC लाइनअप में दो नए डिवाइस ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किए हैं - सरफेस प्रो और सरफेस लैपटॉप। ये दोनों डिवाइस एआई (AI) टेक्नोलॉजी, तेज प्रोसेसिंग और लंबी बैटरी लाइफ के साथ आते हैं। अब चलिए, आसान भाषा में जानते हैं इनकी खासियतें और कीमत के बारे में विस्तार से।
Surface Pro की खासियतें: OLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट और 14 घंटे की बैटरी लाइफ
सरफेस प्रो एक 13-इंच के पिक्सेल-सेंस फ्लो डिस्प्ले के साथ आता है, जिसमें यूजर्स को OLED और LED विकल्प मिलेंगे। डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और 900 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। इसमें डॉल्बी विज़न IQ और कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन भी दिया गया है।
इस डिवाइस में इंटेल कोर अल्ट्रा 7 268V प्रोसेसर, 32GB LPDDR5x RAM और 1TB Gen 4 SSD स्टोरेज है। इसमें 10MP का अल्ट्रा HD रियर कैमरा और Windows Hello फेशियल ऑथेंटिकेशन भी दिया गया है। माइक्रोसॉफ्ट के मुताबिक, सरफेस प्रो एक बार चार्ज करने पर 14 घंटे तक वीडियो प्लेबैक कर सकता है।
Surface Laptop की खासियतें: 20 घंटे की बैटरी लाइफ और दो साइज में विकल्प
सरफेस लैपटॉप दो साइज में आता है – 13.8-इंच और 15-इंच। इसमें भी सरफेस प्रो की तरह इंटेल कोर अल्ट्रा 7 प्रोसेसर, 32GB RAM और 1TB SSD स्टोरेज है। लेकिन इसकी बैटरी लाइफ सरफेस प्रो से बेहतर है। माइक्रोसॉफ्ट का दावा है कि यह लैपटॉप एक बार चार्ज करने पर 20 घंटे तक चल सकता है।
Surface Pro और Surface Laptop में AI टेक्नोलॉजी का जादू
दोनों डिवाइस Copilot+ PC क्षमताओं से लैस हैं, जो AI टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हुए यूजर्स के काम को आसान और तेज बनाते हैं। ये फीचर्स बिजनेस यूजर्स और प्रोफेशनल्स के लिए खासतौर पर डिजाइन किए गए हैं।
Surface Pro और Surface Laptop की कीमत क्या है?
सरफेस प्रो और सरफेस लैपटॉप दोनों की शुरुआती कीमत $1,499 (लगभग 1,30,000 रुपये) रखी गई है। ये डिवाइस 18 फरवरी 2025 से बाजार में उपलब्ध होंगे। हालांकि, अभी तक भारत में इनके लॉन्च की कोई जानकारी नहीं है, लेकिन इस साल 2025 के अंत तक इनके भारत में आने की संभावना है।