Begin typing your search above and press return to search.

मात्र इतने रुपये में आएगी मारुति सुजुकी ब्रेजा सीएनजी, देगी तगड़ा माइलेज; जानिए कब होगी लॉन्च

मात्र इतने रुपये में आएगी मारुति सुजुकी ब्रेजा सीएनजी, देगी तगड़ा माइलेज; जानिए कब होगी लॉन्च
X
By NPG News

नई दिल्ली । टाटा पंच और नेक्सन, हुंडई क्रेटा और मारुति सुजुकी ब्रेजा के आने के बाद कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की डिमांड मार्केट में काफी ज्यादा बढ़ गई है। एसयूवी (SUV) सेगमेंट में खुद को टॉप पोजिशन पर पहुंचाने के लिए मारुति सुजुकी इस समय ताबड़तोड़ काम कर रही है। मारुति सुजुकी ब्रेजा की लॉन्चिंग के बाद इस एसयूवी को ग्राहकों से काफी ज्यादा प्यार मिला था। अब कंपनी इसका अपडेटेड सीएनजी वैरिएंट लाने की प्लानिंग कर रही है। हालांकि, ऑटोमेकर ने अभी तक आधिकारिक तौर पर ब्रेजा सीएनजी की जानकारी नहीं दी है। इंटरनेट पर इसकी कुछ जानकारी लीक हुई है।

मारुति सुजुकी ब्रेजा एसयूवी को 2016 में पेश किए जाने के बाद इसे पहली बार डबल फ्यूल ऑप्शन मिलने जा रहा है। इस एसयूवी को शुरू में केवल डीजल मॉडल के रूप में बेचा गया था और फिर 2020 में पेट्रोल इंजन में बदल दिया गया था। अब मारुति सुजुकी इसके सीएनजी मॉडल के लिए कमर कस रही है। ब्रेजा बहुत जल्द एक सीएनजी वैरिएंट पेश कर सकती है। यह एसयूवी फैक्ट्री-फिटेड सीएनजी किट के साथ चलने वाली भारत की पहली एसयूवी बन सकती है।

मिलेगा एर्टिगा की तरह शानदार माइलेज

2020 में डीजल मार्केट से बाहर निकलने के बाद से मारुति सुजुकी भारतीय बाजार में सीएनजी मॉडल को आगे बढ़ा रही है। ब्रेजा को पहले से ही सीएनजी विकल्प मिलने की उम्मीद थी। मारुति का प्लान भारत में अपनी सीएनजी रेंज को बढ़ावा देना है। इस एसयूवी के टेक्नोलॉजी अपडेट के बारे में अभी बहुत ज्यादा जानकारी है, लेकिन यह पुरानी ब्रेजा के मुकाबले ज्यादा अपडेट हो सकता है। ब्रेजा सीएनजी 1.50 लीटर के 15C डुअलजेट इंजन के साथ आ सकती है, जो एर्टिगा सीएनजी में मिलता है। अगर यह एसयूवी इस इंजन विकल्प के साथ आएगी, तो यह ब्रेजा पेट्रोल की तुलना में कम पावर जनरेट करेगी। इसका माइलेज भी एर्टिगा की तरह शानदार होगा।

ब्रेजा सीएनजी की कीमत क्या होगी?

ब्रेजा पेट्रोल मैनुअल वर्तमान में 7.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है और 12.30 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाता है। वहीं, CNG-संचालित वैरिएंट की बात करें तो इसकी कीमत लगभग 75,000 अधिक हो सकती है। Brezza CNG MT की अनुमानित कीमत 8.74 लाख से 13.05 लाख रुपये हो सकती है।

Next Story