मार्केट में आ गया Baaz इलेक्ट्रिक स्कूटर, इसको चलाने के लिए नहीं लगेगा ड्राइविंग लाइसेंस, OLA और Bajaj को दे रहा टक्कर...कीमत भी बहुत कम

NPG डेस्क। भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक बाइक की बढ़ती लोकप्रियता और डिमांड के इस दौर में देश में एक नए इलेक्ट्रिक स्कूटर ने एंट्री ली है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर EV स्टार्टअप कंपनी Baaz ने 35,000 रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च पहले ही कर दिया है। लेटेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर बैटरी-स्वैपिंग टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है, जिसे डिलीवरी एजेंट्स और छोटा-मोटा बिजनेस करने वाले यूजर्स के लिए बाजार में उतारा गया है। इसे IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों ने विकसित किया है, जो इसकी पेरेंट कंपनी ElecTroq टेक्नोलॉजी के भी फाउंडर हैं। कम कीमत के दम पर ये स्कूटर दूसरी कंपनियों को कड़ी टक्कर दे रही है।
ये इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कई खासियतों से लैस है. इसकी पहली खास बात ये है कि इसको खरीदने पर किसी तरह के रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं है. बाज के इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर को दूसरी जो बात खास बनाती है वो ये है कि इसको चलाने के लिए आपको ड्राइविंग लाइसेंस की भी जरूरत नहीं होगी. हालांकि कंपनी ने अभी रेंज के बारे में जानकारी नहीं दी है लेकिन ये इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर अधिकतम 50 किलोमीटर की रेंज देंगे.
बाज़ बाइक्स ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत सिर्फ 35,000 रुपये रखी है। यह ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की कीमत की आधी से भी कम है। ऐसे में ज़बरदस्त किफायती होने की वजह से यह नया इलेक्ट्रिक स्कूटर ग्राहकों को आसानी से आकर्षित कर सकता है।
इस ई-स्कूटर में बैटरी स्वैपिंग की सुविधा दी गई है। इसके स्वैपिंग प्लैटफॉर्म में 9 बैटरी फिक्स की जा सकती है। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी सिर्फ 90 सेकेंड में बदली जा सकती है। Baaz इलेक्ट्रिक स्कूटर की बेहद ही किफायती कीमत के अलावा इसमेँ और भी खासियत हैं। बाज़ बाइक्स के अनुसार बैट्री स्वैपिंग सुविधा से नॉन-स्टॉप सफर संभव हो सकेगा।इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैट्री के लिए स्वैपिंग स्टेशन्स अलग-अलग मौसम के हिसाब से बनाए गए हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को बारिश और धूल से बचने के लिए ऑल वेदर IP65 रेटिंग दी गई है। ऐसे में साफ है कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर वाटरप्रूफ, स्प्लैशप्रूफ और डस्टप्रूफ है।इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा है। इतना ही नहीं, आग लगने, पानी भरने या किसी अन्य दुर्घटना की स्थिति में Baaz इलेक्ट्रिक स्कूटर राइडर को सेफ्टी अलर्ट भी भेजता है।
इस स्कूटर की जो 35,000 रुपये कीमत बताई गई है वो बिना बैटरी के है। स्कूटर की कीमत को कम करने के लिए बैटरी अलग से खरीदने का विकल्प रखा गया है। दरअसल यदि आपके पास अभी बजट नहीं है तो आप कुछ दिन या महीनों तक बैटरी किराए पर लेकर स्कूटर को इस्तेमाल कर सकते हैं।
खरीदार अगर चाहें तो कंपनी उन्हें किराए पर भी इलेक्ट्रिक बाइक उपलब्ध कराएगी। इसके लिए यूजर्स बाज डीलरशिप से पे-एज-यू-मूव मॉडल का फायदा उठा सकते हैं। इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसे चलाने के लिए आपको आरटीओ में रजिस्ट्रेशन कराने की जरूरत नहीं होगी। वहीं यूजर्स को ड्राइविंग लाइसेंस की भी आवश्यकता नहीं होगी। बाज इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा है।