Begin typing your search above and press return to search.

Mahindra Scorpio N Pickup Truck: Mahindra का धमाका! Scorpio N Pickup Truck पहली बार सड़क पर टेस्टिंग में दिखी, लुक देख रह जाएंगे हैरान!

Mahindra Scorpio N Pickup Truck: भारतीय बाजार में Mahindra एक के बाद एक दमदार वाहनों को उतारने की तैयारी में है। इसी कड़ी में कंपनी की बहुप्रतीक्षित Mahindra Scorpio N आधारित पिकअप ट्रक को हाल ही में देश की सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया।

Mahindra Scorpio N Pickup Truck: Mahindra का धमाका! Scorpio N Pickup Truck पहली बार सड़क पर टेस्टिंग में दिखी, लुक देख रह जाएंगे हैरान!
X
By Ragib Asim

Mahindra Scorpio N Pickup Truck: भारतीय बाजार में Mahindra एक के बाद एक दमदार वाहनों को उतारने की तैयारी में है। इसी कड़ी में कंपनी की बहुप्रतीक्षित Mahindra Scorpio N आधारित पिकअप ट्रक को हाल ही में देश की सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया। यह मॉडल डबल-कैब फॉर्म में दिखाई दिया, जिससे इसके प्रोडक्शन वर्जन की ओर बढ़ते कदमों की पुष्टि होती है।

डिजाइन और लुक में दमदार अपडेट

स्पॉट की गई टेस्टिंग यूनिट में फ्रंट ग्रिल को पूरी तरह नया डिज़ाइन दिया गया है, साथ ही इसमें शार्क-फिन एंटेना और साधारण स्टील व्हील्स नजर आए हैं। इसके अलावा छत तक फैला हुआ रोल बार भी देखा गया, जो रोलओवर सुरक्षा के लिहाज से महत्वपूर्ण माना जा सकता है। इसके पिछले हिस्से में हैलोजन टेललाइट्स देखी गई हैं, जो पुराने Scorpio Getaway मॉडल की याद दिलाती हैं। हालांकि, कॉन्सेप्ट में जहां एलईडी लाइट्स दिखाई गई थीं, वहां इस वर्जन में हलोजन यूनिट्स का प्रयोग किया गया है। कुल मिलाकर इसका एक्सटीरियर डिजाइन ज्यादा यूटिलिटी-फोकस्ड और मजबूत नजर आता है।

पहली बार दिखा डबल-कैब अवतार

अब तक के स्पाई शॉट्स से यह साफ हो गया है कि Mahindra इस पिकअप को सिंगल-कैब और डबल-कैब दोनों वर्जन में लॉन्च करेगी। डबल-कैब वर्जन को लाइफस्टाइल यूजर्स और व्यक्तिगत उपयोगकर्ताओं के लिए डिज़ाइन किया गया है, वहीं सिंगल-कैब मॉडल कमर्शियल उपयोगकर्ताओं को ध्यान में रखकर तैयार किया जाएगा।

कई एडवांस फीचर्स की उम्मीद

कॉन्सेप्ट वर्जन में जो हाईटेक फीचर्स दिखाए गए थे, उनमें Level 2 ADAS, ट्रेलर स्वे कंट्रोल, 5G कनेक्टिविटी, ड्राइवर फटीग डिटेक्शन, मल्टीपल एयरबैग्स और Mahindra का खुद का 4Xplore 4WD सिस्टम शामिल थे। संभावना है कि इनमें से कुछ फीचर्स प्रोडक्शन मॉडल के टॉप वेरिएंट में उपलब्ध कराए जाएंगे, जिससे यह पिकअप ट्रक सेगमेंट में एक नया बेंचमार्क स्थापित कर सकता है।

इंजन और परफॉर्मेंस डिटेल्स

Mahindra Scorpio N Pickup Truck में वही पावरट्रेन इस्तेमाल किए जाने की संभावना है जो वर्तमान Scorpio N और Thar जैसी SUVs में मिलते हैं। इसमें 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और 2.2-लीटर डीजल इंजन विकल्प हो सकते हैं। ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक वैकल्पिक रूप में दिए जा सकते हैं।

भारत में लॉन्च टाइमलाइन और प्राइसिंग

हालांकि कंपनी की ओर से Scorpio N आधारित Pickup Truck के लॉन्च की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इसे 2025 के अंत तक या 2026 की शुरुआत में भारतीय बाजार में उतारा जा सकता है। इसकी कीमत को लेकर अभी कोई पुख्ता जानकारी नहीं है, लेकिन यह पिकअप सेगमेंट में Isuzu V-Cross और Toyota Hilux जैसे मॉडलों को टक्कर दे सकता है।

Ragib Asim

Ragib Asim-रागिब असीम एक अनुभवी पत्रकार हैं, जो वर्तमान में एनपीजी न्यूज (डिजिटल) में न्यूज़ एडिटर के पद पर कार्यरत हैं। बिहार के बेतिया में जन्मे और पले-बढ़े रागिब ने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की, जिसके बाद उन्होंने डिजिटल मीडिया की ओर सफलतापूर्वक रुख किया। पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 10 वर्षों से भी अधिक का अनुभव प्राप्त है, विशेष रूप से न्यू मीडिया में उनकी गहरी पकड़ है। अपने करियर के दौरान उन्होंने हिंदुस्तान समाचार, न्यूज़ ट्रैक, जनज्वर और स्पेशल कवरेज न्यूज़ हिंदी जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में कार्य किया है। विज्ञान, भू-राजनीति, अर्थव्यवस्था और समसामयिक विषयों में उनकी विशेष रुचि है। रागिब असीम सटीक, तथ्यपरक और पठनीय कंटेंट के माध्यम से अपने पाठकों को गुणवत्तापूर्ण पत्रकारिता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Read MoreRead Less

Next Story