Begin typing your search above and press return to search.

लूट लो ऑफर! Samsung के नए Galaxy S25 FE की सेल हुई लाइव, मिल रहा है स्टोरेज अपग्रेड का बड़ा तोहफा

Samsung Galaxy S25 FE Sale Starts in India: Samsung Galaxy S25 FE की भारत में बिक्री शुरू हो गई है। यह फोन शानदार 6.7 इंच AMOLED डिस्प्ले, Exynos 2400 प्रोसेसर, 4900mAh बैटरी और ट्रिपल AI कैमरा के साथ आता है। स्टोरेज अपग्रेड और बैंक ऑफर्स के साथ यह फ्लैगशिप फोन खरीदने का शानदार मौका है।

Samsung Galaxy S25 FE Sale Starts in India News Hindi
X
By swapnilkavinkar

Samsung Galaxy S25 FE Sale Starts in India News Hindi: Samsung के जिस धमाकेदार फोन Galaxy S25 FE का सबको बेसब्री से इंतज़ार था, उसकी बिक्री भारत में शुरू हो गई है। कंपनी ने अपनी पॉपुलर S-सीरीज़ के इस 'फैन एडिशन' फोन को जबरदस्त ऑफर्स के साथ बाजार में उतारा है। अगर आप एक नया फ्लैगशिप लेवल का फोन खरीदने का सोच रहे हैं, तो यह मौका हाथ से न जाने दें। आइए जानते हैं इस फोन की कीमत, ऑफर्स और सभी धांसू फीचर्स के बारे में।

कीमत, उपलब्धता और बंपर ऑफर्स

आप Samsung Galaxy S25 FE को तीन स्टोरेज वेरिएंट में खरीद सकते हैं। इसके 8GB + 128GB बेस मॉडल की कीमत ₹59,999 है, जबकि 8GB + 256GB मॉडल ₹65,999 में और 8GB + 512GB टॉप मॉडल ₹77,999 में उपलब्ध है। यह फोन नेवी, जेट-ब्लैक और व्हाइट जैसे शानदार कलर्स में आता है। ग्राहक इसे Samsung.com, सैमसंग एक्सक्लूसिव स्टोर्स और देश के सभी प्रमुख ऑनलाइन और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से खरीद सकते हैं।

लॉन्च ऑफर्स की बात करें तो, सबसे बड़ा फायदा स्टोरेज अपग्रेड का है, जहां ग्राहक 256GB मॉडल की कीमत चुकाकर 512GB वाला वेरिएंट घर ले जा सकते हैं, जिससे उन्हें सीधे ₹12,000 की बचत होगी। इसके अलावा, चुनिंदा बैंक कार्ड्स का इस्तेमाल करने पर ₹5,000 का इंस्टेंट कैशबैक भी मिल रहा है और ग्राहक 24 महीने तक की नो-कॉस्ट EMI का लाभ भी उठा सकते हैं। यही नहीं, अगर आप साथ में Galaxy Buds3 FE खरीदते हैं तो उस पर ₹4,000 की अतिरिक्त छूट मिलेगी, और मात्र ₹4,199 में 2 साल की स्क्रीन प्रोटेक्शन भी ली जा सकती है।

फ्लैगशिप लेवल डिस्प्ले और डिजाइन

Galaxy S25 FE में 6.7 इंच की शानदार AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और FHD+ रेजोल्यूशन के साथ आती है। इसकी 1,900 निट्स की पीक ब्राइटनेस तेज धूप में भी क्रिस्टल-क्लियर व्यू देती है। स्क्रीन की मजबूती के लिए इस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस+ लगाया गया है। फोन का डिजाइन बेहद स्लिम (7.4mm) है और इसका वजन सिर्फ 190 ग्राम है। अपग्रेडेड आर्मर एल्युमीनियम फ्रेम और IP68 रेटिंग इसे प्रीमियम और ड्यूरेबल बनाते हैं।

दमदार परफॉर्मेंस और लंबी चलने वाली बैटरी

यह फोन परफॉर्मेंस के मामले में एक पावरहाउस है। इसमें Samsung का लेटेस्ट Exynos 2400 प्रोसेसर लगा है, जो 8GB रैम के साथ मिलकर स्मूथ और लैग-फ्री एक्सपीरियंस देता है। फोन में 4,900mAh की बड़ी बैटरी है, जो 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके अलावा, 15W वायरलेस चार्जिंग और रिवर्स वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर्स भी इसमें मौजूद हैं।

AI कैमरा और 7 साल का सॉफ्टवेयर अपडेट

फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP का मेन सेंसर, 12MP का अल्ट्रावाइड लेंस और 3x जूम वाला 8MP का टेलीफोटो लेंस शामिल है। सेल्फी के लिए इसमें 12MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह फोन Android 16 पर आधारित One UI 8 पर चलता है और इसमें Gemini Live और Circle to Search जैसे कई Galaxy AI फीचर्स भी हैं। सबसे बड़ी बात, Samsung इस फोन पर 7 साल तक OS और सिक्योरिटी अपडेट देने का वादा कर रहा है।

Next Story