Begin typing your search above and press return to search.

LG का धमाका! CES 2026 में लॉन्च होगा फ्रेम जैसा दिखने वाला Gallery TV, घर की दीवार अब बनेगी डिजिटल म्यूजियम

LG Gallery TV News: LG CES 2026 में अपना नया Gallery TV लॉन्च करने जा रही है, जो दिखने में आर्ट फ्रेम जैसा है। इसमें Mini LED डिस्प्ले, AI प्रोसेसर, गैलरी मोड और कस्टम बेजल्स मिलते हैं।

LG Gallery TV News
X

Image Source: lg.com/global/newsroom

By swapnilkavinkar

LG Gallery TV: टेक दिग्गज LG ने दुनिया के सबसे बड़े टेक इवेंट CES 2026 के लिए अपनी कमर कस ली है। कंपनी यहां अपना नया 'Gallery TV' पेश करने जा रही है जो टेक्नोलॉजी और आर्ट का एक बेजोड़ मेल है। यह टीवी उन लोगों के लिए डिजाइन किया गया है जो अपने घर के इंटीरियर और लुक पर खास ध्यान देते हैं। LG का यह नया मॉडल सिर्फ एक टेलीविजन नहीं बल्कि दीवार पर लगी किसी खूबसूरत पेंटिंग जैसा अहसास देता है। इसमें कई ऐसे स्मार्ट फीचर्स दिए गए हैं जो इसे रेगुलर टीवी से एकदम अलग और प्रीमियम बनाते हैं।

प्रीमियम डिजाइन और कस्टमाइजेशन

LG का यह नया Gallery TV मुख्य रूप से उन यूजर्स को टारगेट करता है जो घर की खूबसूरती और लेटेस्ट टेक के बीच बैलेंस चाहते हैं। कंपनी इसे लाइफस्टाइल टीवी लाइनअप के तहत पेश कर रही है। जानकारी के मुताबिक, यह टीवी 55-इंच और 65-इंच के दो बड़े स्क्रीन साइज में उपलब्ध होगा। इसका फ्रेम-स्टाइल डिजाइन इतना स्लिम है कि इसे दीवार पर लगाने के बाद यह बिल्कुल एक आर्ट फ्रेम की तरह नजर आता है। इसकी सबसे बड़ी खासियत इसके कस्टमाइजेबल मैग्नेटिक बेजल्स हैं, जिन्हें आप अपने घर के फर्नीचर या कलर थीम के हिसाब से आसानी से बदल सकते हैं।

दमदार स्पेक्स और AI फीचर्स

बेहतरीन विजुअल एक्सपीरियंस के लिए LG ने इसमें Mini LED पैनल का इस्तेमाल किया है। यह पैनल 4K रेजोल्यूशन को सपोर्ट करता है, जिससे पिक्चर क्वालिटी काफी साफ और शार्प नजर आती है। टीवी की स्पीड और प्रोसेसिंग को स्मूथ बनाने के लिए इसमें LG का लेटेस्ट α7 AI प्रोसेसर दिया गया है। यह प्रोसेसर न सिर्फ वीडियो क्वालिटी को बेहतर बनाता है बल्कि कंटेंट के हिसाब से कलर्स को भी ऑटोमेटिकली सेट करता है। इसके अलावा, साउंड के लिए इसमें AI Sound Pro तकनीक दी गई है जो वर्चुअल 9.1.2 चैनल आउटपुट जनरेट करती है, जिससे आपको सिनेमा जैसा अहसास मिलता है।

खास गैलरी मोड और एंटी-रिफ्लेक्शन डिस्प्ले

LG ने इस टीवी को एक डिजिटल कैनवास की तरह पेश किया है। कंपनी ने इसके 'Gallery Mode' को खास तौर पर आर्ट एक्सपर्ट्स के साथ मिलकर डेवलप किया है ताकि ओरिजिनल आर्ट का फील मिल सके। यह मोड असली पेंटिंग्स के टेक्सचर को स्क्रीन पर इस तरह दिखाता है जैसे कि वह कोई असली आर्टवर्क हो। स्क्रीन पर एक स्पेशल एंटी-रिफ्लेक्शन लेयर भी दी गई है, जो कमरे की रोशनी के हिसाब से ब्राइटनेस को अपने आप एडजस्ट कर लेती है। इसका फायदा यह है कि तेज रोशनी में भी स्क्रीन पर रिफ्लेक्शन नहीं दिखता और आर्ट हमेशा असली लगती है।

पर्सनल फोटो और इंटरनल स्टोरेज

इस टीवी में इंटरनल स्टोरेज की सुविधा भी दी गई है, जिससे यूजर्स अपनी फैमिली फोटोज या फेवरेट डिजिटल आर्टवर्क्स को सीधे टीवी में सेव करके रख सकते हैं। यह टीवी दीवार पर बिल्कुल 'फ्लश माउंट' हो जाता है, जिसका मतलब है कि दीवार और टीवी के बीच जरा भी गैप नहीं दिखता और इसमें वायरिंग को भी काफी सफाई से मैनेज किया गया है। यह फीचर उन लोगों के लिए बेहतरीन है जो घर में क्लीन और मॉडर्न लुक पसंद करते हैं।

कीमत, उपलब्धता और लॉन्च इवेंट

फिलहाल LG ने इस Gallery TV की कीमत का खुलासा नहीं किया है, लेकिन इसके फीचर्स को देखते हुए माना जा रहा है कि यह एक प्रीमियम कैटेगरी का प्रोडक्ट होगा। LG इस मॉडल को लास वेगास में आयोजित होने वाले CES 2026 के बूथ नंबर #15004 पर दुनिया के सामने पेश करेगी। यहां कंपनी अपनी पूरी नई आर्ट टीवी रेंज की झलक दिखाएगी जो आने वाले समय में होम एंटरटेनमेंट का अंदाज बदलने वाली है। कंपनी की योजना है कि इवेंट के बाद इस साल 2026 के भीतर ही इसे ग्लोबल मार्केट्स में उपलब्ध करा दिया जाए।

Next Story