LG का बड़ा दांव या सिर्फ दिखावा? दुनिया का सबसे हल्का RTX लैपटॉप लॉन्च, लेकिन क्या ये वाकई टिक पाएगा?
2026 LG Gram Laptop Series Launched News: LG ने CES 2026 से पहले अपनी नई Gram लैपटॉप सीरीज को पेश करके सबको चौंका दिया है। Aerominum बॉडी से बना यह दुनिया का सबसे हल्का 17-इंच RTX लैपटॉप है। डुअल AI और RTX 5050 GPU जैसी खूबियों के साथ क्या यह भारी-भरकम गेमिंग लैपटॉप्स को मात दे पाएगा? जानिए इसके फीचर्स और क्या है इसमें खास।

Image Source: lg.com/global/newsroom | Edited By: NPG News
2026 LG Gram Laptop Series: LG ने CES 2026 से पहले अपनी नई 'LG Gram' लाइनअप उतारकर सनसनी तो मचा दी है, लेकिन सवाल इसकी मजबूती और कीमत पर खड़े हो रहे हैं। कंपनी ने दावा किया है कि इस बार 'Aerominum' (एरोमिनम) मटेरियल का इस्तेमाल किया गया है ताकि लैपटॉप को और भी हल्का बनाया जा सके। पोर्टेबिलिटी के मामले में LG का कोई मुकाबला नहीं है, पर क्या इतना पतला लैपटॉप हाई-एंड परफॉरमेंस का बोझ झेल पाएगा? इस नई सीरीज में कंपनी ने AI और कनेक्टिविटी पर काफी जोर दिया है, जो दिखने में तो शानदार लगते हैं, लेकिन असल दुनिया में इनकी उपयोगिता कितनी होगी, यह देखना बाकी है।
Aerominum: हल्का वजन या मजबूती से समझौता?
LG ने अपनी इस नई सीरीज के लिए खास तौर पर 'एरोमिनम' मटेरियल तैयार किया है। यह मटेरियल एल्युमीनियम से भी हल्का होने का दावा करता है, जिससे लैपटॉप का वजन काफी कम हो गया है। हालांकि यह मिलिट्री-ग्रेड मजबूती की बात करता है, लेकिन इतने पतले डिजाइन के साथ हीट मैनेजमेंट और स्क्रैच रेजिस्टेंस को लेकर यूजर्स के मन में हमेशा शंका रहती है। कंपनी का कहना है कि यह 'एटेलियर ब्रशिंग' फिनिश के साथ आता है, जो इसे एक प्रीमियम लुक तो देता है, पर क्या यह रोज़ाना के रफ इस्तेमाल में टिक पाएगा?
डुअल AI: काम आसान होगा या सिर्फ मार्केटिंग?
इस बार LG ने 'डुअल AI' का कार्ड खेला है। इसमें ऑन-डिवाइस AI के साथ क्लाउड-आधारित AI का मिश्रण दिया गया है। लेटेस्ट EXAONE 3.5 मॉडल पर आधारित यह तकनीक बिना इंटरनेट के भी AI फीचर्स चलाने का दावा करती है। Microsoft Copilot+ PC के साथ मिलकर यह लैपटॉप आपकी फाइल्स और डेटा को मैनेज तो करेगा, लेकिन क्या एक आम यूजर के लिए ये फीचर्स इतने जरूरी हैं कि वह मोटी रकम खर्च करे? हालांकि, प्राइवेसी के लिहाज से ऑन-डिवाइस AI एक अच्छा कदम माना जा सकता है।
LG Gram Pro 17: दुनिया का सबसे हल्का 17-इंच RTX लैपटॉप
लाइनअप का सबसे बड़ा हाईलाइट 17Z90UR मॉडल है। LG का दावा है कि यह दुनिया का सबसे हल्का लैपटॉप है जिसमें NVIDIA GeForce RTX 5050 GPU (8GB GDDR7 मेमोरी) लगा है। 17-इंच की बड़ी WQXGA स्क्रीन के साथ इतना हल्का वजन वाकई हैरान करने वाला है। यह उन लोगों के लिए है जो गेमिंग और वीडियो एडिटिंग करना चाहते हैं, लेकिन भारी लैपटॉप नहीं उठा सकते। पर गौर करने वाली बात यह है कि पावरफुल ग्राफिक्स कार्ड को इतने पतले चेसिस में ठंडा रखना एक बड़ी चुनौती हो सकती है।
LG Gram Pro 16 और स्मार्ट कनेक्टिविटी
वहीं 16Z90U मॉडल उन लोगों के लिए है जिन्हें OLED डिस्प्ले और बेहतर कलर्स चाहिए। इसमें लेटेस्ट इंटेल कोर अल्ट्रा प्रोसेसर दिए गए हैं। खास बात यह है कि LG ने 'ग्राम लिंक' के जरिए Android, iOS और यहां तक कि स्मार्ट टीवी के बीच फाइल ट्रांसफर को आसान बना दिया है। इसके अलावा, सुरक्षा के लिए LG ThinQ ऐप से लैपटॉप को रिमोटली लॉक करने की सुविधा दी गई है। ये फीचर्स उन प्रोफेशनल्स को लुभा सकते हैं जो एक साथ कई डिवाइस इस्तेमाल करते हैं, लेकिन क्या ये कनेक्टिविटी फीचर्स बाजार में मौजूद अन्य ब्रांड्स को टक्कर दे पाएंगे?
लॉन्च डेट और उपलब्धता
LG अपनी इस 2026 Gram लैपटॉप सीरीज की आधिकारिक बिक्री 6 जनवरी 2026 से सबसे पहले अपने होम मार्केट साउथ कोरिया में शुरू करेगा। इसके तुरंत बाद इसे अमेरिका और अन्य प्रमुख ग्लोबल मार्केट्स (भारत समेत) में फेज-वाइज लॉन्च किया जाएगा। कीमतों का खुलासा CES इवेंट के आखिरी दिनों में होने की उम्मीद है, लेकिन फीचर्स को देखते हुए यह एक प्रीमियम प्राइस रेंज में ही रहने वाला है।
