Begin typing your search above and press return to search.

Lenovo Tab K11 Launched in India: लेनोवो ने भारत में लॉन्च किया 7040mAh बैटरी और दमदार Helio G88 प्रोसेसर वाला Lenovo Tab K11

Lenovo Tab K11 Launched in India: लेनोवो ने धमाकेदार टैबलेट Lenovo Tab K11 लॉन्च किया है। यह 7040mAh बैटरी और दमदार Helio G88 प्रोसेसर के साथ आता है। यह 10.95 इंच 2K डिस्प्ले और 13MP कैमरा से लैस है।

Lenovo Tab K11 Launched in India: लेनोवो ने भारत में लॉन्च किया 7040mAh बैटरी और दमदार Helio G88 प्रोसेसर वाला Lenovo Tab K11
X
By sangeeta

Lenovo Tab K11 Launched in India: New Delhi: लेनोवो ने धमाकेदार टैबलेट Lenovo Tab K11 लॉन्च किया है। यह 7040mAh बैटरी और दमदार Helio G88 प्रोसेसर के साथ आता है। यह 10.95 इंच 2K डिस्प्ले और 13MP कैमरा से लैस है। इसकी कीमत 17,990 रुपये से शुरू होती है।

Lenovo Tab K11 Launched in India: मार्केट में धमाल मचाने के लिए लेनोवो ने भारत में अपना नया टैबलेट Lenovo Tab K11 लॉन्च कर दिया है। यह टैबलेट दमदार 7040mAh बैटरी और MediaTek Helio G88 प्रोसेसर से लैस है। कंपनी का दावा है कि यह टैबलेट एक बार चार्ज करने पर 10 घंटे तक की वीडियो प्लेबैक दे सकता है।

Lenovo Tab K11 की कीमत और कलर ऑप्शन

Lenovo Tab K11 यह टैबलेट दो रंगों में यानी लूना ग्रे और सीफोम ग्रीन में उपलब्ध है। इसके दो स्टोरेज वेरिएंट हैं - 4GB रैम + 128GB स्टोरेज और 8GB रैम + 128GB स्टोरेज। कीमत की बात करें तो 4GB रैम वाले मॉडल की शुरुआती कीमत 17,990 रुपये है, वहीं 8GB रैम वाले मॉडल की कीमत 19,990 रुपये है। फिलहाल यह टैबलेट कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट Lenovo.com पर उपलब्ध है।

Lenovo Tab K11 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

Lenovo Tab K11 यह टैबलेट लेटेस्ट Android 13 पर चलता है और कंपनी एंड्रॉयड 14 और 15 के अपडेट का वादा भी कर रही है। साथ ही जनवरी 2028 तक सिक्योरिटी पैच मिलते रहेंगे। इसमें 10.95 इंच का 2K (1200 x 1920 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है, जिसकी रिफ्रेश रेट 90Hz है। आंखों की सुरक्षा के लिए इसमें TUV Rheinland लो ब्लू लाइट सर्टिफिकेशन भी मौजूद है। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें MediaTek Helio G88 चिपसेट लगा है।

फोटोग्राफी के लिए इसमें पीछे की तरफ 13 मेगापिक्सल का कैमरा और सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। स्टोरेज के लिए इसमें 128GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है।

कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, 3.5mm जैक और USB Type-C पोर्ट शामिल हैं। खास बात यह है कि इसमें चार स्पीकर हैं, जो डॉल्बी एटमॉस टेक्नोलॉजी से लैस हैं। यह टैबलेट धूल और पानी के छींटों से बचाव के लिए IP52 रेटिंग के साथ आता है।

Lenovo Tab K11 में 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 7040mAh की दमदार बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि यह बैटरी एक बार चार्ज करने पर 10 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक दे सकती है। यह टैबलेट मात्र 7.15mm पतला है और इसका वजन 465 ग्राम है। लेनोवो टैब पेन प्लस को इस टैबलेट के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है। खास फीचर के तौर पर इसमें लेनोवो फ्रीस्टाइल दिया गया है, जिसकी मदद से इस टैबलेट को आसानी से दूसरे लेनोवो पीसी या लैपटॉप से कनेक्ट किया जा सकता है।

Next Story