Begin typing your search above and press return to search.

लॉन्च से पहले ही Poco Pad M1 के फीचर्स और कीमत हुई लीक, जानें पूरी डिटेल

Poco Pad M1 Specs And Price Leak: Poco Pad M1 लॉन्च से पहले ही चर्चा में है। लीक हुई जानकारी के अनुसार, यह टैबलेट दमदार डिजाइन, 12.1 इंच 2.5K डिस्प्ले, Snapdragon 7s Gen 4 चिपसेट और 12,000mAh बैटरी के साथ आ सकता है। जल्द ही इसके लॉन्च का आधिकारिक ऐलान होने की उम्मीद है।

Poco Pad M1 Specs And Price Leak News Hindi
X

Photo Source: ytechb.com

By swapnilkavinkar

Poco Pad M1 Specs And Price Leak News Hindi: Poco अपने पावरफुल फोन्स के लिए काफी पॉपुलर है। अपने पहले सफल टैबलेट के बाद, अब कंपनी का नया Poco Pad M1 आने वाला है। लॉन्च होने से पहले ही इस टैबलेट की हर तरफ चर्चा हो रही है। हालांकि कंपनी ने आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा है, लेकिन लॉन्च से पहले ही एक बड़ी लीक ने इस आने वाले टैबलेट के डिजाइन, फीचर्स और कीमत से पर्दा उठा दिया है। लीक हुई जानकारी के अनुसार, यह टैबलेट परफॉर्मेंस और बैटरी के मामले में कई रिकॉर्ड तोड़ सकता है।

Poco Pad M1 का शानदार डिजाइन और डिस्प्ले

लीक हुई रिपोर्ट्स के मुताबिक, Poco Pad M1 का डिजाइन काफी हद तक इसके पिछले मॉडल Poco Pad 5G जैसा ही होगा। इसमें मैट फिनिश बैक पैनल के साथ एक फ्लैट फ्रेम डिजाइन देखने को मिलेगा। हालांकि, कंपनी ने एक छोटा लेकिन आकर्षक बदलाव किया है। पिछले मॉडल के फ्लोटिंग लेंस डिजाइन की जगह, इस नए टैबलेट में रियर कैमरा और LED फ्लैश के लिए एक पिल-शेप का मॉड्यूल दिया गया है। लीक के अनुसार, यह टैबलेट डार्क ब्लू और ग्रे जैसे दो आकर्षक कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 12.1 इंच का 2.5K IPS LCD पैनल मिलेगा, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा, जिससे गेमिंग और स्क्रॉलिंग का अनुभव बेहद स्मूथ रहेगा।

दमदार परफॉर्मेंस और तगड़ी बैटरी

परफॉर्मेंस के मामले में Poco Pad M1 एक बड़ा अपग्रेड लेकर आ रहा है। यह टैबलेट Snapdragon 7s Gen 4 प्रोसेसर से लैस होगा। खास बात यह है कि यह इस पावरफुल चिपसेट के साथ आने वाला पहला एंड्रॉयड टैबलेट हो सकता है, जो इसे अपनी कैटेगरी में सबसे तेज बना देगा। इस टैबलेट का सबसे बड़ा आकर्षण इसकी बैटरी होगी। लीक के मुताबिक, इसमें 10,000mAh की जगह अब 12,000mAh की दमदार बड़ी बैटरी दी जाएगी, जो आसानी से दो दिनों तक का बैकअप दे सकती है। हालांकि, चार्जिंग स्पीड पहले की तरह ही 33W पर सीमित रखी गई है।

कैमरा और अन्य खास फीचर्स

कैमरा डिपार्टमेंट में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है। Poco Pad M1 में वीडियो कॉलिंग और सामान्य फोटोग्राफी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 8 मेगापिक्सल का ही रियर कैमरा दिया गया है। अन्य फीचर्स की बात करें तो यह टैबलेट लेटेस्ट Android 15 पर आधारित HyperOS 2 के साथ आएगा। बेहतरीन साउंड एक्सपीरियंस के लिए इसमें क्वाड स्पीकर्स (चार स्पीकर्स) दिए गए हैं। इसके अलावा, यह टैबलेट धूल और पानी के छींटों से बचाव के लिए IP53 रेटिंग, तेज इंटरनेट के लिए Wi-Fi 6 और बेहतर कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.4 को भी सपोर्ट करेगा।

Poco Pad M1 की कीमत और लॉन्च डेट

लीक के अनुसार, Poco Pad M1 के 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 349 यूरो यानि लगभग ₹36,100 हो सकती है। हालांकि, पोको का भारतीय बाजार में रिकॉर्ड देखें तो कंपनी हमेशा अपने प्रोडक्ट्स को आकर्षक कीमत पर लॉन्च करती है। इसे देखते हुए यह अनुमान है कि भारतीय बाजार के लिए भी इसकी कीमत काफी किफायती रखी जाएगी। कंपनी की ओर से अभी लॉन्च की तारीख का ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन इस बड़ी लीक के बाद जल्द ही आधिकारिक घोषणा की उम्मीद है।

Next Story