Begin typing your search above and press return to search.

लॉन्च हुआ बजट किंग Vivo Y04s, इतने धांसू फीचर्स देकर Vivo ने मचा दी हलचल!

Vivo Y04s Launched in Indonesia News Hindi: Vivo ने अपना नया बजट स्मार्टफोन Vivo Y04s इंडोनेशिया में लॉन्च कर दिया है। इसमें 6.56-इंच HD+ डिस्प्ले, 5000mAh बैटरी, 13MP कैमरा और MediaTek Helio G35 प्रोसेसर जैसे शानदार फीचर्स मिलते हैं। इसकी कीमत भी बेहद किफायती रखी गई है, जिससे यह कम बजट में एक दमदार ऑप्शन बन जाता है।

Vivo Y04s Launched in Indonesia News Hindi
X
By swapnilkavinkar

Vivo Y04s Launched in Indonesia News Hindi: Vivo ने इंडोनेशिया में अपना नया बजट स्मार्टफोन Vivo Y04s पेश किया है। इसकी सबसे खास बात यह है कि कम कीमत में इसमें ऐसे फीचर्स दिए गए हैं, जो आमतौर पर मिड-रेंज कैटेगरी के फोन्स में देखने को मिलते हैं। इसकी कीमत ₹7,500 के करीब है और इस दाम में 6000mAh बैटरी, 90Hz डिस्प्ले और IP64 रेटिंग जैसी खूबियां मिलना अपने-आप में खास है।

बड़ी स्क्रीन और 90Hz रिफ्रेश रेट

Vivo Y04s में 6.74-इंच का HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है। स्क्रीन का रेजोल्यूशन 1600x720 पिक्सल है और इसमें 60Hz के साथ 90Hz का रिफ्रेश रेट ऑप्शन भी मिलता है। ब्राइटनेस 570 निट्स तक जाती है, जिससे फोन की विजिबिलिटी अच्छी बनी रहती है।

डिजाइन ऐसा कि कोई यकीन नहीं करेगा

फोन का रियर पैनल क्रिस्टलाइन मैट फिनिश में आता है, जो इसे प्रीमियम लुक देता है। साथ ही फोन को IP64 रेटिंग और MIL-STD-810H सर्टिफिकेशन भी मिला है, यानी ये फोन पानी की छींटों, धूल और हल्के झटकों से बचा रहता है।

बैटरी बड़ी और परफॉर्मेंस भरोसेमंद

Vivo Y04s में 6000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 15W FlashCharge को सपोर्ट करती है। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें Unisoc T612 चिपसेट मिलता है। साथ ही फोन में 4GB की फिज़िकल रैम के साथ 4GB वर्चुअल रैम का सपोर्ट मिलता है। स्टोरेज के लिए इसमें 64GB इंटरनल स्पेस दिया गया है, जिसे माइक्रोSD कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।

कैमरा सिंपल लेकिन काम का

फोन में पीछे की तरफ 13MP का मेन कैमरा और QVGA लेंस दिया गया है। फ्रंट कैमरा 5MP का है। ये सेटअप बेसिक फोटो और वीडियो कॉलिंग के लिए सही है। फोन Android 14 पर बेस्ड Funtouch OS 14 पर चलता है।

बाकी जरूरी फीचर्स भी मौजूद

इस फोन में डुअल सिम, Wi-Fi 5GHz, Bluetooth 5.2, GPS, OTG, USB 2.0 और FM रेडियो जैसे सभी जरूरी कनेक्टिविटी फीचर्स मिलते हैं। सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

कीमत और कलर ऑप्शन

Vivo Y04s की कीमत इंडोनेशिया में IDR 1,399,000 (करीब ₹7,500) रखी गई है। यह फोन दो रंगों में यानी क्रिस्टल पर्पल और जेड ग्रीन में उपलब्ध है। कंपनी ने अभी भारत में इसके लॉन्च को लेकर कुछ नहीं कहा है, लेकिन उम्मीद है कि यह जल्द भारत आ सकता है।


Next Story