Begin typing your search above and press return to search.

काम की खबर: Paytm में आया buyback प्लान, जानें आपको इस प्लान से क्या होगा फायदा और क्या होता है बायबैक...

काम की खबर: Paytm में आया buyback प्लान, जानें आपको इस प्लान से क्या होगा फायदा और क्या होता है बायबैक...
X
By NPG News

नईदिल्ली I कंपनी इस बात पर विचार कर रही है कि बायबैक को खुदरा निवेशकों तक सीमित रखा जाए। यह घोषणा ऐसे समय हुई है, जब एक साल पहले आईपीओ से कंपनी के शेयरों में 75 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई थी। Paytm ने 18 हज़ार 600 करोड़ रुपये का आईपीओ जारी किया था। एलआईसी के बाद देश में दूसरा सबसे बड़ा IPO था यह। इसने कंपनी का मूल्यांकन 1.4 लाख करोड़ रुपये कर दिया। पेटीएम का मौजूदा मार्केट कैप 33 हज़ार तीन करोड़ रुपये है।

क्या होता है बायबैक?:- शेयरधारकों को पैसा लौटाने का यह एक वैकल्पिक तरीका है। शेयरधारकों पर कोई कर का बोझ नहीं है। बायबैक से भी कंपनी को फायदा होता है। जैसे-जैसे बाजार में शेयरों की संख्या घटती है, इसकी equity में सुधार होता है।

क्यों कोई कंपनी लाती है बायबैक?

जब किसी कंपनी को लगता है कि उसके शेयर का मूल्यांकन कम है, तो वह बायबैक योजना लेकर आती है।

जैसे ही बाजार में सक्रिय शेयरों की संख्या घटती है, उनकी कीमत बढ़ जाती है।

प्रमोटर्स की शेयरहोल्डिंग बढ़ती है। कंपनी में उनकी हिस्सेदारी मजबूत हुई है।

पेटीएम की बात करें तो आईपीओ प्राइस से अब तक इसमें 75 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। कंपनी की वित्तीय स्थिति के बारे में

कई सवाल थे। लेकिन, बायबैक की घोषणा से भरोसा होगा कि कंपनी की वित्तीय स्थिति मजबूत है।

किस क़ीमत पर होगा बायबैक?:- कंपनी ने बायबैक के लिए किसी टारगेट रेंज का खुलासा नहीं किया है। आमतौर पर शेयर बायबैक की घोषणा मार्केट प्राइस से ऊपर की क़ीमत पर की जाती है और अमूमन मार्केट प्राइस बायबैक प्राइस लेवल पर चला जाता है। आईपीओ के पहले पेटीएम के पास काफी सरप्लस था। इस कैश का इस्तेमाल बायबैक के लिए हो सकता है।

Next Story