Begin typing your search above and press return to search.

जियो ट्रू 5जी Wi-Fi: पावर्ड वाईफाई हुआ लॉन्च, मुफ्त मिलेगा अनलिमिटेड डेटा.. स्मार्टफोन पर भी चलेगा 5G इंटरनेट, जानें डिटेल...

जियो ट्रू 5जी Wi-Fi: पावर्ड वाईफाई हुआ लॉन्च, मुफ्त मिलेगा अनलिमिटेड डेटा.. स्मार्टफोन पर भी चलेगा 5G इंटरनेट, जानें डिटेल...
X
By NPG News

डेस्क एनपीजी: जियो ने अपनी 5G सर्विस का विस्तार करते हुए दो और शहर का नाम लिस्ट में जोड़ लिया है. अब जियो की सर्विस कुल 6 शहरों में उपलब्ध है. Jio ने अपनी 5G सर्विस का विस्तार करते हुए राजस्थान के राजसमंद और चेन्नई में अपनी सर्विस लॉन्च की है. साथ ही रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड (जियो) ने JioTrue5G नेटवर्क पर चलने वाली वाईफाई सेवाओं को लॉन्च कर दिया है. शैक्षणिक संस्थानों, धार्मिक स्थानों, रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंड, कमर्शियल हब जैसे स्थान, जहां लोगों का जमावड़ा अधिक होता है, वहां यह सर्विस दी जाएगी.

इस सुविधा से आप बिना 5G स्मार्टफोन के भी वाई फाई से जुड़कर 4G स्मार्टफोन पर भी 5G इंटरनेट का फायदा ले सकेंगे. दिलचस्प यह है कि जियो ट्रू 5जी वाईफाई से जुड़ने के लिए यह जरूरी नहीं कि ग्राहक के पास 5जी हैंडसेट हो. वह 4जी हैंडसेट से भी इस सर्विस से जुड़ सकता है. बता दें कि इससे पहले 2015 में मुकेश अंबानी ने जियो कंपनी की 4जी सर्विस की शुरुआत भी नाथद्वारा से ही की थी.

JioTrue5G पावर्ड सर्विस के साथ ही नाथद्वारा और चेन्नई में जियो की ट्रू 5जी सर्विस भी शुरू हो गई है. हाल ही में दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और वाराणसी में भी 5जी सर्विस लॉन्च की गई थी. जल्द ही दूसरे शहरों में भी जियो 5जी सर्विस शुरू हो सके और ट्रू 5जी हैंडसेट की उपलब्धता बढ़े इसके लिए जियो की टीमें चौबीसों घंटे काम कर रही हैं.

देशवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए आकाश अंबानी ने कहा कि भगवान श्रीनाथ जी कृपा से आज नाथद्वारा में जियो ट्रू 5जी की सर्विस के साथ 5जी पॉवर्ड वाईफाई सेवा का शुभारंभ हो रहा है. हम मानते हैं कि 5जी सबके लिए है, इसलिए हमारी कोशिश है कि दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और वाराणसी की तरह देश के कोने कोने तक जियो की ट्रू 5जी सर्विस जल्द चालू हो. श्रीनाथ जी के आशीर्वाद से नाथद्वारा और चेन्नई भी आज से जियो ट्रू 5जी सिटी बन गए हैं.

नाथद्वारा राजस्थान का पहला शहर है जहां किसी भी ऑपरेटर ने 5जी सेवाओं की शुरुआत की है.

Jio True 5G Wi-Fi के फायदे

जियो यूजर्स को 'वेलकम-ऑफर' की अवधि के दौरान वाई-फाई सेवा मुफ्त मिलेगी

बिना 5G स्मार्टफोन के भी वाई-फाई से जुड़कर 4G स्मार्टफोन पर भी 5G इंटरनेट का फायदा लिया जा सकेगा।

जियो ट्रू 5जी वाई-फाई से शैक्षणिक संस्थानों, धार्मिक स्थानों, रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंड, कमर्शियल हब जैसे स्थानों पर फास्ट इंटरनेट उपलब्ध हो पाएगा।

दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और वाराणसी के बाद अब नाथद्वारा और चेन्नई जियो ट्रू 5जी नेटवर्क से जुड़े।

Next Story