Begin typing your search above and press return to search.

Jio ग्राहकों को बड़ा झटका! अब इन रिचार्ज प्लान्स में नहीं मिलेगा JioCinema का फ्री लाभ, जानें पूरी डिटेल्स

Jio Removes Free JioCinema Subscription: जियो ग्राहकों के लिए बुरी खबर है! जियो ने कुछ रिचार्ज प्लान्स से JioCinema का फ्री सब्सक्रिप्शन हटा दिया है। अब यह सुविधा कुछ ही प्लान्स में मिलेगी, क्योंकि JioCinema और Disney+ Hotstar मिलकर JioHotstar बन गए हैं।

Jio ग्राहकों को बड़ा झटका! अब इन रिचार्ज प्लान्स में नहीं मिलेगा JioCinema का फ्री लाभ, जानें पूरी डिटेल्स
X
By swapnilkavinkar

Jio Removes Free JioCinema Subscription: जियो ग्राहकों के लिए एक जरूरी खबर है। अगर आप जियो का रिचार्ज कराते हैं, तो यह आपके लिए जानना बहुत ज़रूरी है। जियो ने अपने कुछ रिचार्ज प्लान्स में एक बड़ा बदलाव किया है। अब आपको कई प्लान्स में JioCinema का फ्री सब्सक्रिप्शन नहीं मिलेगा। कंपनी ने यह फैसला चुपचाप लिया है, इसलिए बहुत से लोगों को इसकी जानकारी नहीं है। पहले जियो के कई प्लान्स में JioCinema मुफ्त में मिलता था, लेकिन अब यह सुविधा हटा दिया गया है। यह बदलाव JioCinema और Disney+ Hotstar के मिलने के बाद हुआ है, जिसके बाद अब JioHotstar शुरू हो गया है।

जियो ने अपनी वेबसाइट पर जो प्लान्स दिखाए हैं, उनमें 249 रुपये से लेकर 3,599 रुपये तक के प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स शामिल हैं। इन सभी प्लान्स से JioCinema का फ्री फायदा हटा दिया गया है। इसका मतलब है कि अगर आप इन प्लान्स में से कोई भी रिचार्ज करते हैं, तो आपको JioCinema देखने के लिए अलग से सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा। इन प्लान्स के साथ अब जियो यूजर्स को सिर्फ JioTV और JioCloud का ही फ्री एक्सेस मिलेगा। हालांकि, कुछ खास प्लान्स ऐसे हैं जिनमें अभी भी JioHotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। आइए जानते हैं कि कौन से प्लान्स प्रभावित हुए हैं और किन प्लान्स में अभी भी फायदा मिल रहा है।

किन प्लान्स से हटा JioCinema का फ्री सब्सक्रिप्शन?

अगर आप जियो की वेबसाइट पर देखेंगे, तो आपको 249 रुपये से लेकर 3,599 रुपये तक के प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स में JioCinema का ज़िक्र नहीं मिलेगा। कंपनी ने इन सभी प्लान्स की जो फायदे वाली लिस्ट है, उससे JioCinema को हटा दिया है। अब इन प्लान्स में सिर्फ JioTV और JioCloud को ही मुफ्त फायदे के तौर पर दिखाया जा रहा है।

असल में, JioCinema अब पहले जैसा अकेला स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नहीं रहा। यह Disney+ Hotstar के साथ मिल गया है और अब इसका नाम JioHotstar हो गया है। अगर आपको JioHotstar देखना है, तो आपको इसके लिए अलग से पैसे देने होंगे। JioHotstar का जो प्लान विज्ञापनों के साथ आता है, उसकी शुरुआत 149 रुपये प्रति महीने से होती है। इसमें आप 720p क्वालिटी में अपने मोबाइल पर वीडियो देख सकते हैं। अगर आप JioHotstar Premium सब्सक्रिप्शन लेना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको 299 रुपये हर महीने या 1,499 रुपये पूरे साल के लिए देने होंगे।

अभी भी इन प्लान्स में मिल रहा है JioHotstar का सब्सक्रिप्शन

खुशी की बात यह है कि जियो अभी भी अपने कुछ प्लान्स में JioHotstar का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में दे रहा है। ये प्लान्स इस प्रकार हैं:

▪︎195 रुपये का क्रिकेट पैक: यह प्लान 28 दिनों तक चलता है और इसमें 15GB हाई-स्पीड डेटा मिलता है। यह याद रखें कि यह सिर्फ डेटा पैक है। इसमें आपको कॉल करने या मैसेज भेजने जैसे फायदे नहीं मिलेंगे। लेकिन इस प्लान के साथ, आपको JioHotstar का सब्सक्रिप्शन बिल्कुल मुफ्त मिलेगा।

▪︎949 रुपये का प्लान: यह प्लान 90 दिनों तक वैलिड रहता है। इसमें आपको अनलिमिटेड कॉलिंग, हर दिन 2GB डेटा और 100 SMS हर दिन मिलेंगे। इस प्लान में भी आपको JioHotstar का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में दिया जा रहा है।

इसके अलावा, जियो के कुछ खास एंटरटेनमेंट पैक्स भी हैं जिनमें आपको दूसरे OTT प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस मुफ्त में मिल रहा है। इनमें Amazon Prime Video, FanCode, JioSaavn Pro, Netflix, और ZEE5-SonyLIV कॉम्बो जैसे प्लेटफॉर्म शामिल हैं। अगर आप इन प्लेटफॉर्म्स पर फिल्में और शो देखना पसंद करते हैं, तो आप इन पैक्स पर भी विचार कर सकते हैं।

यह जियो इस्तेमाल करने वालों के लिए एक बड़ा बदलाव है, खासकर उन लोगों के लिए जो पहले JioCinema को फ्री में इस्तेमाल करते थे। अब उन्हें JioCinema देखने के लिए या तो JioHotstar का सब्सक्रिप्शन लेना होगा या फिर जियो के उन खास प्लान्स को चुनना होगा जिनमें JioHotstar का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में मिल रहा है। अपनी ज़रूरतों के हिसाब से आप सही प्लान चुन सकते हैं।


Next Story