Begin typing your search above and press return to search.

Jio New Plan Launched: BSNL को झटका! Jio का नया धमाकेदार प्लान, कॉलिंग, डेटा और SMS सब फ्री! जानिए सबकुछ

Jio New Plan Launched: भारत की टेलीकॉम इंडस्ट्री में एक बार फिर ग्राहकों के लिए प्रतिस्पर्धा तेज हो गई है। BSNL जहां अपने सस्ते रिचार्ज प्लानों पेश कर रहा है, वहीं Reliance Jio ने अपने ग्राहकों के लिए एक नया और सस्ता प्लान लॉन्च कर दिया है।

Jio New Plan Launched: BSNL को झटका! Jio का नया धमाकेदार प्लान, कॉलिंग, डेटा और SMS OTT  तक सब फ्री! जानिए सबकुछ
X

फोटो सोर्स (गूगल इमेज)

By Ragib Asim

Jio New Plan Launched: भारत की टेलीकॉम इंडस्ट्री में एक बार फिर ग्राहकों के लिए प्रतिस्पर्धा तेज हो गई है। BSNL जहां अपने सस्ते रिचार्ज प्लानों पेश कर रहा है, वहीं Reliance Jio ने अपने ग्राहकों के लिए एक नया और सस्ता प्लान लॉन्च कर दिया है। यह प्लान न केवल किफायती है बल्कि इसके फायदे भी दमदार हैं।

BSNL ने घटाई वैलिडिटी

बीएसएनएल अब तक अपने किफायती प्लानों के लिए जाना जाता था, उसने हाल ही में अपने कई प्रीपेड रिचार्ज की वैधता में कटौती कर दी है। कीमत वही है लेकिन दिनों की संख्या घटा दी गई है, जिससे प्लान कम वैल्यू फॉर मनी हो गए हैं। यही वजह है कि पहले जहां महंगे रिचार्ज से परेशान यूजर्स BSNL का रुख कर रहे थे, अब वही यूजर्स फिर से प्राइवेट ऑपरेटरों की ओर लौटते दिख रहे हैं। Jio का नया 189 रुपये वाला प्लान ने अपना नया ₹189 का प्रीपेड प्लान बाजार में उतार दिया है। आइये जानते हैं JIO के ₹189 का प्रीपेड प्लान के बारे में.....

कीमत: ₹189
वैधता: 28 दिन
डेटा: कुल 2GB हाई स्पीड इंटरनेट
कॉलिंग: अनलिमिटेड कॉलिंग सभी नेटवर्क पर
SMS: प्रतिदिन 100 SMS

इस प्लान में डेटा डेली नहीं मिलता, बल्कि कुल 2GB डेटा मिलता है जिसे यूजर अपनी सुविधा अनुसार इस्तेमाल कर सकता है। इसका मतलब यह है कि यह प्लान खासतौर पर उन यूजर्स के लिए डिज़ाइन किया गया है जिन्हें इंटरनेट कम और कॉलिंग ज्यादा जरूरी होती है।

किसके लिए है यह प्लान फायदेमंद?

Jio का 189 रुपये वाला यह नया प्लान छात्रों, सीनियर सिटिज़न्स, और कम इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए एक बेहतरीन विकल्प है। OTT और भारी इंटरनेट यूज़ न करने वाले ग्राहकों को यह प्लान कम खर्च में अच्छी सुविधाएं देता है।

पिछले साल से बदल रहा ट्रेंड

गौरतलब है कि जुलाई 2024 में टेलिकॉम कंपनियों द्वारा की गई भारी कीमत वृद्धि के बाद से यूजर्स BSNL की ओर शिफ्ट हो रहे थे। लेकिन अब BSNL की वैधता कटौती ने उन पर फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं। Jio जैसे ऑपरेटरों के लिए यह ग्राहकों को वापस लाने का मौका बन चुका है।

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story