Begin typing your search above and press return to search.

iQOO Z10R की भारत में एंट्री कन्फर्म, जानिए लॉन्च डेट, फीचर्स और कीमत से जुड़ी सभी जानकारी

iQOO Z10R Launch Date India News Hindi: iQOO Z10R भारत में 24 जुलाई 2025 को लॉन्च होगा। इसमें 120Hz AMOLED डिस्प्ले, 50MP कैमरा, 32MP सेल्फी कैमरा और 5,700mAh बैटरी मिलेगी। यह फोन छात्रों और कंटेंट क्रिएटर्स के लिए खास है। इसकी कीमत लगभग ₹20,000 हो सकती है। साथ ही इसकी बिक्री Amazon इंडिया और iQOO स्टोर पर होगी।

iQOO Z10R Launch Date India News Hindi
X
By swapnilkavinkar

iQOO Z10R Launch Date India News Hindi: iQOO जल्द ही भारत में अपनी Z10 सीरीज़ का नया स्मार्टफोन Z10R पेश करने वाली है। कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट के साथ कुछ खास फीचर्स का खुलासा भी कर दिया है। अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक, इसमें दमदार प्रोसेसर, शानदार कैमरा, बड़ी बैटरी और दो कलर वेरिएंट्स देखने को मिलेंगे। यह स्मार्टफोन Amazon इंडिया, iQOO की ऑफिशियल वेबसाइट और कुछ चुनिंदा रिटेल स्टोर्स के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। आइए जानते हैं, इस फोन से जुड़ी हर जरूरी डिटेल जैसे की लॉन्च तारीख, खास फीचर्स और संभावित कीमत के बारे में।

भारत में कब लॉन्च होगा iQOO Z10R?

iQOO अपना नया स्मार्टफोन Z10R भारत में 24 जुलाई 2025 को पेश करने जा रही है। कंपनी ने एक टीज़र जारी कर इस लॉन्च की जानकारी दी है। iQOO का कहना है कि यह डिवाइस खासकर छात्रों और कंटेंट क्रिएटर्स के लिए बनाया गया है, क्योंकि इसमें 4K वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा मिलेगी।

iQOO Z10R के स्पेसिफिकेशन

कंपनी ने पुष्टि की है कि इस स्मार्टफोन में Quad-Curved AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। डिवाइस में 4nm MediaTek Dimensity 7400 5G प्रोसेसर मिलेगा। हालांकि, अभी इसकी रैम और स्टोरेज के बारे में जानकारी सामने नहीं आई है।

iQOO Z10R में 5,700mAh की पावरफुल बैटरी दी जाएगी। हालांकि, कंपनी ने अभी तक यह नहीं बताया है कि इसमें फास्ट चार्जिंग मिलेगी या नहीं।

फोटोग्राफी के लिए इसमें 50MP Sony IMX882 प्राइमरी कैमरा मिलेगा, जो OIS सपोर्ट और 4K रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करेगा। वहीं फ्रंट में 32MP सेल्फी कैमरा होगा, जो 4K वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम होगा। इसके अलावा, यह फोन IP68 और IP69 रेटिंग के साथ आएगा, जिससे यह पानी और धूल से सुरक्षित रहेगा।

क्या होगी iQOO Z10R की कीमत?

हालांकि कंपनी ने इसकी कीमत का खुलासा अभी नहीं किया है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि iQOO Z10R की कीमत भारत में लगभग ₹20,000 के आस-पास हो सकती है। अब सटीक कीमत जानने के लिए 24 जुलाई 2025 का इंतज़ार करना होगा।


Next Story