Begin typing your search above and press return to search.

iQOO TWS Air 3 Pro लॉन्च: 47 घंटे बैटरी बैकअप, दमदार साउंड और नया 10,000mAh पावर बैंक, कीमत जानकर चौंक जाएंगे!

iQOO TWS Air 3 Pro लांच: iQOO TWS Air 3 Pro launch: चीनी स्मार्टफोन निर्माता iQOO ने अपने लेटेस्ट ऑडियो और पावर एक्सेसरीज को चीन के बाजार में पेश किया है।

iQOO TWS Air 3 Pro लॉन्च: 47 घंटे बैटरी बैकअप, दमदार साउंड और नया 10,000mAh पावर बैंक, कीमत जानकर चौंक जाएंगे!
X
By Ragib Asim

iQOO TWS Air 3 Pro लांच: iQOO TWS Air 3 Pro launch: चीनी स्मार्टफोन निर्माता iQOO ने अपने लेटेस्ट ऑडियो और पावर एक्सेसरीज को चीन के बाजार में पेश किया है। इस नए लॉन्च में शामिल हैं कंपनी के iQOO TWS Air 3 Pro ईयरबड्स और एक दमदार 10,000mAh पावर बैंक, जिसे शानदार फीचर्स और आकर्षक कीमत के साथ उतारा गया है। खास बात ये है कि ये ईयरबड्स सिंगल चार्ज पर 47 घंटे तक चलने की क्षमता रखते हैं।

Powerful Sound और लंबी Battery Backup का संगम

iQOO TWS Air 3 Pro में कंपनी ने ऐसी टेक्नोलॉजी को शामिल किया है जो इसे अन्य TWS से काफी अलग बनाती है। इस ईयरफोन में 12mm डायनामिक ड्राइवर्स दिए गए हैं, जो शक्तिशाली ऑडियो आउटपुट देते हैं। इसके अलावा यह 50dB तक के एडवांस्ड Active Noise Cancellation (ANC) को सपोर्ट करता है, जिससे बाहरी शोर को पूरी तरह से कम किया जा सकता है।

कंपनी का दावा है कि इसका चार्जिंग केस मिलाकर कुल बैकअप 47 घंटे तक का होगा, जबकि केवल ईयरबड्स 9.5 घंटे तक लगातार चल सकते हैं। यही नहीं, इन ईयरबड्स को IP54 सर्टिफिकेशन मिला है, जिससे ये पसीने और पानी के छींटों से सुरक्षित रहते हैं।

iQOO 10,000mAh Power Bank भी आया साथ

ईयरबड्स के साथ ही कंपनी ने एक नया पावर बैंक भी पेश किया है, जिसकी बैटरी क्षमता 10,000mAh है। यह पावर बैंक 22.5W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है और इसमें इन-बिल्ट केबल्स के साथ L-शेप्ड USB Type-C पोर्ट का खास डिज़ाइन दिया गया है, जो इसे कैरी करने में बेहद आसान बनाता है।

iQOO TWS Air 3 Pro की कीमत

iQOO TWS Air 3 Pro की चीन में कीमत CNY 199 तय की गई है, जो भारतीय मुद्रा में लगभग ₹2,400 के आसपास बैठती है। यह ईयरबड्स दो रंगों – Star Diamond White और Star Yellow में उपलब्ध हैं। अगर ग्राहक इसे iQOO Z10 Turbo+ 5G स्मार्टफोन के साथ खरीदते हैं, तो इसकी कीमत CNY 159 (लगभग ₹1,900) तक घट जाती है।

वहीं, नया iQOO पावर बैंक Starry Yellow कलर वेरिएंट में मिलता है और इसकी कीमत CNY 99 यानी लगभग ₹1,200 है। दोनों प्रोडक्ट्स को कंपनी के आधिकारिक ई-स्टोर से खरीदा जा सकता है।

iQOO TWS Air 3 Pro को ट्रेडिशनल इन-ईयर डिजाइन में तैयार किया गया है, जो सिलिकॉन ईयर टिप्स के साथ बेहतर फिटिंग और कम्फर्ट देता है। हर ईयरबड का वजन केवल 3.8 ग्राम है, जबकि चार्जिंग केस समेत कुल वजन लगभग 38 ग्राम तक होता है, जिससे यह अल्ट्रा-पोर्टेबल बनता है। इन ईयरबड्स में कॉलिंग के दौरान बेहतर अनुभव देने के लिए तीन माइक्रोफोन लगाए गए हैं। साथ ही, DeepX 3.0 स्टीरियो साउंड टेक्नोलॉजी और 44ms लो-लेटेंसी गेमिंग मोड इसे गेमर्स के लिए भी बेहतरीन विकल्प बनाता है।

Bluetooth और Codec Support भी दमदार

iQOO TWS Air 3 Pro में Bluetooth 6.0 की सुविधा मिलती है, जो मल्टी-डिवाइस कनेक्टिविटी को आसान बनाता है। इसके साथ ही इसमें SBC, AAC और LC3 जैसे ऑडियो कोडेक्स का सपोर्ट भी दिया गया है, जिससे किसी भी डिवाइस के साथ बेहतर कनेक्शन और क्वॉलिटी सुनिश्चित होती है।

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story