Begin typing your search above and press return to search.

iQOO Neo9S Pro+: iQOO ला रहा धांसू स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट वाला Neo9S Pro+, जुलाई 2024 में होगा लॉन्च

iQOO Neo9S Pro+ Launch July 2024: iQOO ला रहा है जुलाई 2024 में दमदार स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 वाला Neo9S Pro+ फोन। खास ब्लू रंग और वीगन लेदर फिनिश वाला ये फोन 6.78 इंच डिस्प्ले और 120W फास्ट चार्जिंग वाली 5160mAh बैटरी से लैस होगा।

iQOO Neo9S Pro+
X

iQOO Neo9S Pro+

By Kapil markam

iQOO Neo9S Pro+: टेक दिग्गज iQOO जुलाई 2024 में अपना धमाकेदार स्मार्टफोन iQOO Neo9S Pro+ लॉन्च करने की तैयारी में है। यह फोन दमदार स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट से लैस होगा। दिसंबर 2023 में iQOO Neo 9 को स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 और Neo 9 Pro को डाइमेंसिटी 9300 चिपसेट के साथ लॉन्च किया गया था। अब कंपनी अपने लाइनअप को और मजबूत बनाने के लिए Neo9S Pro+ को पेश करने जा रही है।

हाल ही में, iQOO ने अपना आने वाला स्मार्टफोन Neo9S Pro+ की एक झलक दिखाई थी। इस फोन को खास ब्लू रंग और वीगन लेदर फिनिश के साथ पेश किया जाएगा। फोन के डिजाइन में विवो की TOL रबिंग प्रोसेस की झलक देखने को मिलेगी। यह इनोवेटिव तकनीक फोन को सैटिन जैसा सिल्की टच और पिक्सेल जैसा पैटर्न देती है। फोन के पिछले हिस्से पर लीची ग्रेन लेदर का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी का कहना है कि यह फोन हल्का और पकड़ने में काफी आरामदायक है, खासकर गेमिंग के दौरान।

अपने पिछले मॉडल Neo 9 Pro+ के उलट, जो डाइमेंसिटी 9300+ चिपसेट से लैस था, Neo9S Pro+ में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 SoC होगा। यह फोन रेडमी, वनप्लस और रियलमी के आने वाले फ्लैगशिप स्मार्टफोनों को टक्कर देगा, जिन्हें जुलाई के आसपास लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। रेडमी डाइमेंसिटी 9300+ से लैस K70 Ultra लाने वाली है, वहीं वनप्लस स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 के साथ Ace 3 Pro लॉन्च करने की तैयारी में है। रियलमी GT 6 के चिपसेट के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है।

iQOO Neo9S Pro+ के संभावित स्पेसिफिकेशन्स

iQOO Neo9S Pro+ में 6.78 इंच की 1.5K 1-144Hz LTPO AMOLED डिस्प्ले, अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर और 6K कैनोपी वीसी लिक्विड कूलिंग मिलने की उम्मीद है। 5160mAh की डुअल-सेल बैटरी 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। उम्मीद है कि यह फोन दमदार परफॉर्मेंस और फास्ट चार्जिंग का बेहतरीन अनुभव देगा।

Neo 9S Pro और Neo 9S Pro+ के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में अभी पूरी जानकारी नहीं मिली है, लेकिन माना जा रहा है कि चिपसेट को छोड़कर दोनों फोन के स्पेसिफिकेशन्स काफी हद तक समान होंगे। iQOO की पैरेंट कंपनी वीवो भी X100s सीरीज समेत कई नए मॉडल लॉन्च करने की तैयारी में है। ऐसे में आने वाले महीनों में Neo9S Pro+ की लॉन्चिंग स्मार्टफोन मार्केट में गर्मी बढ़ा सकती है।

Kapil markam

कपिल मरकाम बिलासपुर चौकसे इंजिनियरिंग कॉलेज से ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। वर्तमान में NPG.NEWS से जुड़े हुए है। मूलतः मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story