Begin typing your search above and press return to search.

iQOO 15 Vs OnePlus 15: दो दिग्गज फोनों के बीच जबरदस्त टक्कर, कौन सा फोन देगा ज्यादा परफॉर्मेंस, जानिए किसे खरीदना है फायदेमंद

iQOO 15 Vs OnePlus 15: स्मार्टफोन इंडस्ट्री में अभी के समय इन दो मोबाइल फोन की काफी चर्चा है– iQOO 15 और OnePlus 15। दोनों ही डिवाइस फ्लैगशिप कैटेगरी में एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं

iQOO 15 Vs OnePlus 15: दो दिग्गज फोनों के बीच जबरदस्त टक्कर, कौन सा फोन देगा ज्यादा परफॉर्मेंस, जानिए किसे खरीदना है फायदेमंद
X
By Chirag Sahu

iQOO 15 Vs OnePlus 15: स्मार्टफोन इंडस्ट्री में अभी के समय इन दो मोबाइल फोन की काफी चर्चा है– iQOO 15 और OnePlus 15। दोनों ही डिवाइस फ्लैगशिप कैटेगरी में एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं और दोनों ही Snapdragon 8 Elite Gen 5 जैसे पावरफुल प्रोसेसर के साथ उपलब्ध है, तो ऐसे में मोबाइल यूजर्स के लिए यह बहुत बड़ा कंफ्यूजन बना हुआ है कि इन दोनों में सबसे बेस्ट कौन है? किसे लेना फायदेमंद रहेगा? आज हम इन्हीं कुछ सवालों के जवाब बताने की कोशिश करेंगे।

डिस्पले क्वालिटी में अंतर

iQOO ने अपने 15 मॉडल में Samsung के M14 LTPO AMOLED पैनल का इस्तेमाल किया है जो 6.85 इंच का है। इस डिस्प्ले की खासियत इसका 2K रेजोल्यूशन है जो 1440x3168 पिक्सल का शार्पनेस देता है। इसकी पीक ब्राइटनेस 6000 निट्स तक जाती है, जो किसी भी फोन से सबसे ज्यादा है। रिफ्रेश रेट की बात करें तो यह 144Hz पर काम करता है जो ज्यादातर कामों के लिए काफी है।

दूसरी तरफ OnePlus 15 में BOE का Flexible AMOLED डिस्प्ले लगाया गया है जो 6.78 इंच का है। यह 1.5k रेजोल्यूशन के साथ आता है। इसमें 165Hz रिफ्रेश रेट है जो गेमिंग के लिहाज से शानदार है। हालांकि इसकी HBM ब्राइटनेस सिर्फ 1800 निट्स है जो iQOO के मुकाबले काफी कम लगती है।

कैमरा और फोटोग्राफी में अंतर

कैमरे के मामले में दोनों में 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। iQOO 15 ने Sony के IMX921 प्राइमरी सेंसर का इस्तेमाल किया है जो काफी बड़ा है और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ आता है। इसका मतलब है कि कम रोशनी में भी तस्वीरें साफ आएंगी और वीडियो शूट करते समय झटके कम लगेंगे। इसमें 50 मेगापिक्सल का Sony IMX882 पेरिस्कोप टेलिफोटो लेंस दिया गया है जो 3x ऑप्टिकल जूम देता है। इसके अलावा 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड सेंसर भी है।

OnePlus 15 में इस बार Hasselblad की ब्रांडिंग नहीं है जो पहले के मॉडल्स में देखने को मिलती थी। इसकी जगह कंपनी ने अपना खुद का DetailMax Imaging Engine विकसित किया है। इसमें भी 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है जिसकी फोकल लेंथ 24mm है। अल्ट्रावाइड भी 50 मेगापिक्सल का है और टेलिफोटो सेंसर 3.5x ऑप्टिकल जूम के साथ आता है जो iQOO से थोड़ा बेहतर है। इस लिहाज से OnePlus 15 का कैमरा ज्यादा भरोसेमंद लगता है।

बैटरी और स्टोरेज में अंतर

बैटरी के मामले में OnePlus 15 ने कमाल कर दिया है। इसमें 7300mAh की Glacier बैटरी दी गई है जो इस सेगमेंट में काफी बड़ी है। इसकी तुलना में iQOO 15 में 7000mAh की Blue Ocean बैटरी है। जो OnePlus के सामने थोड़ी कम पड़ जाती है। दोनों फोन में 12GB और 16GB रैम के साथ 1TB तक का स्टोरेज मिलता है।

चार्जिंग स्पीड में भी OnePlus आगे है। इसमें 120W की वायर्ड फास्ट चार्जिंग दी गई है जो फोन को कुछ ही मिनटों में काफी हद तक चार्ज कर देती है साथ ही वायरलेस चार्जिंग भी 50W की है। iQOO 15 में 100W वायर्ड चार्जिंग दिया गया है और 40W वायरलेस चार्जिंग की सुविधा है जो की वनप्लस से कुछ कम है।

प्रोसेसर और परफॉर्मेंस में अंतर

परफॉर्मेंस के मामले में दोनों फोन एक ही लेवल पर हैं क्योंकि दोनों में Qualcomm का नया Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट लगा है। यह प्रोसेसर इतना पावरफुल है कि कोई भी ऐप या गेम बिना किसी लैग के चलता है। दोनों कंपनियों ने इस चिपसेट के साथ अपने अपने तरीके से एक्स्ट्रा फीचर्स जोड़े हैं।

iQOO 15 में Q3 गेमिंग चिप लगाई गई है जो खासतौर पर गेमिंग परफॉर्मेंस को बूस्ट करने के लिए डिजाइन की गई है। iQOO ने 8K साइज का वेपर कूलिंग चैंबर भी दिया है जो फोन को ठंडा रखता है। iQOO 15 फोन Android 16 बेस्ड OriginOS 6 पर चलता है। यह IP68 और IP69 रेटिंग के साथ आती है।

OnePlus 15 में G2 गेमिंग नेटवर्क चिप है जो थोड़ा अलग काम करती है। यह खासतौर पर ऑनलाइन गेमिंग के लिए बनाई गई है और नेटवर्क कनेक्टिविटी को स्टेबल रखती है। OnePlus 15 भी Android 16 बेस्ड OxygenOS 16 पर चलता है। इसमें IP69 और IP69K की रेटिंग मिलती है।

फोन की कीमतों में अंतर

दोनों फोन की कीमत लगभग एक ही रेंज में है, इनके बेस वेरिएंट की शुरुआत लगभग 50 से 70 हजार के बीच हो सकती है हालांकि iQOO 15 थोड़ा सस्ता पड़ सकता है। अगर आप हर चीज में थोड़ा एक्स्ट्रा चाहते हैं जैसे बड़ी बैटरी, तेज चार्जिंग, बेहतर कैमरा, तो OnePlus 15 की ओर जा सकते है। लेकिन अगर आपको सबसे ब्राइट डिस्प्ले और बेस्ट डिजाइन चाहिए तो iQOO 15 भी एक अच्छा ऑप्शन बन सकता है।

Next Story