Begin typing your search above and press return to search.

iPhone 17 Air Leak: अब तक का सबसे पतला iPhone! बैटरी से लेकर डिज़ाइन तक सब कुछ बदलेगा, जानें लॉन्च डिटेल्स और पूरी सीरीज की जानकारी

iPhone 17 Air: Apple इस समय अपनी iPhone 17 सीरीज को लेकर चर्चा में है और इस बार कंपनी एक बिल्कुल नया और अलग तरह का मॉडल पेश करने वाली है। बताया जा रहा है कि यह डिवाइस ‘iPhone 17 Air’ नाम से आएगा, जो कि अब तक का सबसे पतला iPhone हो सकता है।

iPhone 17 Air Leak: अब तक का सबसे पतला iPhone! बैटरी से लेकर डिज़ाइन तक सब कुछ बदलेगा, जानें लॉन्च डिटेल्स और पूरी सीरीज की जानकारी
X
By Ragib Asim

iPhone 17 Air: Apple इस समय अपनी iPhone 17 सीरीज को लेकर चर्चा में है और इस बार कंपनी एक बिल्कुल नया और अलग तरह का मॉडल पेश करने वाली है। बताया जा रहा है कि यह डिवाइस ‘iPhone 17 Air’ नाम से आएगा, जो कि अब तक का सबसे पतला iPhone हो सकता है। हाल ही में एक रिपोर्ट में इसकी बैटरी से जुड़ी कुछ तस्वीरें लीक हुई हैं, जिससे फोन के पतले डिजाइन का संकेत मिलता है।

Ultra Slim Design के साथ आएगा iPhone 17 Air

Apple ने अभी तक आधिकारिक रूप से कोई जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन एक कोरियन टेक ब्लॉग पर जो डिटेल्स सामने आई हैं, उनसे यह साफ है कि iPhone 17 Air में एक बेहद पतली बैटरी इस्तेमाल की जाएगी। कहा जा रहा है कि इस मॉडल में 2.49mm मोटाई वाली खास बैटरी होगी, जो एल-शेप डिजाइन में बनाई गई है।

बैटरी डिजाइन में दिखा नया इनोवेशन

लीक हुई जानकारी के अनुसार, iPhone 17 Air की बैटरी पारंपरिक डिजाइनों से बिलकुल अलग है। इसकी बनावट न केवल पतली है बल्कि इसे कुछ इस तरह से डिजाइन किया गया है जिससे डिवाइस के अंदरूनी स्पेस का बेहतर इस्तेमाल हो सके। रिपोर्ट में बताया गया है कि इस बैटरी की मोटाई iPhone 17 Pro में उपयोग होने वाली संभावित बैटरी से भी कम है।

iPhone 17 Air की बैटरी इमेज से हुआ बड़ा खुलासा

iPhone 17 Air की एक लीक बैटरी इमेज में यह साफ देखा जा सकता है कि इसका साइज बेहद कॉम्पैक्ट और पतला है। स्टील कवर में नजर आ रही ये बैटरी दिखने में काफी हल्की और अलग डिजाइन की लग रही है। हालांकि इस इमेज की पुष्टि अभी तक Apple की ओर से नहीं की गई है, लेकिन टेक एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह डिजाइन असली हो सकता है।

iPhone 6 से भी स्लिम होगा नया iPhone 17 Air

Apple ने इससे पहले iPhone 6 को सबसे पतला मॉडल के रूप में पेश किया था, जिसकी मोटाई लगभग 6mm थी। लेकिन iPhone 17 Air उससे भी पतला बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, कंपनी इस नए मॉडल में 2,900mAh की बैटरी भी दे सकती है, ताकि बैटरी बैकअप में कोई समझौता न हो।

iPhone 17 Series में और कौन से मॉडल होंगे शामिल?

Apple के प्लान के मुताबिक, इस साल iPhone 17 सीरीज में कुल चार मॉडल्स लॉन्च किए जा सकते हैं iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max और iPhone 17 Air। कहा जा रहा है कि iPhone 17 Air, iPhone 16 Plus की जगह लेगा।

लॉन्च टाइम और कीमत को लेकर क्या है अनुमान?

iPhone 17 Air की कीमत और उपलब्धता को लेकर अभी तक कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन Apple अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स को आमतौर पर सितंबर महीने में लॉन्च करता है, इसलिए उम्मीद की जा रही है कि यह मॉडल भी उसी दौरान मार्केट में आ सकता है। कीमत के मामले में iPhone 17 Air, Pro वेरिएंट से थोड़ा कम महंगा हो सकता है।

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story