Begin typing your search above and press return to search.

iPhone 14: मानसून धमाका जुलाई 2024! मात्र ₹34,900 में मिल रहा है iPhone 14 - जानिए कैसे?

Monsoon Fest Sale July 2024: अगर आप कम बजट में धांसू iPhone खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। Apple रीसेलर इमेजिन द्वारा आयोजित मानसून फेस्ट सेल में आप iPhone 14 को बहुत ही शानदार डील में खरीद सकते हैं। आइए विस्तार से जानते हैं कैसे?

iPhone 14
X

iPhone 14

By Kapil markam

iPhone 14: सितम्बर 2022 में iPhone 14 को भारत में लॉन्च किया गया था। इसी के साथ iPhone 14 Plus, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max को भी बाजार में उतारा गया था। लॉन्च के बाद से ही iPhone 14 और iPhone 14 Plus की कीमतों में कटौती की गई है।

अब आप Apple रीसेलर इमेजिन की मानसून फेस्ट सेल में बेसिक मॉडल वाला iPhone 14 और भी कम कीमत में खरीद सकते हैं। गौर करने वाली बात ये है कि यह डिस्काउंटेड कीमत ऑफिसियल वेबसाइट या ई-कॉमर्स वेबसाइट पर बताई गई कीमत से काफी कम है।

मानसून फेस्ट सेल में कैसे मिलेगा सस्ता iPhone 14?

iPhone 14 के 128GB वाले मॉडल को भारत में लॉन्च के समय ₹79,900 में पेश किया गया था। वहीं, अभी इसकी कीमत ऑफिसियल वेबसाइट पर ₹69,900 है।

इमेजिन रीसेलर ने बताया है कि मानसून फेस्ट सेल में आप भले ही ₹69,900 चुकाते हैं लेकिन आपको iPhone 14 सिर्फ ₹34,900 में मिल जाएगा। हालांकि, यह सीधी छूट नहीं है बल्कि कुछ शर्तों के साथ मिलने वाले ऑफर्स का मिला हुआ फायदा है।

आपको कैसे मिलेगा इतना सस्ता iPhone 14? सबसे पहले आपको ₹69,900 कीमत पर मिलने वाले डिस्काउंट के बारे में बताते हैं। Imagine की तरफ से आपको ₹6,000 का इंस्टेंट डिस्काउंट और साथ ही साथ तत्काल बैंक कैशबैक के तौर पर ₹3,000 का फायदा मिलेगा।

इतना ही नहीं, आपके पास अगर पुराना स्मार्टफोन है तो आप उसे एक्सचेंज कर सकते हैं। पुराने फोन के बदले में आपको अधिकतम ₹20,000 तक का एक्सचेंज वेल्यू मिल सकता है। ऊपर बताए गए डिस्काउंट के अलावा आपको एक्सचेंज बोनस के रूप में अतिरिक्त ₹6,000 का फायदा भी मिल सकता है। इन सभी छूटों को मिलाकर देखें तो iPhone 14 की कीमत घटकर मात्र ₹34,900 हो जाती है।

अगर आपके पास एक्सचेंज करने के लिए कोई पुराना फोन नहीं है तो भी घबराने की बात नहीं है। आप तब भी डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं। आपको सीधे तौर पर ₹9,000 की छूट मिल जाएगी, जिससे फोन की कीमत घटकर ₹60,000 हो जाएगी। यह ऑफिसियल Apple स्टोर पर बताई गई कीमत से काफी कम है।

iPhone 14 के फीचर्स

iPhone 14 में 6.1 इंच की सुपर रेटिना XDR OLED स्क्रीन है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें Apple का A15 बायोनिक चिप लगा है। कैमरे के मामले में भी यह फोन दमदार है। इसमें पीछे की तरफ 12 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा सिस्टम और आगे की तरफ 12 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। कंपनी का दावा है कि यह फोन एक बार फुल चार्ज करने पर 26 घंटे तक की शानदार बैटरी लाइफ देता है।

Kapil markam

कपिल मरकाम बिलासपुर चौकसे इंजिनियरिंग कॉलेज से ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। वर्तमान में NPG.NEWS से जुड़े हुए है। मूलतः मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story