Intel का बड़ा ऐलान! आने वाले AI कंप्यूटर होंगे और भी पावरफुल, पेश हुई नई 2nm Panther Lake चिप सीरीज
Intel 2nm Panther Lake Chip Series News: Intel ने अपनी नई 2nm Core Ultra Series 3 ‘Panther Lake’ चिप्स पेश की हैं, जो AI कंप्यूटरों को पहले से ज्यादा तेज और स्मार्ट बनाएंगी। कंपनी का कहना है कि ये चिप्स इस साल के आखिर तक बाजार में आएंगी और आने वाले लैपटॉप्स में नई परफॉर्मेंस देंगी।

Image Credit: Intel
Intel 2nm Panther Lake Chip Series News Hindi: टेक्नोलॉजी की दुनिया में Intel ने एक ऐसा कदम उठाया है जिससे आने वाले कंप्यूटर पहले से कई गुना तेज और स्मार्ट बन जाएंगे। कंपनी ने अपनी नई Intel Core Ultra Series 3 ‘Panther Lake’ चिप्स को पेश किया है, जो खास तौर पर AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) पीसी के लिए बनाई गई हैं।
Intel का कहना है कि ये नई चिप्स इस साल के आखिर तक बाजार में आ जाएंगी। इनके साथ कंपनी ने एक और चिप Xeon 6+ (Clearwater Forest) भी दिखाया है, जो आने वाले समय में बड़े डेटा सेंटर्स और सर्वर में इस्तेमाल होगी।
नया 2nm प्रोसेसर क्या है?
Intel की नई चिप्स को एक खास तकनीक पर बनाया गया है जिसे 2nm प्रोसेस कहा जाता है। nm यानी “नैनोमीटर” — मतलब जितनी छोटी चिप होगी, उतनी तेज़ और ज्यादा पावरफुल होगी। Intel का कहना है कि यह तकनीक पुराने मॉडल की तुलना में 15% ज्यादा तेज और 30% ज्यादा एफिशिएंट है।
सीधे शब्दों में समझें तो इस नई चिप से कंप्यूटर की स्पीड बढ़ेगी, बैटरी ज्यादा चलेगी और भारी काम भी बहुत जल्दी पूरे होंगे।
AI PCs के लिए नई ताकत
Panther Lake चिप्स खास तौर पर AI कंप्यूटर और गेमिंग सिस्टम्स के लिए बनाई गई हैं। इसका मतलब है कि अब कंप्यूटर खुद सीख सकेंगे, समझ सकेंगे और यूजर्स को स्मार्ट रिजल्ट दे सकेंगे।
कंपनी का कहना है कि इस चिप में नई ग्राफिक्स तकनीक भी जोड़ी गई है, जिससे गेमिंग और वीडियो एडिटिंग का अनुभव और बेहतर होगा। ये पुराने मॉडल की तुलना में लगभग 50% ज्यादा तेज परफॉर्मेंस देती हैं।
रोबोट और स्मार्ट मशीनों में भी होगा इस्तेमाल
Intel ने बताया कि ये नई चिप्स सिर्फ कंप्यूटर तक सीमित नहीं रहेंगी। इन्हें रोबोट और स्मार्ट मशीनों में भी लगाया जाएगा, जिससे वे ज्यादा समझदार और किफायती बन सकें। कंपनी इसके लिए एक खास Intel Robotics AI सॉफ्टवेयर प्लेटफॉर्म भी लेकर आ रही है।
इस कदम से भविष्य में ऐसी मशीनें बनेंगी जो खुद सोचकर काम कर सकेंगी — जैसे फैक्ट्री या हॉस्पिटल में मदद करने वाले स्मार्ट रोबोट।
डेटा सेंटर्स के लिए नया Xeon 6+ प्रोसेसर
जहां Panther Lake आम लोगों के कंप्यूटर के लिए है, वहीं Xeon 6+ प्रोसेसर बड़े-बड़े डेटा सेंटर्स के लिए बनाया गया है। ये सिस्टम क्लाउड और इंटरनेट सर्वर चलाने में काम आएंगे।
Intel का कहना है कि यह नया प्रोसेसर कम बिजली खर्च करेगा, लेकिन ज्यादा स्पीड देगा। इससे कंपनियों को अपने ऑनलाइन सर्विसेज चलाने में फायदा होगा।
कब मिलेगा ये नया प्रोसेसर?
Intel ने कहा है कि Panther Lake सीरीज की चिप्स इस साल 2025 के आखिर तक ग्राहकों के लिए उपलब्ध होंगी। वहीं Xeon 6+ को 2026 की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा।
