Instagram पर अब नहीं होगी चापलूसी! 'Dislike' बटन से मिलेगा असली फीडबैक, जानें पूरी डिटेल्स
Instagram Dislike Button For Post And Comments: इंस्टाग्राम में जल्द ही डिसलाइक बटन आने वाला है। अब आप पोस्ट और कमेंट्स को नापसंद भी कर सकेंगे, जिससे गलत जानकारी और ट्रोलिंग पर लगाम लगेगी।

Instagram Dislike Button For Post And Comments: इंस्टाग्राम इस्तेमाल करने वालों के लिए एक बड़ी खबर है! अब तक आप किसी भी पोस्ट को सिर्फ 'लाइक' कर सकते थे, यानी अपनी पसंद जाहिर कर सकते थे। लेकिन अगर कोई कंटेंट आपको पसंद नहीं आता था, या आप उससे सहमत नहीं होते थे, तो आपके पास कुछ भी करने का विकल्प नहीं था। आप बस उसे अनदेखा कर देते थे।
लेकिन अब ऐसा नहीं होगा! इंस्टाग्राम एक ऐसा नया फीचर लेकर आ रहा है, जो आपके इंस्टाग्राम इस्तेमाल करने के तरीके को पूरी तरह से बदल देगा। अब आप किसी भी पोस्ट या कमेंट को 'डिसलाइक' भी कर सकेंगे। ये फीचर न सिर्फ आपको अपनी नापसंदगी जाहिर करने का मौका देगा, बल्कि इंस्टाग्राम को और भी ज्यादा पारदर्शी यानी ट्रांसपेरेंट और बेहतर बनाने में मदद करेगा। अब इंस्टाग्राम पर हर बात के लिए 'वाह-वाह' करने की जरूरत नहीं, आप खुलकर अपनी राय रख सकते हैं। तो चलिए, इस नए इंस्टाग्राम डिसलाइक फीचर के बारे में विस्तार से जानते हैं।
इंस्टाग्राम डिसलाइक बटन: अब मिलेगी असली राय, झूठी वाहवाही होगी कम
इंस्टाग्राम यूजर्स अक्सर ये महसूस करते थे कि उन्हें अपनी राय खुलकर रखने का मौका नहीं मिलता। लाइक का बटन तो है, लेकिन नापसंद करने का कोई तरीका नहीं था। इस वजह से कई बार गलत जानकारी या भड़काऊ कंटेंट भी प्लेटफॉर्म पर चलता रहता था। यूजर्स को लगता था कि वे सिर्फ लाइक करके ही अपनी बात कह सकते हैं, लेकिन नापसंद करने का कोई तरीका न होने से वे अपनी पूरी राय नहीं दे पाते थे। अब 'डिसलाइक' बटन आने से यूजर्स को अपनी असली राय देने का मौका मिलेगा। वे अब खुलकर बता सकेंगे कि उन्हें क्या पसंद नहीं है, और क्यों पसंद नहीं है। इससे झूठी वाहवाही करने वालों की अब खैर नहीं! अब इंस्टाग्राम पर हर कोई अपनी असली राय रखने के लिए तैयार होगा।
इंस्टाग्राम डिसलाइक फीचर: इंस्टाग्राम चीफ ने लगाई मुहर, जल्द होगा लॉन्च
इंस्टाग्राम के हेड एडम मोसेरी ने खुद इस खबर की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि जल्द ही इंस्टाग्राम पोस्ट और रील्स के कमेंट सेक्शन में 'डिसलाइक' का ऑप्शन जोड़ा जाएगा। ये फीचर बिल्कुल यूट्यूब के 'डिसलाइक' बटन की तरह काम करेगा। यानी, ये तो पता चलेगा कि कितने लोगों ने किसी पोस्ट को डिसलाइक किया है, लेकिन ये नहीं पता चलेगा कि किसने डिसलाइक किया है। इससे यूजर्स बिना किसी डर के अपनी राय रख पाएंगे। वे बिना किसी झिझक के अपनी नापसंदगी जाहिर कर सकेंगे, क्योंकि उनकी पहचान गुप्त रहेगी। इंस्टाग्राम का मानना है कि इससे यूजर्स और भी ज्यादा खुलकर अपनी राय रख पाएंगे।
इंस्टाग्राम डिसलाइक बटन से क्या बदलेगा?
ये नया 'डिसलाइक' बटन इंस्टाग्राम को और भी बेहतर बनाने में मदद करेगा। एडम मोसेरी का कहना है कि ये फीचर यूजर्स को ये बताने का मौका देगा कि उन्हें कोई कमेंट पसंद नहीं आया। इससे प्लेटफॉर्म पर अच्छी बातचीत को बढ़ावा मिलेगा और गलत कमेंट करने वालों पर भी लगाम लगेगी। अब इंस्टाग्राम पर स्वस्थ और सकारात्मक माहौल बनेगा, जहां लोग बिना डरे अपनी राय रख सकेंगे। इससे क्रिएटर्स को भी पता चलेगा कि उनके कंटेंट को लोग कितना पसंद कर रहे हैं, और उन्हें अपने कंटेंट को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी।
इंस्टाग्राम डिसलाइक बटन: ट्रोलिंग पर लगेगी लगाम, गलत जानकारी पर लगेगी रोक
अक्सर इंस्टाग्राम पर लोग भद्दे कमेंट करते हैं या गलत जानकारी फैलाते हैं। 'डिसलाइक' बटन आने से ऐसे लोगों को पता चलेगा कि उनकी बात को पसंद नहीं किया जा रहा है। इससे वे अपनी हरकतों से बाज आएंगे और प्लेटफॉर्म पर शांति बनी रहेगी। गलत जानकारी फैलाने वालों को भी अब सोचना होगा, क्योंकि अब उन्हें भी 'डिसलाइक' का सामना करना पड़ेगा। इससे इंस्टाग्राम पर गलत जानकारी फैलने से रुकेगी, और लोग सही जानकारी तक पहुंच पाएंगे।
इंस्टाग्राम डिसलाइक बटन कब मिलेगा?
इंस्टाग्राम की प्रवक्ता क्रिस्टीन पाई ने बताया है कि ये फीचर अभी टेस्टिंग के दौर से गुजर रहा है। कुछ ही यूजर्स को अभी इसे इस्तेमाल करने का मौका मिल रहा है। इंस्टाग्राम इस फीचर को ध्यान से देख रहा है, और यूजर्स से फीडबैक ले रहा है। इस फीडबैक के आधार पर फीचर में जरूरी बदलाव किए जाएंगे। हालांकि, उन्होंने ये नहीं बताया कि ये फीचर कब तक सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा। लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही ये फीचर सभी के लिए रोलआउट कर दिया जाएगा।