आधार कार्ड ग्राहकों के किए जरूरी खबर: इस प्रकार की न करें गलती वरना जाना पड़ सकता है जेल... जानिए
नईदिल्ली I आधार कार्ड का उपयोग स्कूल में एडमिशन से लेकर बैंक में खाता खुलवाने और किसी भी काम में, जहां पहचान पत्र की आवश्यकता पड़ती है, आधार कार्ड का उपयोग किया जा सकता है। आधार कार्ड देश में एक जरूरी दस्तावेज के रूप में इस्तेमाल किया जाने वाला दस्तावेज बन चुका है। हालांकि इतनी सारी सर्विसेज के साथ ऐसे मामले सामने आए है जब लोग आधार कार्ड में छेड़छाड़ कर उसका दुरुपयोग करते पाए गए हैं।
दरअसल, आधार कार्ड को लेकर कुछ गलतियां करने पर आपको तीन साल की जेल हो सकती है, साथ ही जुर्माना भी लगाया जा सकता है।यूआईडीएआई की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार अगर कोई व्यक्ति आधार का गलत इस्तेमाल करता है या फिर उसका मिसयूज करता है तो उसपर जुर्माना और जेल की सजा हो सकती है। आधार एक्ट- 2016 में अपराध और दंड के लिए नियम बनाए गए हैं। इसके अनुसार अगर आधार यूजर्स डेमोग्राफिक या बायोमेट्रिक जानकारी देता है तो उसे तीन साल की जेल और 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया जा सकता है।वहीं अगर Aadhaar कार्ड होल्डर आधार नंबर को बदलता है या बदलने का प्रयास करता। साथ ही अगर वह आधार में डेमोग्राफिक डाटा और बायोमेट्रिक डाटा को बदलने का प्रयास करता है तो भी 3 साल की जेल और 10,000 रुपए का जुर्माना लगेगा।