Begin typing your search above and press return to search.

Huawei Watch Fit 4 सीरीज़ भारत में लॉन्च, ECG से लेकर 100+ वर्कआउट मोड तक सब कुछ मिलेगा, जानें कीमत और फीचर्स

HUAWEI Watch Fit 4 and Watch Fit 4 Pro News Hindi: Huawei ने भारत में अपनी नई Watch Fit 4 सीरीज़ लॉन्च की है, जिसमें ECG, SpO2, 100+ वर्कआउट मोड और 10 दिन की बैटरी जैसे फीचर्स मिलते हैं। Watch Fit 4 और Fit 4 Pro की कीमत क्रमशः ₹12,999 और ₹20,999 है। ये Amazon, Flipkart और rtcindia.net पर उपलब्ध हैं।

HUAWEI Watch Fit 4 and Watch Fit 4 Pro News Hindi
X
By swapnilkavinkar

HUAWEI Watch Fit 4 and Watch Fit 4 Pro News Hindi: Huawei ने एक बार फिर भारत के स्मार्टवॉच सेगमेंट में जोरदार वापसी की है। कंपनी ने अपनी नई Watch Fit 4 सीरीज़ के अंतर्गत दो नई स्मार्टवॉच – Watch Fit 4 और Watch Fit 4 Pro पेश की हैं। दोनों डिवाइस स्टाइलिश डिज़ाइन, शानदार हेल्थ फीचर्स और लंबी बैटरी लाइफ के साथ आती हैं। अगर आप हेल्थ और फिटनेस के लिए एक ऑल-इन-वन स्मार्टवॉच ढूंढ रहे हैं, तो यह सीरीज़ आपके लिए बेहद खास हो सकती है। आइए जानते हैं इसमें आपको क्या-क्या खास फीचर्स मिलने वाले है।

दमदार डिस्प्ले और प्रीमियम डिजाइन

Huawei Watch Fit 4 और Fit 4 Pro में 1.82-इंच का बड़ा AMOLED स्क्रीन दिया गया है, जिसकी अधिकतम ब्राइटनेस 3000 निट्स तक पहुंचती है। यह स्क्रीन तेज धूप में भी साफ दिखाई देती है और इसका लुक काफी प्रीमियम है। दोनों वॉच में एल्यूमिनियम बॉडी दी गई है, जो हल्की होने के साथ-साथ मजबूत भी है। डिजाइन में एक रोटेटिंग क्राउन और एक साइड बटन मिलता है, जिससे यूज़र इंटरफेस को कंट्रोल करना आसान हो जाता है।

हेल्थ और फिटनेस के लिए एडवांस्ड सेंसर

इस स्मार्टवॉच सीरीज़ में हेल्थ पर विशेष ध्यान दिया गया है। Watch Fit 4 Pro में ECG, ऑप्टिकल हार्ट रेट सेंसर, टेम्परेचर सेंसर, स्ट्रेस लेवल ट्रैकिंग, स्लीप एनालिसिस, और SpO2 मॉनिटर जैसे हेल्थ फीचर्स मिलते हैं। वहीं, स्टैंडर्ड Watch Fit 4 में भी हार्ट रेट, SpO2, स्लीप ट्रैकिंग, बैरोमीटर, और एम्बिएंट लाइट सेंसर जैसे फीचर्स मौजूद हैं। खास बात यह है कि दोनों वॉचेज में 100 से ज्यादा वर्कआउट मोड दिए गए हैं, जिससे आप अपनी फिटनेस को बेहतर तरीके से ट्रैक कर सकते हैं।

बैटरी लाइफ और अन्य स्मार्ट फीचर्स

Huawei की यह सीरीज़ सिर्फ हेल्थ ही नहीं, बल्कि स्मार्टनेस में भी पीछे नहीं है। इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग का फीचर दिया गया है, जिससे आप वॉच से ही कॉल कर और रिसीव कर सकते हैं। इन वॉच में इनबिल्ट GPS, माइक्रोफोन और स्पीकर भी मौजूद हैं। कंपनी के मुताबिक, ये स्मार्टवॉच एक बार चार्ज करने पर लगभग 10 दिन तक चल सकती हैं। इनका इस्तेमाल करने के लिए Huawei Health ऐप की जरूरत होगी।

कीमत और कलर ऑप्शन

Huawei Watch Fit 4 की कीमत ₹12,999 रखी गई है। यह स्मार्टवॉच ब्लैक, व्हाइट, पर्पल और ग्रे जैसे चार आकर्षक स्ट्रैप वेरिएंट्स में उपलब्ध है। दूसरी ओर, Watch Fit 4 Pro की कीमत ₹20,999 है। इसमें ग्राहकों को ग्रीन नायलॉन, ब्लू फ्लोरोएलास्टोमर और ब्लैक फ्लोरोएलास्टोमर स्ट्रैप के विकल्प दिए जा रहे हैं।

कहां से खरीद सकते हैं?

Huawei Watch Fit 4 और Fit 4 Pro को भारत में Amazon, Flipkart और rtcindia.net जैसे प्लेटफॉर्म्स पर खरीदा जा सकता है। यूज़र अपनी सुविधा अनुसार किसी भी वेबसाइट से इन स्मार्टवॉच को ऑर्डर कर सकते हैं।

कुल मिलाकर, अगर आप एक ऐसी स्मार्टवॉच चाहते हैं जिसमें ECG से लेकर स्लीप ट्रैकिंग और स्ट्रेस लेवल मॉनिटरिंग तक सब कुछ हो, तो Huawei Watch Fit 4 सीरीज़ एक बेहतरीन विकल्प है। खासकर Pro वर्जन उन यूज़र्स के लिए परफेक्ट है जो एक हाई-एंड हेल्थ गेजेट की तलाश में हैं।


Next Story