Huawei Nova 13: Huawei Nova 13 सीरीज की लॉन्चिंग में देरी, जुलाई में हो सकती है लॉन्चिंग: रिपोर्ट
Huawei Nova 13: हुवावे Nova 13 सीरीज के स्मार्टफोन्स की लॉन्चिंग में देरी हो सकती है। लीक के अनुसार, ये फोन जुलाई में लॉन्च हो सकते हैं, पहले उम्मीद थी कि जून में लॉन्च होंगे। नए Kirin 9010 चिपसेट, 1.5K डिस्प्ले और डुअल फ्रंट कैमरा मिलने की संभावना है। हाई-एंड मॉडल में बेसाल्ट कोटिंग और बाइडू (Beidou) सैटेलाइट कनेक्टिविटी भी हो सकती है।
Huawei Nova 13 Series Launch Delay: हुवावे की ओर से Nova 13 सीरीज के स्मार्टफोन्स लॉन्च होने का इंतजार कर रहे लोगों के लिए थोड़ी निराशाजनक खबर है। हालिया लीक्स के मुताबिक, इन स्मार्टफोन्स की लॉन्चिंग में देरी हो सकती है। ताजा लीक्स का दावा है कि ये फोन जुलाई में लॉन्च हो सकते हैं, जबकि पहले उम्मीद जताई जा रही थी कि जून में लॉन्च होंगे।
हालांकि अभी स्पेसिफिकेशन्स की पूरी जानकारी नहीं मिली है, लेकिन खबर है कि फोन में दमदार Kirin 9010 चिपसेट, 1.5K डिस्प्ले और डुअल फ्रंट कैमरा मिल सकता है। साथ ही, ये भी कहा जा रहा है कि हाई-एंड मॉडल में खास बेसाल्ट कोटिंग और दूरदराज क्षेत्रों के लिए बाइडू (Beidou) सैटेलाइट कनेक्टिविटी भी हो सकती है।
हुवावे Nova 13 सीरीज: लॉन्च में देरी का दावा
Weibo टिपस्टर, बीजिंग डिजिटल मास्टर का दावा है कि Nova 13 सीरीज को अब जुलाई में यानी 2024 की तीसरी तिमाही की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। गौरतलब है कि पहले उम्मीद जताई जा रही थी कि ये स्मार्टफोन्स 21 जून 2024 को होने वाले हुवावे डेवलपर कॉन्फ्रेंस (HDC) 2024 में लॉन्च किए जाएंगे। लिहाजा, जुलाई लॉन्च का दावा काफी हद तक सही लगता है।
हालांकि, टिपस्टर ने अभी तक स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। बता दें कि पिछले साल लॉन्च हुए Nova 12 सीरीज को भी कुछ इसी तरह की देरी का सामना करना पड़ा था, जिसे आखिरकार दिसंबर 2023 के अंत में लॉन्च किया गया था।
हुवावे Nova 13 सीरीज: संभावित स्पेसिफिकेशन्स
अब अगर स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो लीक्स बताते हैं कि Nova 13 सीरीज के फोन हाल ही में लॉन्च हुए Kirin 9010 चिपसेट पर चल सकते हैं, जो कि सबसे पहले Pura 70 Ultra स्मार्टफोन में देखा गया था। Kirin 9000s की तुलना में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए इस चिपसेट में ओवरक्लॉक्ड कोर दिए जा सकते हैं। साथ ही, यह 5G कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट कर सकता है।
डिस्प्ले के बारे में खबर है कि यह 1.5K रेजोल्यूशन पैनल के साथ आ सकता है और इसमें डुअल फ्रंट कैमरा सेटअप भी हो सकता है, जो कि पिछले मॉडल्स की तरह ही होगा। इसके अलावा, XMAGE इमेजिंग सिस्टम में कुछ सुधार देखने को मिल सकते हैं। वहीं उम्मीद जताई जा रही है कि हाई-एंड Nova 13 Pro और Ultra मॉडल्स में नए बेसाल्ट कोटिंग का इस्तेमाल किया जा सकता है।
हुवावे Nova 13 सीरीज: सैटेलाइट कनेक्टिविटी की खबर
कुछ खबरों के अनुसार, Nova 13 सीरीज के स्मार्टफोन्स दो-तरफा बाइडू (Beidou) सैटेलाइट संचार टेक्नोलॉजी को सपोर्ट कर सकते हैं। इस खास टेक्नोलॉजी की मदद से यूजर्स उन इलाकों में भी मैसेज भेजने और प्राप्त करने में सक्षम होंगे, जहां पर मोबाइल नेटवर्क कवरेज नहीं है, बशर्ते वहां बाइडू (Beidou) सैटेलाइट सिग्नल मिलता हो।
फिलहाल, हुवावे Nova 13 सीरीज के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में अभी और अधिक जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन, उम्मीद की जा सकती है कि आने वाले समय में कंपनी या किसी भरोसेमंद लीकस्टर द्वारा इन स्मार्टफोन्स के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स से पर्दा उठा दिया जाएगा।