Begin typing your search above and press return to search.

Huawei MatePad SE 11: हुआवे ने लॉन्च किया किफायती MatePad SE 11 टैबलेट, प्रीमियम मेटल बॉडी से लैस, जानिए इसके स्पेसिफिकेशन्स और कीमत

Huawei MatePad SE 11: हुआवे ने नया किफायती टैबलेट MatePad SE 11 लॉन्च किया है। यह प्रीमियम मेटल बॉडी, 11 इंच बड़ी डिस्प्ले और लंबी चलने वाली 7700mAh बैटरी के साथ आता है। प्रोसेसर की अभी पुष्टि नहीं हुई है मगर रोजाना कामों के लिए काफी तेज बताया जा रहा है। लिखने के लिए M-Pen Lite स्टाइलस सपोर्ट करता है। कीमत की अभी अनाउंसमेंट नहीं हुई है।

Huawei MatePad SE 11
X

Huawei MatePad SE 11

By SANTOSH

Huawei MatePad SE 11: हुआवे ने हाल ही में दुनियाभर में अपना नया बजट टैबलेट, मेटापैड SE 11 लॉन्च किया है। यह टैबलेट उन लोगों के लिए बनाया गया है जो एक किफायती डिवाइस चाहते हैं, लेकिन साथ ही बड़ी स्क्रीन, लंबी बैटरी लाइफ और स्टाइलस सपोर्ट जैसी फीचर्स का भी लाभ उठाना चाहते हैं। आइए, इस टैबलेट के स्पेसिफिकेशन्स, कीमत (जो अभी सामने नहीं आई है) और उपलब्धता के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Huawei MatePad SE 11: स्पेसिफिकेशन्स और कीमत

हुआवे मेटापैड SE 11 देखने में काफी प्रीमियम लगता है। इसकी बॉडी पतली और हल्की मेटल की बनी है। यह दो रंगों - क्रिस्टल ब्लू और नेबुला ग्रे में आता है। इसमें 11 इंच की बड़ी डिस्प्ले है जो फिल्में देखने और गेम खेलने के लिए बहुत अच्छी है। डिस्प्ले की खासियत यह है कि यह काफी शार्प (FHD+ रेजोल्यूशन) है और इसमें अच्छी ब्राइटनेस (400 निट्स) है। आँखों को कम थकाने के लिए इसमें ईबुक मोड भी दिया गया है।

हुआवे ने अभी तक यह नहीं बताया है कि इस टैबलेट में कौन सा प्रोसेसर लगा है, लेकिन खबरों के अनुसार इसमें किरिन 710A या स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट हो सकता है। यह रोजाना कामों के लिए काफी तेज़ है।

साथ ही, इसमें HarmonyOS 2.0 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है जो काफी स्मूथ और यूजर फ्रेंडली है। स्टोरेज के मामले में यह 64GB या 128GB स्टोरेज के साथ आता है और साथ ही इसमें 4GB, 6GB या 8GB रैम के ऑप्शन भी मिलते हैं।

हुआवे मेटापैड SE 11 में पीछे की तरफ 8 मेगापिक्सल का कैमरा और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह 7700mAh की बड़ी बैटरी के साथ आता है जो पूरे दिन आसानी से चलती है।

साथ ही, यह 22.5 वॉट की फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है। इस टैबलेट के साथ आप चाहें तो M-Pen Lite स्टाइलस पेन का इस्तेमाल करके लिख सकते हैं, ड्रॉ कर सकते हैं या नोट्स ले सकते हैं। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ और USB टाइप-C पोर्ट दिया गया है।

हुआवे मेटापैड SE 11 की कीमत अभी तक सामने नहीं आई है। उम्मीद है कि कंपनी जल्द ही इसकी कीमत और उपलब्धता का अनाउंसमेंट करेगी।

SANTOSH

कपिल मरकाम बिलासपुर चौकसे इंजिनियरिंग कॉलेज से ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। वर्तमान में NPG.NEWS से जुड़े हुए है। मूलतः मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story