Huawei MatePad Edge launch news in hindi: 14.2 इंच का फ्लेक्सिबल डिस्प्ले, 12,900mAh की बैटरी और 2TB तक स्टोरेज वाला टैब हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर
Huawei MatePad Edge launch news in hindi: Huawei के इस नए प्रोडक्ट ने फिर से टेक प्रेमियों का ध्यान अपनी ओर खींचा है। Huawei ने अपने नए प्रीमियम टैबलेट MatePad Edge की लॉन्चिंग चीन में कर दी है। आइए जानते है इसके अन्य फीचर और कीमत...

Huawei MatePad Edge launch news in hindi: Huawei के इस नए प्रोडक्ट ने फिर से टेक प्रेमियों का ध्यान अपनी ओर खींचा है। Huawei ने अपने नए प्रीमियम टैबलेट MatePad Edge की लॉन्चिंग चीन में कर दी है। यह डिवाइस खास तौर पर उन यूज़र्स के लिए डिजाइन किया गया है जो बड़े स्क्रीन, हाई परफॉर्मेंस और लंबी बैटरी लाइफ की तलाश में रहते हैं। इस टैबलेट में 14.2-इंच का बड़ा फ्लेक्सिबल OLED डिस्प्ले दिया गया है और 1,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस भी दी गई है। आइए जानते है इसके अन्य फीचर और कीमत...
परफॉर्मेंस में है सबका बाप
परफॉर्मेंस के मामले में MatePad Edge किसी भी हाई-एंड लैपटॉप को टक्कर दे सकता है। इसमें कंपनी का पावरफुल Kirin X90A प्रोसेसर दिया गया है।जिसे खास तौर पर मल्टीटास्किंग और प्रोफेशनल काम के लिए डिज़ाइन किया गया है। इसके साथ आपको 32GB तक रैम और 2TB स्टोरेज तक के वेरिएंट देखने को मिलेंगे। इस टैबलेट में नया
HarmonyOS 5.1 दिया गया है, जो एक स्मूद और यूजर फ्रेंडली इंटरफ़ेस प्रदान करता है। इस टैब में 14.2 इंच का फ्लेक्सिबल OLED पैनल और 3.1K का हाई रेजोल्यूशन डिसप्ले दिया गया है।
कैमरा सेटअप और बैटरी भी है दमदार
इस टैबलेट में कैमरा सेटअप पर भी काफी काम किया गया है। पीछे की तरफ इसमें डुअल कैमरा है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस शामिल है। फ्रंट में कंपनी ने 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है, जो वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए एक शानदार विकल्प है। टैबलेट की सबसे बड़ी ताकत इसकी ज़बरदस्त बैटरी है। Huawei ने इसमें 12,900mAh की विशाल बैटरी दी है, जो लंबे उपयोग के बावजूद भी आसानी से पूरा दिन का बैकअप दे सकती है और सबसे खास बात यह है कि इसमें 140W सुपरफास्ट चार्जिंग की सुविधा दी गई है।
कितनी है कीमत
Huawei ने MatePad Edge को चार वेरिएंट्स में लॉन्च किया है। इसका 16GB रैम और 256GB स्टोरेज वाला बेस मॉडल लगभग 76,000 रुपये की कीमत पर आता है। वहीं 16GB + 512GB वाला वेरिएंट करीब 82,000 रुपये में उपलब्ध है।
अगर आपको ज्यादा पावर और स्टोरेज चाहिए तो कंपनी ने 24GB + 1TB का विकल्प लगभग 1,01,000 रुपये में रखा है। इसके अलावा इस टैब का टॉप मॉडल 32GB रैम और 2TB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत लगभग 1,64,000 रुपये तक जाती है। इस टैब के दो कलर वेरिएंट है– Space Gray और Moonlight Silver; जिसे यूजर्स 25 नवंबर से खरीद सकेंगे।
