Begin typing your search above and press return to search.

Huawei Mate 80 Series launch in india hindi: इस दिन लॉन्च होगा Huawei का फ्लैगशिप फोन, Kirin 9030 चिपसेट के साथ जानिए अन्य फीचर्स

Huawei Mate 80 Series launch in india hindi: चाइनीज कंपनी Huawei एक बार फिर से सुर्खियों में है। कंपनी ने अपनी Mate 80 सीरीज के लॉन्च की घोषणा कर दी है। इस फ्लैगशिप डिवाइस में कई नए-नए फीचर्स मिलने वाले हैं। सबसे खास बात यह है कि इस सीरीज में 20GB RAM की सुविधा मिलेगी, जो मौजूदा समय के सभी प्रीमियम स्मार्टफोन्स को पीछे छोड़ देगी।

Huawei Mate 80 Series launch in india hindi: इस दिन लॉन्च होगा Huawei का फ्लैगशिप फोन, Kirin 9030 चिपसेट के साथ जानिए अन्य फीचर्स
X
By Chirag Sahu

Huawei Mate 80 Series launch in india hindi: चाइनीज कंपनी Huawei एक बार फिर से सुर्खियों में है। कंपनी ने अपनी Mate 80 सीरीज के लॉन्च की घोषणा कर दी है। इस फ्लैगशिप डिवाइस में कई नए-नए फीचर्स मिलने वाले हैं। सबसे खास बात यह है कि इस सीरीज में 20GB RAM की सुविधा मिलेगी, जो मौजूदा समय के सभी प्रीमियम स्मार्टफोन्स को पीछे छोड़ देगी। यदि आप मल्टीटास्किंग और हैवी गेम्स खेलने के शौकीन है तो यह फोन आपके लिए परफेक्ट रहेगा। जानिए इस फोन के अन्य फीचर्स।

कैसी होगी परफॉर्मेंस और डिस्प्ले

Mate 80 सीरीज में Huawei की नई Kirin 9030 चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है। इस बार स्टैंडर्ड Mate 80 मॉडल में भी यही चिपसेट दिया जाएगा, जो पहले केवल प्रो वेरिएंट्स में ही रहता था। Octa Core CPU आर्किटेक्चर के साथ यह चिप काफी तेज प्रोसेसिंग देगी।

इस फोन में SMIC फाउंड्री के साथ मिलकर Huawei ने मल्टी-पैटर्निंग तकनीक का उपयोग किया है, जिससे परफॉर्मेंस कई गुना बढ़ने वाली है। डिस्प्ले के मामले में Mate 80 सीरीज काफी दमदार नजर आ रही है। स्टैंडर्ड मॉडल की बात करे तो इसमें 6.77 इंच OLED पैनल 120 Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलने वाला है। कुछ मॉडल में एक्टिव कूलिंग फैन की सुविधा भी दी जाएगी।

कैमरा सेटअप और बैटरी लाइफ

कैमरे के डिजाइन में Huawei ने काफी बदलाव किया है। पिछली स्क्वायर लेआउट को छोड़कर अब सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल अपनाया गया है। Mate 80 Pro+ में 50MP का प्राइमरी सेंसर वेरिएबल एपर्चर के साथ दिया जाएगा। इसके साथ 50MP पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा और 50MP अल्ट्रा वाइड सेंसर मिलेगा। फ्रंट में 32MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा 3D TOF सेंसर के साथ आएगा। बैटरी के मामले में Mate 80 सीरीज किसी से कम नहीं है।

स्टैंडर्ड मॉडल में 5000mAh बैटरी 80W फास्ट चार्जिंग के साथ मिलेगी और वहीं Pro+ वेरिएंट में 6000mAh से अधिक की बैटरी मिलेगी जो पूरे दिन हैवी यूज में भी खत्म नहीं होने वाली है। इसमें चार्जिंग के लिए 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया जाएगा।

कब होगी भारत में लॉच

Huawei Mate 80 सीरीज को भारत में 25 नवंबर को लॉन्च करने की उम्मीद जताई जा रही है। इस बार की लाइनअप में चार मुख्य मॉडल शामिल होंगे - Mate 80, Mate 80 Pro, Mate 80 Pro Max और Mate 80 RS Master Edition। सबसे प्रीमियम RS Master Edition वेरिएंट में टाइटेनियम फ्रेम और ड्यूल-लेयर OLED तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा।

Next Story