Begin typing your search above and press return to search.

HUAWEI FreeClip ओपन-ईयर ईयरबड्स भारत में हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और खासियतें

Huawei FreeClip Earbuds Launched in India News Hindi: HUAWEI ने भारत में अपने FreeClip ओपन-ईयर TWS ईयरबड्स लॉन्च किए हैं। यह खास क्लिप-स्टाइल डिज़ाइन, दमदार बैटरी, स्मार्ट कंट्रोल्स और बेहतर ऑडियो क्वालिटी के साथ आता है। इसकी कीमत ₹14,999 है और यह Amazon व rtcindia.net पर उपलब्ध है।

Huawei FreeClip Earbuds Launched in India News Hindi
X
By swapnilkavinkar

Huawei FreeClip Earbuds Launched in India News Hindi: HUAWEI ने भारतीय बाजार में अपने नए FreeClip ओपन-ईयर TWS ईयरबड्स लॉन्च कर दिए हैं। ये ईयरबड्स 2023 में इंटरनेशनल लेवल पर पेश किए गए थे और अब भारतीय यूजर्स के लिए उपलब्ध हैं। कंपनी ने इन्हें खास क्लिप-स्टाइल डिज़ाइन और स्मार्ट फीचर्स के साथ पेश किया है। FreeClip का खास ‘लेफ्ट-राइट अग्नॉस्टिक’ ओपन-ईयर डिज़ाइन इसे किसी भी कान में पहनने लायक बनाता है। आइए जानते है, क्या खूबियां इसे बाकी ईयरबड्स से अलग बनाती हैं।

आरामदायक और स्टाइलिश डिज़ाइन

HUAWEI FreeClip का डिज़ाइन तीन हिस्सों में बना है – कम्फर्ट बीन, अकूस्टिक बॉल और C-ब्रिज। कम्फर्ट बीन कान में आसानी से फिट होता है, अकूस्टिक बॉल इंसानी कान की शेप जैसा डिज़ाइन है, जिससे पहनने में आराम मिलता है। C-ब्रिज में 9 स्ट्रक्चरल वायर और एडवांस सेंसर लगे हैं जो इसे लचीला और मजबूत बनाते हैं। यह डिज़ाइन लंबे समय तक आरामदायक रहता है और ओपन-ईयर स्टाइल से आसपास की आवाजें भी सुनी जा सकती हैं, जो जॉगिंग और ऑफिस जैसे माहौल में उपयोगी है।

साउंड क्वालिटी और ऑडियो टेक्नोलॉजी

इन ईयरबड्स में 10.8mm डुअल-मैग्नेट ड्राइवर दिया गया है जो डीप बास और क्लियर ऑडियो एक्सपीरियंस देता है। DNN-बेस्ड मल्टी-माइक्रोफोन इनपुट टेक्नोलॉजी के ज़रिए बैकग्राउंड नॉइस को भी कम किया गया है। ये ईयरबड्स SBC, AAC और L2HC ऑडियो कोडेक्स को सपोर्ट करते हैं, हालांकि L2HC का सपोर्ट सिर्फ Huawei EMUI 13 या उससे ऊपर वाले डिवाइसेस के लिए उपलब्ध है।

बैटरी और चार्जिंग की पूरी डिटेल

प्रत्येक ईयरबड में 55mAh की बैटरी है जो 8 घंटे तक का प्लेबैक देती है। वहीं चार्जिंग केस में 510mAh की बैटरी है जिससे कुल बैकअप 32 घंटे तक पहुंच जाता है। केवल 10 मिनट की फास्ट चार्जिंग से 3 घंटे तक म्यूजिक सुना जा सकता है। ईयरबड्स को केस में फुल चार्ज होने में 40 मिनट लगते हैं। केस को वायर्ड चार्जिंग से 60 मिनट और वायरलेस चार्जिंग से 150 मिनट में चार्ज किया जा सकता है।

स्मार्ट कंट्रोल और कनेक्टिविटी फीचर्स

FreeClip में टच और हेड मूवमेंट बेस्ड कंट्रोल सिस्टम दिया गया है। यूज़र कम्फर्ट बीन, अकूस्टिक बॉल और C-ब्रिज पर टैप करके म्यूजिक या कॉल कंट्रोल कर सकते हैं। डबल टैप से म्यूजिक प्ले/पॉज या कॉल रिसीव की जा सकती है, जबकि ट्रिपल टैप से अगला ट्रैक बदला जा सकता है। यूज़र सिर हिलाकर कॉल रिसीव या रिजेक्ट भी कर सकते हैं। साथ ही यह ड्यूल डिवाइस कनेक्टिविटी भी सपोर्ट करता है जिससे दो डिवाइसेस को एक साथ कनेक्ट किया जा सकता है।

डायमेंशन, वॉटर रेसिस्टेंस और बिल्ट क्वालिटी

प्रत्येक ईयरबड का वजन 5.6 ग्राम है और केस का वजन 44.5 ग्राम है। ईयरबड्स को IP54 रेटिंग दी गई है, जिससे यह हल्की धूल और पानी की छींटों से सुरक्षित रहते हैं। हालांकि, चार्जिंग केस वॉटरप्रूफ नहीं है। डिवाइस में VPU, IMU, Hall और CAP जैसे सेंसर भी दिए गए हैं।

कीमत और उपलब्धता

HUAWEI FreeClip की भारत में कीमत ₹14,999 रखी गई है। ये बेज, पर्पल और ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध हैं और इनकी बिक्री Amazon.in और rtcindia.net पर शुरू हो चुकी है।

अगर आप ऐसे प्रीमियम ईयरबड्स ढूंढ रहे हैं जो स्टाइलिश भी हों और कम्फर्ट के साथ टेक्नोलॉजी का शानदार मेल भी दें, तो HUAWEI FreeClip एक बढ़िया विकल्प है। इसमें ओपन-ईयर डिज़ाइन, लंबा बैटरी बैकअप और स्मार्ट कंट्रोल्स जैसी सभी जरूरी खूबियां मौजूद हैं।


Next Story