अब सीलिंग फैन सफाई की झंझट खत्म, दीवाली पर इस आसान तरीकों से करें घर के छत का पंखा साफ़, देखें ये आसान ट्रिक्स
Diwali Smart Tricks: क्या आप भी घर के छत का पंखा साफ़ करने के लिए सीढ़ियों का इस्तेमाल करते है, या तरह-तरह के इलेक्ट्रिक टूल्स का इस्तेमाल करते है तो अब परेशान होने की कोई जरुरत नहीं। कियोंकि, आज हम आपके लिए कुछ देशी ट्रिक्स लाये है। जिससे आप सीलिंग फैन की मिनटों में सफाई कर पाएंगे। तो चलिए जानते है की क्या है वो आसान तरीके।

Diwali Smart Tricks: घर की सफाई तो हम रोज करते हैं, लेकिन छत पर लगे पंखे की सफाई सबसे झंझट वाला काम होता है। बार-बार सीढ़ी लगाना, धूल उड़ना और फिर भी पंखा पूरी तरह साफ न हो, ये सब किसी सिरदर्द से कम नहीं। लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। हम लाए हैं कुछ आसान और मजेदार हैक्स, जिनसे आप बिना सीढ़ी चढ़े पंखा चमका सकते हैं।
इन तरीकों से करें घर का पंखा साफ़
अगर आप बिना सीढ़ी चढ़े पंखा साफ करना चाहते हैं, तो फैन क्लीनर स्टिक का इस्तेमाल सबसे आसान तरीका है। ये एक लंबी डंडी वाला डस्टर होता है, जिसके आगे कपड़ा लगा होता है और इसे आप आसानी से बाजार से खरीद सकते हैं। सबसे पहले एक बाउल में आधा कप तेल और थोड़ा सा नमक मिलाएं, फिर इस मिश्रण को पानी में डाल दें। अब क्लीनर स्टिक को इस घोल में अच्छे से भिगो लें और फिर उसे पंखे की ब्लेड पर धीरे-धीरे चलाएं। इससे पंखे पर जमी हुई चिकनाई और धूल आसानी से हट जाएगी। आखिर में साफ पानी से पोंछ लें। आपका पंखा बिल्कुल नया जैसा चमकने लगेगा।
वैक्यूम क्लीनर से बिना धूल उड़ाए सफाई
अगर आप बिना सीढ़ी चढ़े पंखा साफ करना चाहते हैं, तो वैक्यूम क्लीनर का तरीका बहुत आसान है। सबसे पहले पंखे के नीचे थोड़ा हटकर खड़े हो जाएं ताकि धूल आपके ऊपर न गिरे। फिर वैक्यूम क्लीनर का हैंडल अपनी हाथ की लंबाई के हिसाब से पकड़ें और उसे पंखे की ब्लेड पर धीरे-धीरे चलाएं। जैसे ही आप वैक्यूम क्लीनर को चलाएंगे, पंखे पर जमी सारी धूल उसमें खिंच जाएगी और आपका पंखा साफ-सुथरा और चमकदार दिखने लगेगा। यह तरीका खासतौर पर तब काम आता है जब पंखा बहुत ऊंचा हो और बार-बार सीढ़ी लगाना मुश्किल हो।
घर पर बनाएं दमदार क्लीनिंग घोल
अगर आप पंखे की चिपचिपी और जमी हुई गंदगी को आसानी से साफ करना चाहते हैं, तो घर पर ही एक दमदार क्लीनिंग घोल बना सकते हैं। इसके लिए एक बाल्टी गर्म पानी लें और उसमें एक पैकेट ईनो पाउडर और ₹1 वाला शैंपू का पाउच डाल दें। ईनो में मौजूद साइट्रिक एसिड और शैंपू के डिटर्जेंट गुण मिलकर एक झागदार और असरदार घोल तैयार करते हैं, जो गंदगी को ढीला कर देता है। इस घोल को एक स्प्रे बोतल में भर लें और पंखे की ब्लेड पर अच्छे से छिड़कें। कुछ देर बाद जब गंदगी नरम हो जाए, तो उसे आसानी से पोंछा जा सकता है। यह तरीका सस्ता भी है और बेहद असरदार भी।
घर का बना टूल: बिना सीढ़ी के सफाई
अगर आप बिना सीढ़ी चढ़े पंखा साफ करना चाहते हैं, तो घर पर ही एक आसान टूल बना सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले एक स्क्रबर लें और प्लास्टिक की बोतल का ढक्कन काट लें। अब उस कटे हुए ढक्कन वाले हिस्से में दो छोटे छेद करें और एक तार की मदद से उसे स्क्रबर के हैंडल पर मजबूती से बांध दें। इस टूल में एक लंबा पाइप या डंडा लगा दें ताकि आप आसानी से पंखे तक पहुंच सकें। जब आपने पंखे पर क्लीनिंग वाला घोल स्प्रे कर लिया हो, तो इसी टूल से पंखे की ब्लेड को धीरे-धीरे घिसें। इससे गंदगी आसानी से निकल जाएगी और आपको ऊपर चढ़ने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।
सूखे कपड़े से पोंछें
जब आप पंखे की सफाई कर लें, तो आखिरी स्टेप में स्क्रबर वाले टूल में एक साफ और सूखा कपड़ा फंसा दें। अब उसी टूल की मदद से पंखे की ब्लेड को धीरे-धीरे पोंछें ताकि बची हुई नमी और गंदगी हट जाए। ऐसा करने से पंखा एकदम चमकने लगेगा और नया जैसा दिखेगा। ध्यान रखें, गंदा पंखा सिर्फ घर की खूबसूरती को खराब नहीं करता, बल्कि हवा की क्वालिटी पर भी असर डालता है। अगर आप समय-समय पर पंखे की सफाई करते रहेंगे, तो न सिर्फ हवा बेहतर मिलेगी बल्कि बिजली की खपत भी कम होगी।
