Begin typing your search above and press return to search.

Honor Play 60 Plus: 50MP कैमरा और बड़ी 6000mAh बैटरी के साथ Honor Play 60 Plus चीन में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Honor Play 60 Plus Launched In China: Honor ने नया स्मार्टफोन Play 60 Plus को चीन में लॉन्च कर दिया गया है। इसमें 6000mAh की दमदार बैटरी और स्नैपड्रैगन 4 Gen 2 प्रोसेसर है। साथ ही 50MP का रियर कैमरा और 6.77 इंच की HD+ डिस्प्ले भी मिलती है। यह फोन दो स्टोरेज मॉडल में आता है - 12GB रैम + 256GB स्टोरेज (कीमत लगभग 17,200 रुपये) और 12GB रैम + 512GB स्टोरेज इसकी (कीमत लगभग 19,500 रुपये) है।

Honor Play 60 Plus
X

Honor Play 60 Plus

By Kapil markam

Honor Play 60 Plus: चीन की कंपनी Honor ने हाल ही में अपना नया स्मार्टफोन Honor Play 60 Plus को चीन में लॉन्च किया है। यह 6000mAh की दमदार बैटरी और स्नैपड्रैगन 4 Gen 2 प्रोसेसर से लैस है। इसके अलावा इसमें 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 6.77 इंच की HD+ डिस्प्ले भी मिलती है। आइए इस फ़ोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स को जानते हैं।

Honor Play 60 Plus की कीमत और उपलब्धता

Honor Play 60 Plus को चीन में दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट की कीमत 1499 चीनी युआन (लगभग 17,200 रुपये) है। वहीं 12GB रैम और 512GB स्टोरेज वाले टॉप मॉडल की कीमत 1699 चीनी युआन (लगभग 19,500 रुपये) है। यह फ़ोन तीन रंगों में यानी फेयरी ग्रीन, मैजिक नाइट ब्लैक और मून शैडो व्हाइट में उपलब्ध है।

Honor Play 60 Plus के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

Honor Play 60 Plus में 6.77 इंच की HD+ (1610 x 720 पिक्सल) TFT LCD डिस्प्ले दी गई है। यह डिस्प्ले 850 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आती है। परफॉरमेंस के लिए इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 Gen 2 प्रोसेसर और 12GB रैम दी गई है। साथ ही ग्राफिक्स के लिए Adreno 613 GPU मौजूद है।

स्टोरेज के मामले में यह फोन 256GB या 512GB वेरिएंट में आता है। खास बात यह है कि कंपनी RAM को वर्चुअली बढ़ाने की सुविधा दे रही है। यानी आप 12GB रैम को 8GB तक बढ़ा सकते हैं, जिससे कुल रैम 20GB हो जाती है। यह फोन ऑपरेटिंग सिस्टम के तौर पर Android 14 पर आधारित MagicOS 8.0 पर चलता है।

कैमरे की बात करें तो Honor Play 60 Plus में पीछे की तरफ डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का है और दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। सेल्फी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Honor Play 60 Plus वाटर और डस्ट रेसिस्टेंस के लिए IP64 रेटिंग के साथ आता है। इसके अलावा यह फोन स्विस SGS गोल्ड लेबल ड्रॉप रेसिस्टेंस और एंटी-एक्सट्रूशन सर्टिफिकेशन के साथ भी आता है। यह फ़ोन 6000mAh की बैटरी से लैस है जो 35W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, 4G, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, GPS, OTG और USB Type-C पोर्ट शामिल हैं। सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। साथ ही इसमें 3.5mm का हेडफोन जैक भी मौजूद है।

Kapil markam

कपिल मरकाम बिलासपुर चौकसे इंजिनियरिंग कॉलेज से ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। वर्तमान में NPG.NEWS से जुड़े हुए है। मूलतः मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story