Begin typing your search above and press return to search.

Automobile Car News: Honda की इन दो कारों की कीमत हुई कम, अब और सस्ते में खरीद सकेंगे Amaze और City Hybrid – जानें नई कीमतें और मुकाबला

Honda Cars Price Cut: जापान की मशहूर कार निर्माता कंपनी होंडा कार्स इंडिया भारतीय बाजार में अपनी सेडान और एसयूवी सेगमेंट की गाड़ियों को बेचती है। ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी ने अपनी दो पॉपुलर सेडान कारों की कीमतों में कटौती की है।

Automobile Car News: Honda की इन दो कारों की कीमत हुई कम, अब और सस्ते में खरीद सकेंगे Amaze और City Hybrid – जानें नई कीमतें और मुकाबला
X
By Ragib Asim

Honda Cars Price Cut: जापान की मशहूर कार निर्माता कंपनी होंडा कार्स इंडिया भारतीय बाजार में अपनी सेडान और एसयूवी सेगमेंट की गाड़ियों को बेचती है। ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी ने अपनी दो पॉपुलर सेडान कारों की कीमतों में कटौती की है। भारतीय कार बाजार में Honda अपनी Amaze, City, Elevate जैसी गाड़ियों को बेचती है।

ग्राहकों के लिए अच्छी खबर यह है कि कंपनी ने अपनी दो सेडान कारों की कीमत घटा दी है। इस फैसले से ग्राहकों को कुछ राहत जरूर मिलेगी। अब जानते हैं कि किस मॉडल की कीमत कितनी घटाई गई है और अब इसे कितने में खरीदा जा सकता है।

Honda ने घटाई इन कारों की कीमत

मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आया है कि Honda Cars India ने दो पॉपुलर सेडान मॉडल की कीमत में कटौती की है। ये दोनों कारें सेडान सेगमेंट में आती हैं। इससे ग्राहकों को थोड़ी बचत होगी।

Amaze और City Hybrid की कीमत में कटौती

Honda की कॉम्पैक्ट सेडान Amaze की कीमत को कंपनी ने थोड़ा कम किया है। वहीं मिड साइज सेडान सेगमेंट में आने वाली Honda City Hybrid की कीमत में भी कटौती हुई है। इसके साथ ही कंपनी ने सिटी हाइब्रिड के एक वेरिएंट को बंद भी कर दिया है। हालांकि Honda Elevate SUV और Honda City के रेगुलर पेट्रोल/डीजल मॉडल्स की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

Amaze VX ऑटोमैटिक की कीमत में कटौती

कंपनी ने Honda Amaze के सिर्फ VX ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमत घटाई है। इस वेरिएंट की कीमत करीब 0.09 फीसदी यानी 900 रुपये कम कर दी गई है। कीमत भले ही कम हो, लेकिन ग्राहकों के लिए यह एक छोटा फायदा है।

Honda City Hybrid में बड़ा बदलाव

दूसरी तरफ Honda ने अपनी लोकप्रिय मिड साइज सेडान City Hybrid के V वेरिएंट को बंद कर दिया है। अब इस गाड़ी का सिर्फ एक ही वेरिएंट ZX मिलेगा। इस ZX वेरिएंट की कीमत में करीब 95,000 रुपये तक की कटौती की गई है।

नई कीमत क्या है

अब बात करें नई कीमतों की तो Honda Amaze VX ऑटोमैटिक वेरिएंट की नई एक्स-शोरूम कीमत 9.99 लाख रुपये हो गई है, जबकि पहले इसकी कीमत 10 लाख रुपये थी। वहीं Honda City Hybrid ZX वेरिएंट की नई कीमत 19.90 लाख रुपये तय की गई है, पहले इसकी कीमत करीब 20.85 लाख रुपये थी।

किससे है सीधा मुकाबला

Honda Amaze का सीधा मुकाबला भारतीय बाजार में Maruti Suzuki Dzire, Hyundai Aura और Tata Tigor जैसी पॉपुलर कॉम्पैक्ट सेडान कारों से है। वहीं Honda City Hybrid मिड साइज सेडान सेगमेंट में Hyundai Verna, Skoda Slavia और Volkswagen Virtus को टक्कर देती है।

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story