Begin typing your search above and press return to search.

हाई ब्लड प्रेशर के 'साइलेंट अटैक' से पहले ही अलर्ट करेगी Apple Watch! भारत में आया यह दमदार हेल्थ फीचर

Apple Hypertension Notifications Feature Launched: Apple ने भारत में नया Hypertension Notification फीचर लॉन्च किया है, जो Apple Watch के जरिए हाई ब्लड प्रेशर के शुरुआती संकेत पहचानकर यूजर को अलर्ट करता है। ऑप्टिकल हार्ट सेंसर और मशीन लर्निंग एल्गोरिदम पर आधारित यह फीचर समय रहते गंभीर BP समस्या का पता लगाने में मदद करता है।

Apple Hypertension Notifications Feature Launched in India News Hindi
X
By swapnilkavinkar

Apple Hypertension Notifications Feature Launched in India News Hindi: एप्पल ने भारत में अपने Apple Watch यूजर्स के लिए एक ऐसा धमाकेदार हेल्थ फीचर लॉन्च किया है, जिसका इंतजार करोड़ों लोगों को था। अब आपकी स्मार्टवॉच सिर्फ समय या नोटिफिकेशन ही नहीं बताएगी, बल्कि हाई ब्लड प्रेशर (हाइपरटेंशन) जैसी गंभीर और साइलेंट किलर बीमारी के शुरुआती लक्षणों का पता लगाकर आपको अलर्ट भी करेगी। यह फीचर भारत में लाखों लोगों के लिए जीवन रक्षक साबित हो सकता है, जो अक्सर इस बीमारी से अनजान रहते हैं। आइए जानते हैं कि यह हाइपरटेंशन नोटिफिकेशन फीचर क्या है और यह कैसे काम करता है।

क्या है एप्पल का नया हाइपरटेंशन नोटिफिकेशन फीचर?

एप्पल ने इस नए फीचर को Hypertension Notifications (हाइपरटेंशन नोटिफिकेशन्स) नाम दिया है। यह फीचर खासतौर पर उन लोगों के लिए बनाया गया है जिन्हें यह पता ही नहीं है कि वे हाई ब्लड प्रेशर के मरीज हो सकते हैं। दुनिया भर में लगभग 1.3 अरब वयस्क इस समस्या से जूझ रहे हैं, और इसके कोई शुरुआती लक्षण नहीं होते, जिस वजह से इसे 'साइलेंट किलर' भी कहा जाता है। एप्पल का यह फीचर लगातार आपके स्वास्थ्य पर नजर रखता है और अगर उसे लगता है कि आपमें लंबे समय से हाई ब्लड प्रेशर के संकेत दिख रहे हैं, तो यह आपको एक नोटिफिकेशन भेजकर सावधान करता है।

कैसे काम करता है यह साइलेंट किलर डिटेक्टर?

यह कमाल का फीचर आपकी Apple Watch में लगे ऑप्टिकल हार्ट सेंसर का उपयोग करता है। यह सेंसर दिल की हर धड़कन पर आपकी खून की नसों (ब्लड वेसल्स) की प्रतिक्रिया को एनालाइज़ करता है। इसके बाद एक एडवांस्ड मशीन लर्निंग एल्गोरिदम पर्दे के पीछे चुपचाप काम करता है। यह एल्गोरिदम 30 दिनों की अवधि में एकत्र किए गए डेटा का विश्लेषण करता है। अगर इस दौरान उसे लगातार हाई ब्लड प्रेशर के पैटर्न या संकेत मिलते हैं, तो ही वॉच यूजर को नोटिफिकेशन भेजती है। यह आपको अपनी सेहत के बारे में एक अहम जानकारी देता है, ताकि आप समय पर डॉक्टर से सलाह ले सकें।

कितना भरोसेमंद है यह फीचर?

एप्पल अपने हेल्थ फीचर्स की सटीकता को लेकर हमेशा गंभीर रहा है। इस 'हाइपरटेंशन नोटिफिकेशन' फीचर को भी कड़ी वैज्ञानिक जांच और वैलिडेशन के बाद ही जारी किया गया है। इसे 100,000 से अधिक प्रतिभागियों वाले कई स्टडीज के डेटा से प्रशिक्षित किया गया है। इसके बाद 2,000 से अधिक प्रतिभागियों पर हुए एक क्लिनिकल स्टडी में इसके प्रदर्शन को परखा गया। हालांकि, एप्पल साफ कहता है कि यह फीचर मेडिकल उपकरण का विकल्प नहीं है और यह हाइपरटेंशन के हर मामले का पता नहीं लगा सकता, लेकिन इसके बावजूद कंपनी को उम्मीद है कि यह पहले साल में ही 10 लाख से ज़्यादा ऐसे लोगों की पहचान करने में मदद करेगा जिन्हें अपनी बीमारी का पता नहीं है।

नोटिफिकेशन मिलने पर क्या करें?

अगर आपको अपनी Apple Watch पर हाइपरटेंशन का नोटिफिकेशन मिलता है, तो घबराने की ज़रूरत नहीं है। एप्पल की सलाह है कि आप किसी प्रमाणित ब्लड प्रेशर कफ का उपयोग करके सात दिनों तक अपना ब्लड प्रेशर लॉग करें। इसके बाद अपने डॉक्टर से अगली मुलाकात पर यह रिजल्ट ज़रूर शेयर करें। यह जानकारी डॉक्टर को आपकी स्थिति को बेहतर ढंग से समझने और सही इलाज शुरू करने में मदद करेगी।

Next Story