Begin typing your search above and press return to search.

Haier ने लॉन्च किया 100-इंच का S90 QLED TV, धमाकेदार डिस्प्ले और 240Hz गेमिंग सपोर्ट से बदलेगा आपका एक्सपीरियंस

Haier 100-inch S90 QLED TV Launched in India: Haier ने भारत में 100-इंच का S90 QLED TV लॉन्च किया है। यह टीवी शानदार डिस्प्ले, दमदार साउंड और एडवांस AI फीचर्स के साथ आता है। इसमें Dolby Vision, Dolby Atmos और गेमर्स के लिए 240Hz रिफ्रेश रेट जैसी खासियतें दी गई हैं। घर पर सिनेमा जैसा अनुभव मिलेगा।

Haier 100-inch S90 QLED TV Launched in India News Hindi
X
By swapnilkavinkar

Haier 100-inch S90 QLED TV Launched in India News Hindi: Haier कंपनी ने अपने स्मार्ट टीवी लाइनअप को विस्तार देते हुए 100-इंच का बड़ा S90 सीरीज़ QLED TV लॉन्च कर दिया है। यह टीवी सिर्फ साइज़ में ही बड़ा नहीं है, बल्कि इसके फीचर्स भी बेहद दमदार हैं। कंपनी ने इसे होम एंटरटेनमेंट का पावरहाउस बताया है, जो शानदार विज़ुअल, दमदार साउंड और स्मार्ट कनेक्टिविटी का एक बेहतरीन कॉम्बिनेशन है। तो चलिए जानते हैं कि इस नए टीवी में क्या कुछ खास है जो इसे बाज़ार में सबसे अलग बनाता है।

शानदार डिस्प्ले और AI पावर्ड पिक्चर क्वालिटी

Haier S90 QLED TV की सबसे बड़ी खासियत इसका 100-इंच (254 सेमी) का डिस्प्ले है। इसमें 98% का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो दिया गया है, जिससे बेज़ल्स लगभग न के बराबर लगते हैं और व्यूइंग एक्सपीरियंस कमाल का मिलता है। टीवी में कंपनी का AI अल्ट्रा सेंस प्रोसेसर लगा है, जो कंटेंट और कमरे की लाइटिंग के हिसाब से ब्राइटनेस, कंट्रास्ट और कलर को अपने आप एडजस्ट कर लेता है। यह डिस्प्ले 1000 निट्स की पीक ब्राइटनेस, HDR10+ और Dolby Vision IQ को सपोर्ट करता है, जिससे कलर्स बेहद वाइब्रेंट और रियल लगते हैं। इसके अलावा, पर-LED कंट्रोल फीचर डार्क और ब्राइट सीन्स में भी बेहतरीन डिटेलिंग देता है।

ऑडियो और गेमिंग का दमदार एक्सपीरियंस

एक बेहतरीन विज़ुअल एक्सपीरियंस दमदार साउंड के बिना अधूरा है। इसके लिए Haier ने ऑडियो बनाने वाली मशहूर कंपनी KEF के साथ पार्टनरशिप की है। टीवी में 2.1 चैनल का साउंड सिस्टम है, जो Dolby Atmos को सपोर्ट करता है। इससे आपको घर बैठे सिनेमा हॉल जैसा सराउंड साउंड एक्सपीरियंस मिलता है। गेमर्स के लिए भी यह टीवी एक परफेक्ट चॉइस है। इसमें 144Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है, जिसे 240Hz तक बूस्ट किया जा सकता है। वेरिएबल रिफ्रेश रेट (VRR), ऑटो लो लेटेंसी मोड (ALLM) और AMD FreeSync Premium Pro जैसे फीचर्स गेमिंग को बेहद स्मूथ और लैग-फ्री बनाते हैं।

स्मार्ट फीचर्स और कनेक्टिविटी

यह टीवी Google TV ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है, जिससे आप Netflix, Amazon Prime, Disney+ Hotstar जैसे सभी पॉपुलर स्ट्रीमिंग ऐप्स का मज़ा ले सकते हैं। इसमें बिल्ट-इन Google Assistant भी है, यानी आप सिर्फ अपनी आवाज़ से टीवी को कंट्रोल कर सकते हैं। Haier के HaiSmart इकोसिस्टम के जरिए आप टीवी को घर के दूसरे स्मार्ट डिवाइस से भी कनेक्ट कर सकते हैं। स्क्रीन मिररिंग के लिए इसमें HaiCast फीचर दिया गया है और ब्लूटूथ स्पीकर मोड के जरिए आप इस टीवी को एक स्टैंडअलोन ऑडियो डिवाइस की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

कीमत और उपलब्धता

Haier ने अपने इस फ्लैगशिप 100-इंच S90 QLED TV की कीमत भारत में ₹3,22,990 रखी है। इस कीमत पर कंपनी बेहतरीन फीचर्स ऑफर कर रही है, जो इसे प्रीमियम सेगमेंट में एक मज़बूत दावेदार बनाता है। यह टीवी देश के सभी प्रमुख रिटेल स्टोर्स और ऑनलाइन चैनलों पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसके साथ ही, कंपनी भारतीय ग्राहकों को 3 साल की वारंटी भी दे रही है, जो एक प्लस पॉइंट है।

Next Story