Begin typing your search above and press return to search.

Haier H5E Series 4K Google TV भारत में हुई लॉन्च, फीचर्स दमदार लेकिन क्या इसमें कोई कमी भी है?

Haier H5E Series Launched in India News: Haier H5E Series 4K Google TV भारत में लॉन्च हुई है। यह सीरीज 43 इंच से 65 इंच तक के ऑप्शन में उपलब्ध है। इसमें 4K HDR, Dolby Audio, Google TV, ARM Cortex-A55 प्रोसेसर और 20W स्पीकर्स दिए गए हैं। ब्राइटनेस और RAM कुछ यूजर्स को लिमिटेड लग सकती है।

Haier H5E Series Launched in India News
X

Image Source: Haier India Newsroom | Edited By: NPG News

By swapnilkavinkar

Haier H5E Series Launched in India: भारतीय स्मार्ट टीवी बाजार में प्रतिस्पर्धा लगातार तेज होती जा रही है। हर ब्रांड ज्यादा फीचर्स और कम कीमत का दावा कर रहा है। इसी दौड़ में Haier ने अपनी नई H5E Series 4K Google TV को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह सीरीज उन यूजर्स को टारगेट करती है जो बड़ी स्क्रीन, स्मार्ट फीचर्स और भरोसेमंद ब्रांड चाहते हैं। Haier की यह नई रेंज 43 इंच से लेकर 65 इंच तक के ऑप्शन में आती है।

Haier कंपनी ने इसे Google TV प्लेटफॉर्म के साथ पेश किया है, जो आज के समय में काफी पसंद किया जा रहा है। हालांकि, कीमत के हिसाब से उम्मीदें भी ज्यादा रहती हैं। तो सवाल यही है कि Haier H5E Series वाकई वैल्यू फॉर मनी है या कुछ जगह समझौता करना पड़ता है।

डिस्प्ले और पिक्चर क्वालिटी पर कितना भरोसा?

Haier H5E Series में सभी मॉडल्स को 4K रेजोल्यूशन के साथ लॉन्च किया गया है, जो इस प्राइस रेंज में अब जरूरी हो चुका है। टीवी HDR10 को सपोर्ट करता है और 178 डिग्री का वाइड व्यूइंग एंगल देता है। ब्राइटनेस 320 निट्स तक सीमित है, जो नॉर्मल लिविंग रूम के लिए ठीक मानी जा सकती है, लेकिन बहुत ज्यादा रोशनी वाले कमरे में यह थोड़ा कम लग सकता है। MEMC सपोर्ट की वजह से फास्ट मूवमेंट वाले कंटेंट, जैसे स्पोर्ट्स और एक्शन मूवीज, स्मूद दिखते हैं।

साउंड क्वालिटी अच्छी, लेकिन ऑडियो लवर्स को क्या चाहिए साउंडबार?

इस सीरीज में 20W के स्पीकर्स दिए गए हैं, जो Dolby Audio और Haier की TotalSonics टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं। आम यूज के लिए साउंड क्लियर और लाउड है। न्यूज, OTT और कैजुअल मूवी देखने में कोई दिक्कत नहीं आती। लेकिन अगर आप थिएटर जैसा गहरा बेस चाहते हैं, तो अलग साउंडबार की जरूरत महसूस हो सकती है।

परफॉर्मेंस और Google TV का एक्सपीरियंस

Haier H5E Series में ARM Cortex-A55 प्रोसेसर, 2GB RAM और 32GB स्टोरेज दी गई है। Google TV इंटरफेस स्मूद चलता है और ऐप्स जल्दी ओपन होते हैं। Google Assistant और वन-टच रिमोट जैसे फीचर्स इसे यूजर-फ्रेंडली बनाते हैं। हालांकि, इसी प्राइस रेंज में कुछ ब्रांड ज्यादा RAM ऑफर कर रहे हैं, जिससे हेवी यूजर्स को यह थोड़ा सीमित लग सकता है।

कनेक्टिविटी और पोर्ट्स

टीवी में ड्यूल-बैंड Wi-Fi और Bluetooth 5 सपोर्ट मिलता है, जो स्टेबल कनेक्शन देता है। इसके अलावा चार HDMI और दो USB पोर्ट दिए गए हैं। यह सेटअप ज्यादातर यूजर्स के लिए काफी है, चाहे आप गेमिंग कंसोल लगाएं या एक्सटर्नल स्टोरेज।

कीमत और उपलब्धता: कौन-सा साइज कितने में मिलेगा?

Haier ने H5E Series को अलग-अलग स्क्रीन साइज में लॉन्च किया है, ताकि हर बजट और जरूरत के हिसाब से विकल्प मिल सके। यह पूरी सीरीज फिलहाल Flipkart के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध है और सभी मॉडल्स के साथ 1 साल की स्टैंडर्ड वारंटी दी जा रही है।

43 इंच वाला Haier H5E Google TV भारत में 24,990 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुआ है, जो इस सीरीज का सबसे किफायती मॉडल है। वहीं, थोड़ा बड़ा 50 इंच वेरिएंट 30,990 रुपये में उपलब्ध कराया गया है, जिसे मिड-साइज लिविंग रूम के लिए बेहतर विकल्प माना जा सकता है।

अगर आप ज्यादा बड़ी स्क्रीन चाहते हैं, तो 55 इंच मॉडल की कीमत 35,990 रुपये रखी गई है। यह वेरिएंट OTT और स्पोर्ट्स देखने वालों के बीच ज्यादा लोकप्रिय हो सकता है। वहीं, इस सीरीज का सबसे बड़ा 65 इंच मॉडल 54,990 रुपये में आता है, जो बड़ी फैमिली या होम थिएटर एक्सपीरियंस चाहने वालों को टारगेट करता है।

कुल मिलाकर, इस प्राइस रेंज में Haier ब्रांड वैल्यू, 4K Google TV और Dolby Audio जैसे फीचर्स देता है, हालांकि कुछ कंपटीटर्स ज्यादा ब्राइटनेस और बेहतर हार्डवेयर भी ऑफर कर रहे हैं, जो यूजर्स के लिए एक महत्वपूर्ण निर्णय कारक (Deciding Factor) हो सकता है।

Next Story