Google Play Store पर खतरा! Google ने हटाए 180+ खतरनाक ऐप्स, जानिए कैसे रहें सुरक्षित
Google Removes 180 Plus Apps From Play Store: गूगल ने प्ले स्टोर से 180 से ज्यादा फ्रॉड ऐप्स हटाए। ये ऐप्स विज्ञापन दिखाकर धोखा दे रहे थे और यूजर्स को नुकसान पहुंचा रहे थे। गूगल ने यूजर्स को सुरक्षित रहने की सलाह दी है।

Google Removes 180 Plus Apps From Play Store: अगर आप भी अपने स्मार्टफोन में गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) से ऐप्स डाउनलोड करते हैं, तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। गूगल ने प्ले स्टोर से 180 से ज्यादा ऐप्स को हटा दिया है। यह कार्रवाई गूगल ने एक बहुत बड़े फ्रॉड के खुलासे के बाद की है। इस फ्रॉड में, धोखेबाजों ने नकली ऐप्स बनाकर करोड़ों लोगों को नुकसान पहुंचाया। यह फ्रॉड इतना बड़ा था कि इससे 5 करोड़ 60 लाख से ज्यादा डाउनलोड प्रभावित हुए। इस फ्रॉड से सिर्फ यूजर्स को ही नहीं, बल्कि विज्ञापन देने वाली कंपनियों और ऐप बनाने वाली असली कंपनियों को भी नुकसान हुआ है। आइए जानते हैं, यह फ्रॉड क्या था और आप इससे कैसे बच सकते हैं।
‘ऐड फ्रॉड स्कीम’ से हुआ बड़ा धोखा
दरअसल, गूगल को पता चला कि प्ले स्टोर पर कुछ ऐसे ऐप्स मौजूद हैं जो ‘ऐड फ्रॉड स्कीम’ चला रहे हैं। यह स्कीम आम वायरस से अलग होती है। इसमें, ऐप्स आपके फोन से डेटा नहीं चुराते और न ही आपके फोन को खराब करते हैं। बल्कि, इनका मकसद विज्ञापन दिखाने वाली कंपनियों को धोखा देना होता है। यह ऐप्स नकली तरीके से दिखाते हैं कि बहुत सारे लोग उनके विज्ञापन देख रहे हैं, जबकि असल में ऐसा नहीं होता। इस धोखे से विज्ञापन देने वाली कंपनियों को लगता है कि उनके विज्ञापन सही लोगों तक पहुंच रहे हैं, और वे इन नकली ऐप्स को विज्ञापन दिखाने के लिए पैसे देते रहते हैं।
यूजर्स का एक्सपीरियंस भी हुआ खराब
कुछ मामलों में, इन ऐप्स को डाउनलोड करने वाले यूजर्स को भी विज्ञापन दिखते हैं। लेकिन, यह विज्ञापन इतने ज्यादा होते हैं कि यूजर्स परेशान हो जाते हैं और ऐप को इस्तेमाल करना बंद कर देते हैं। इससे यूजर्स का एक्सपीरियंस खराब होता है और वे गूगल प्ले स्टोर से ऐप्स डाउनलोड करना भी कम कर सकते हैं।
धोखेबाजों ने अपनाया चालाक तरीका
धोखेबाजों ने इस फ्रॉड के लिए बहुत ही चालाकी से काम किया। उन्होंने ऐसे ऐप्स बनाए जो दिखने में बिल्कुल असली लगते थे और लोगों को पसंद आने वाली कैटेगरी में लिस्ट किए गए थे। जब यूजर्स ने इन ऐप्स को डाउनलोड किया, तो उनके फोन में बिना मतलब के विज्ञापन आने शुरू हो गए। सबसे बड़ी परेशानी यह थी कि कुछ ऐप्स तो ऐसे थे जिनका कोई आइकन भी नहीं था और न ही उन्हें ओपन करने का कोई बटन दिखता था। इस वजह से, यूजर्स के लिए यह पता लगाना मुश्किल हो गया कि कौन सा ऐप फ्रॉड कर रहा है और उसे डिलीट कैसे करें।
विज्ञापन कंपनियों और डेवलपर्स को भी हुआ नुकसान
यह फ्रॉड सिर्फ यूजर्स के लिए ही नुकसानदायक नहीं था। जो कंपनियां अपने प्रोडक्ट का विज्ञापन करती हैं, उन्हें भी इससे नुकसान हुआ क्योंकि उनके पैसे नकली विज्ञापनों पर बर्बाद हो रहे थे। इसके साथ ही, जो असली ऐप डेवलपर्स विज्ञापन से कमाई करते हैं, उन्हें भी नुकसान हुआ क्योंकि धोखेबाज ऐप्स उनकी कमाई में हिस्सा मार रहे थे। यह फ्रॉड गूगल प्ले प्रोटेक्ट (Google Play Protect) को भी धोखा देने में कामयाब रहा, जो एंड्रॉयड का सिक्योरिटी सिस्टम है और खतरनाक ऐप्स से बचाने के लिए बनाया गया है।
गूगल ने IAS के साथ मिलकर उठाया कदम
गूगल ने इस समस्या से निपटने के लिए ‘इंटीग्रल ऐड साइंस’ (Integral Ad Science - IAS) नाम की एक कंपनी के साथ मिलकर काम किया। IAS ने इस फ्रॉड को पकड़ने में गूगल की मदद की और दूसरी कंपनियों के साथ मिलकर नुकसान को कम करने की कोशिश की। IAS की रिपोर्ट के बाद, गूगल ने कहा कि गूगल प्ले प्रोटेक्ट यूजर्स को इन ऐप्स के बारे में चेतावनी देगा और उन्हें अपने आप बंद भी कर देगा, भले ही वे ऐप्स प्ले स्टोर के बाहर से डाउनलोड किए गए हों।
आप कैसे रहें सुरक्षित?
गूगल ने भले ही इन ऐप्स को हटा दिया है, लेकिन ऐसे फ्रॉड से पूरी तरह से बचना जरूरी है। यहां कुछ टिप्स दिए गए हैं जिनसे आप खुद को सुरक्षित रख सकते हैं:
▪︎ऐप डाउनलोड करने से पहले ध्यान दें: हमेशा ऐप डाउनलोड करने से पहले उसके डेवलपर का नाम और रिव्यू जरूर देखें। अगर किसी ऐप के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है या रिव्यू खराब हैं, तो उसे डाउनलोड न करें।
▪︎जरूरी परमिशन ही दें: ऐप इंस्टॉल करते समय, देखें कि वह आपसे कौन-कौन सी परमिशन मांग रहा है। अगर कोई ऐप बिना वजह आपकी कॉन्टैक्ट लिस्ट या लोकेशन जैसी सेंसिटिव जानकारी मांग रहा है, तो सावधान हो जाएं।
▪︎एंटीवायरस का इस्तेमाल करें: अपने फोन में एक अच्छा एंटीवायरस ऐप जरूर रखें। यह ऐप आपको खतरनाक ऐप्स और वायरस से बचाने में मदद करेगा।
▪︎गूगल प्ले प्रोटेक्ट को एक्टिव रखें: अपने फोन में गूगल प्ले प्रोटेक्ट को हमेशा ऑन रखें। यह फीचर आपके फोन को नुकसानदायक ऐप्स से बचाने में मदद करता है।
▪︎शक होने पर ऐप डिलीट करें: अगर आपको किसी ऐप पर शक हो रहा है कि वह फ्रॉड कर रहा है या ज्यादा विज्ञापन दिखा रहा है, तो उसे तुरंत डिलीट कर दें।
सावधानी ही है सबसे बड़ा बचाव
गूगल प्ले स्टोर से ऐप्स हटाना एक अच्छा कदम है, लेकिन यूजर्स को भी सावधान रहने की जरूरत है। थोड़ी सी सावधानी बरतकर आप अपने आप को और अपने स्मार्टफोन को ऐसे फ्रॉड से बचा सकते हैं।