Begin typing your search above and press return to search.

Pixel 8a launched in India: गूगल का नया Pixel 8a हुआ भारत में लॉन्च, दमदार कैमरा और 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले से लैस

Pixel 8a launched in India: गूगल का नया फोन Pixel 8a भारत में लॉन्च हो गया है। इसमें दमदार कैमरा और 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले मिलता है। इसकी शुरुआती कीमत 52,999 रुपये है। यह फोन 14 मई से Flipkart पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। प्री-बुकिंग करने पर 4,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा।

Pixel 8a launched in India: गूगल का नया Pixel 8a हुआ भारत में लॉन्च, दमदार कैमरा और 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले से लैस
X
By Kapil markam

Pixel 8a launched in India: New Delhi: गूगल का नया फोन Pixel 8a भारत में लॉन्च हो गया है। इसमें दमदार कैमरा और 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले मिलता है। इसकी शुरुआती कीमत 52,999 रुपये है। यह फोन 14 मई से Flipkart पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। प्री-बुकिंग करने पर 4,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा।

Pixel 8a launched in India Under Rs 60,000: गूगल ने अपने अगले जेनरेशन का स्मार्टफोन Pixel 8a लॉन्च कर दिया है। ये लॉन्च गूगल की डेवलपर कॉन्फ्रेंस Google I/O 2024 से पहले हुआ है, जो 14 मई को होने वाली है। कंपनी का दावा है कि Pixel 8a को अन्य Pixel 8 सीरीज मॉडल्स की तरह ही 7 साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट मिलते रहेंगे। आइए देखें Pixel 8a के फीचर्स, कीमत और भारत में इसकी उपलब्धता के बारे में।

गूगल Pixel 8a के शानदार फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

गूगल Pixel 8a कंपनी के खुद के डेवलप्ड Tensor G3 प्रोसेसर से लैस है, जो Pixel 8 सीरीज के मॉडल्स में भी दिया गया है। फोन में 8GB LPDDR5x रैम और 256GB तक की UFS 3.1 स्टोरेज मिलती है। पिछले मॉडल Pixel 7a के मुकाबले Pixel 8a में थोड़ी बड़ी 4,492 mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W वायर्ड और 7.5W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। डिस्प्ले की बात करें तो Pixel 8a में 6.1 इंच की एक्टुआ डिस्प्ले दी गई है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। ये डिस्प्ले Gorilla Glass 3 प्रोटेक्शन के साथ आती है।

कैमरे की बात करें तो Pixel 8a में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 64MP का प्राइमरी सेंसर और 13MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा शामिल है। सेल्फी के लिए फोन में 13MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है और तीनों ही सेंसर 4K रेजलूशन तक की विडियो रिकॉर्डिंग करने में सक्षम हैं। कनेक्टिविटी के लिहाज से फोन eSIM, Wi-Fi 6E, Bluetooth 5.2 और NFC को सपोर्ट करता है।

सॉफ्टवेयर की बात करें तो फोन एंड्रॉयड 14 के साथ आता है और आने वाले दिनों में एंड्रॉयड 15 अपडेट पाने वाले पहले फोन्स में से एक होगा। इसमें सर्कल टू सर्च, बेस्ट टेक, मैजिक एडिटर, मैजिक इरेज़र, मैजिक वॉइस इरेज़र, रियल टोन जैसे AI फीचर्स भी शामिल हैं। आखिर में, फोन को पानी और धूल से बचाव के लिए IP67 रेटिंग भी मिली है।

गूगल Pixel 8a की कीमत और उपलब्धता

Pixel 8a के 128GB वेरिएंट की कीमत 52,999 रुपये है, वहीं 256GB मॉडल की कीमत 59,999 रुपये है। यह फोन एलो, बे, ओब्सीडियन और पोरसिलीन कलर वेरिएंट्स में आता है। इसकी प्री-बुकिंग Flipkart पर शुरू हो चुकी है और यह 14 मई से सेल के लिए उपलब्ध होगा। प्री-बुकिंग करने वालों को 4,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा सिर्फ 999 रुपये में पिक्सेल बड्स A-सीरीज भी खरीदा जा सकता है।

Kapil markam

कपिल मरकाम बिलासपुर चौकसे इंजिनियरिंग कॉलेज से ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। वर्तमान में NPG.NEWS से जुड़े हुए है। मूलतः मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story