Begin typing your search above and press return to search.

Google Pixel 10 Series Launch 2025: गूगल के चार दमदार फोन का आज होगा लाइवस्ट्रीम, जानिए फोन के फीचर्स और भारत में संभावित कीमतें

Google Pixel 10 Series Launch: टेक दुनिया की निगाहें इस वक्त Google पर टिकी हुई हैं क्योंकि कंपनी अपना अगला बड़ा लॉन्च इवेंट Made by Google 2025 लेकर आ रही है। यह इवेंट 20 अगस्त 2025 को न्यूयॉर्क सिटी में आयोजित किया जाएगा और भारत में इसका लाइवस्ट्रीम रात 10:30 बजे (IST) से देखा जा सकेगा। Google ने इस बार Pixel 10 Series को लेकर बड़ी उम्मीदें जगा दी हैं और लीक्स व रिपोर्ट्स ने इसे और रोमांचक बना दिया है।

Google Pixel 10 Series Launch 2025: गूगल के चार दमदार फोन का आज होगा लाइवस्ट्रीम, जानिए फोन के फीचर्स और भारत में संभावित कीमतें
X
By Supriya Pandey

Google Pixel 10 Series Launch: टेक दुनिया की निगाहें इस वक्त Google पर टिकी हुई हैं क्योंकि कंपनी अपना अगला बड़ा लॉन्च इवेंट Made by Google 2025 लेकर आ रही है। यह इवेंट 20 अगस्त 2025 को न्यूयॉर्क सिटी में आयोजित किया जाएगा और भारत में इसका लाइवस्ट्रीम रात 10:30 बजे (IST) से देखा जा सकेगा। Google ने इस बार Pixel 10 Series को लेकर बड़ी उम्मीदें जगा दी हैं और लीक्स व रिपोर्ट्स ने इसे और रोमांचक बना दिया है।

लॉन्च इवेंट की डिटेल्स

यह इवेंट Google के आधिकारिक YouTube चैनल, Google Store की वेबसाइट और कंपनी के सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म्स पर लाइवस्ट्रीम होगा। इसका मतलब है कि भारत समेत दुनिया भर के लोग इसे रीयल-टाइम में देख पाएंगे। हर साल की तरह इस बार भी Google अपने स्मार्टफोन हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर और AI अपग्रेड्स को एक साथ पेश करने वाला है।

पिक्सेल 10 की पूरी लाइनअप

इस साल Google Pixel 10 सीरीज़ चार अलग-अलग मॉडल्स के साथ मार्केट में आने की तैयारी में है: Pixel 10, Pixel 10 Pro, Pixel 10 Pro XL, Pixel 10 Pro Fold (फोल्डेबल स्मार्टफोन)। बेस वेरिएंट Pixel 10 अब और भी पावरफुल कैमरा सेटअप के साथ आएगा जिसमें तीन रियर कैमरे शामिल होंगे और इसमें 5x टेलीफोटो लेंस भी दिया जाएगा। दूसरी ओर, Pixel 10 Pro Fold कंपनी का प्रीमियम और अनोखा मॉडल होगा।

Google Pixel 10 के खास फीचर्स

नई Pixel सीरीज़ में Google कई अहम अपग्रेड्स देने जा रहा है। सभी मॉडलों में Qi2 मैग्नेटिक वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट होगा, जो यूज़र्स को बेहतर चार्जिंग अनुभव देगा। कैमरा अपग्रेड्स की बात करें तो बेस मॉडल में भी अब टेलीफोटो लेंस शामिल होना अपने आप में बड़ी बात है। वहीं Pro Fold में प्रीमियम हार्डवेयर के साथ Google का AI इंटीग्रेशन भी देखने को मिलेगा।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस अपग्रेड्स

Google इस लॉन्च के साथ अपने Gemini AI फीचर्स को भी ज्यादा गहराई से इन डिवाइस में लाने की तैयारी में है। इसमें ऐसे स्मार्ट टूल शामिल होंगे जो ईमेल से इवेंट डिटेल्स निकालने, स्मार्ट शेड्यूल बनाने और पर्सनल असिस्टेंस जैसी सुविधाओं को और ज्यादा आसान बनाएंगे। AI अब सिर्फ एक फीचर नहीं बल्कि Pixel का मुख्य USP बनता जा रहा है।

भारत में संभावित कीमत

रिपोर्ट्स के मुताबिक Pixel 10 Series की भारत में अनुमानित कीमतें इस प्रकार हो सकती हैं:

Pixel 10 (12GB + 256GB) – लगभग ₹79,990,

Pixel 10 Pro – लगभग ₹1,09,999,

Pixel 10 Pro XL – लगभग ₹1,24,999,

Pixel 10 Pro Fold – लगभग ₹1,72,999।


Next Story