Begin typing your search above and press return to search.

Google Pay ने दिया यूजर्स को झटका: कार्ड से पेमेंट पर अब लगेगा एक्स्ट्रा चार्ज, जानें डिटेल्स

Google Pay Charge Convenience Fees 2025: Google Pay ने क्रेडिट और डेबिट कार्ड से बिल पेमेंट पर 0.5% से 1% का एक्स्ट्रा चार्ज लगाने का फैसला किया है। UPI पेमेंट्स पर कोई चार्ज नहीं लगेगा। यह बदलाव ग्राहकों को प्रभावित करेगा, खासकर जो क्रेडिट या डेबिट कार्ड का उपयोग करते हैं।

Google Pay ने दिया यूजर्स को झटका: कार्ड से पेमेंट पर अब लगेगा एक्स्ट्रा चार्ज, जानें डिटेल्स
X
By swapnilkavinkar

Google Pay Charge Convenience Fees 2025: आजकल ज़्यादा से ज़्यादा लोग मोबाइल से पेमेंट करते हैं, और Google Pay उनमें से एक है। लेकिन अब Google Pay इस्तेमाल करने वालों के लिए एक ज़रूरी खबर है। अगर आप क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड से Google Pay के ज़रिये बिल भरते हैं, तो अब आपको ज़्यादा पैसे देने होंगे। कंपनी ने कार्ड से पेमेंट करने पर एक एक्स्ट्रा चार्ज लगाने का फैसला किया है। इसलिए अब आपको Google Pay से बिल पेमेंट करते समय ज़्यादा सावधानी बरतनी होगी।

लेकिन, अगर आप UPI से पेमेंट करते हैं, तो आपको कोई भी एक्स्ट्रा चार्ज नहीं देना होगा। यानी, Google Pay से UPI पेमेंट पहले की तरह ही मुफ्त रहेगा। यह बदलाव उन लोगों के लिए जानना बेहद ज़रूरी है जो अक्सर अपने क्रेडिट या डेबिट कार्ड से Google Pay के ज़रिये ऑनलाइन बिल भरते हैं।

कितना लगेगा एक्स्ट्रा चार्ज? समझें Google Pay के चार्ज स्ट्रक्चर को

जानकारी के हिसाब से यह चार्ज आपके पेमेंट वाली रकम का 0.5% से 1% तक हो सकता है। आसान तरीके से समझें तो अगर आप Google Pay से 1,000 रुपये का बिल क्रेडिट या डेबिट कार्ड कार्ड से भरते हैं, तो आपको 5 रुपये से लेकर 10 रुपये तक एक्स्ट्रा चार्ज देना पड़ सकता है। यह एक्स्ट्रा चार्ज कई बातों पर निर्भर करेगा, जैसे कि आप कितने रुपये का पेमेंट कर रहे हैं। Google Pay में एक अच्छी और ज़रूरी बात ये है कि पेमेंट करते समय आपको साफ़-साफ़ बताया जाएगा कि आपसे कितना चार्ज लिया जा रहा है। इससे आपको अच्छी तरह पता चल जाएगा कि आपके अकाउंट से अंत में कितने पैसे कटेंगे।

Google Pay एक्स्ट्रा चार्ज क्यों ले रहा है?

Google Pay का कहना है कि यह एक्स्ट्रा चार्ज क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड से पेमेंट करने के दौरान जो उनका खर्चा आता है, उसे पूरा करने के लिए ले रहे हैं। यह एक्स्ट्रा शुल्क सिर्फ़ बिजली, पानी, गैस और टीवी रिचार्ज जैसे ज़रूरी बिलों पर ही लगेगा। Google Pay ने यह बात साफ़ कर दी है कि क्रेडिट या डेबिट कार्ड ऑप्शन से पेमेंट करते समय ये कीमतें आपको साफ़-साफ़ दिखाई देंगी।

क्या बाकी ऐप्स भी लेते हैं एक्स्ट्रा चार्ज? जानें सच

ज़रूर, Google Pay ने अभी यह चार्ज लेना शुरू किया है, पर Amazon Pay, PhonePe और Paytm जैसे दूसरे ऐप्स पहले से ही ऐसे चार्ज लेते आए हैं। Paytm इसे 'प्लेटफॉर्म फीस' कहते हैं। उनका कहना है कि ये फीस ऐप और पेमेंट सिस्टम को ठीक रखने में मदद करती है। इन सब में नई तकनीक, डेटा और जानकारी की सुरक्षा, और कस्टमर सपोर्ट शामिल होता है। Paytm ने तो 2022 में ही कुछ खास रिचार्ज और बिल पेमेंट जैसी सेवाओं पर यह एक्स्ट्रा शुल्क जोड़ दिया था।

Amazon Pay भी आपके बिजली, ब्रॉडबैंड, पानी और केबल टीवी जैसे बिलों पर एक्स्ट्रा चार्ज जोड़ने लगा है। यहां मास्टरकार्ड से पेमेंट करने पर करीब 2.183% और क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 1.18% तक एक्स्ट्रा चार्ज लगता है।

PhonePe भी बिजली और पानी-गैस के बिलों पर क्रेडिट या डेबिट कार्ड से पेमेंट करने पर एक्स्ट्रा चार्ज लगा रहा है।

अब क्या है आपके लिए बेहतर? Google Pay इस्तेमाल करने वाले क्या करें

अगर आप Google Pay इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए सबसे अच्छा है कि आप UPI से पेमेंट करें, इससे आपसे कोई एक्स्ट्रा पैसा नहीं लिया जाएगा। क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड से पेमेंट करने से पहले, इस बात का ध्यान ज़रूर रखिए कि आपसे कितना एक्स्ट्रा चार्ज लिया जाएगा। कई बार क्रेडिट कार्ड से की गई पेमेंट पर मिलने वाले रिवॉर्ड पॉइंट्स से यह कीमत पूरी हो जाती है, लेकिन हर बार ऐसा हो, यह ज़रूरी नहीं। इसलिए हर बार पेमेंट से पहले ध्यान से देखिए।

कुल मिलाकर, Google Pay के इस नए नियम से उन लोगों को ज़रूर थोड़ी निराशा होगी जिन्हें क्रेडिट या डेबिट कार्ड से पेमेंट करना पसंद है। लेकिन UPI भी हमारे पास हीं है, जो मुफ्त और आसान तरीका है, जिसकी मदद से एक्स्ट्रा पैसे देने से बचा जा सकेगा। अब आपको ये तय करना है कि आपके लिए कौन सा विकल्प बेस्ट है और किसमें आपको फ़ायदा है।


Next Story