Begin typing your search above and press return to search.

गुड न्यूज! WhatsApp में आने वाला है 'राइटिंग हेल्प' फीचर, AI लिखेगा आपके मैसेज, अब चैटिंग होगी प्रोफेशनल और मजेदार

WhatsApp Writing Help Feature News Hindi: WhatsApp एक नया AI फीचर 'राइटिंग हेल्प' ला रहा है, जो यूज़र्स को प्रोफेशनल, मजेदार और सपोर्टिव मैसेज लिखने में मदद करेगा। यह फीचर प्राइवेसी के साथ पूरी तरह से सुरक्षित रहेगा और चैटिंग को आसान बनाएगा। यह AI फीचर जल्द सभी यूज़र्स को मिलने की उम्मीद है।

WhatsApp Writing Help Feature News Hindi
X
By swapnilkavinkar

WhatsApp Writing Help Feature News Hindi: दुनियाभर में करोड़ों लोगों द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला मैसेजिंग ऐप WhatsApp, अपने यूज़र्स के अनुभव को लगातार बेहतर बनाने में जुटा है। कंपनी समय-समय पर नए-नए फीचर्स पेश करती रहती है, और हाल ही में इसने कई AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) आधारित सुविधाओं को भी शामिल किया है। ये AI फीचर्स न सिर्फ आपके सवालों के जवाब दे सकते हैं, बल्कि मेटा AI के साथ मिलकर टेक्स्ट से तस्वीरें तक बनाने में सक्षम हैं।

इसी कड़ी में, अब WhatsApp एक और कमाल का AI फीचर लेकर आ रहा है, जिसका नाम 'राइटिंग हेल्प' बताया जा रहा है। यह नया फीचर आपके मैसेज लिखने के तरीके को पूरी तरह बदलने वाला है, जिससे आपकी चैटिंग पहले से कहीं ज्यादा आसान और मजेदार हो जाएगी। तो चलिए, इस कमाल के नए फीचर के बारे में विस्तार से जानते हैं कि यह कैसे आपकी चैटिंग को बदल देगा।

क्या है WhatsApp का नया 'राइटिंग हेल्प' फीचर?

WABetaInfo की एक ताजा रिपोर्ट के अनुसार, WhatsApp एक नए फीचर 'राइटिंग हेल्प' की टेस्टिंग कर रहा है। यह AI पावर्ड फीचर आपको बेहद आसानी से किसी भी तरह का मैसेज तैयार करने में मदद करेगा। चाहे आपको कोई प्रोफेशनल मैसेज लिखना हो, किसी को मजेदार जवाब देना हो, या फिर किसी को सपोर्टिव संदेश भेजना हो – यह AI आपकी मदद करेगा। उम्मीद है कि यह खास AI फीचर जल्द ही सभी यूज़र्स के लिए पेश किया जा सकता है।

आपकी चैट्स कितनी सेफ रहेंगी? प्राइवेसी का क्या?

जब बात AI और पर्सनल मैसेज की आती है, तो प्राइवेसी को लेकर सवाल उठना लाज़मी है। लेकिन WhatsApp ने इस बात का खास ख्याल रखा है। कंपनी ने इस नए मैसेजिंग फीचर के लिए एक प्राइवेट प्रोसेसिंग सिस्टम बनाया है। इसका सीधा मतलब है कि आपके भेजे गए या AI द्वारा तैयार किए गए चैट मैसेज की कोई भी जानकारी किसी बाहरी सर्वर पर स्टोर नहीं होगी।

इस फीचर द्वारा की गई सारी प्रोसेसिंग पूरी तरह से एन्क्रिप्टेड (सुरक्षित) रहेगी। यानी, न तो WhatsApp और न ही कोई थर्ड पार्टी आपके मैसेज की कोई कॉपी रख पाएगी और न ही उसका इस्तेमाल कर सकेगी। सबसे अच्छी बात यह है कि यह फीचर पूरी तरह से ऑप्शनल होगा, यानी आपकी मर्जी है कि आप इसे इस्तेमाल करना चाहते हैं या नहीं।

कैसे काम करेगा ये नया फीचर?

हालांकि, WhatsApp ने अभी तक इसके इस्तेमाल के तरीके के बारे में आधिकारिक जानकारी नहीं दी है, लेकिन उम्मीद है कि यह फीचर आपके मैसेज लिखने के दौरान आपको सुझाव देगा या आपके द्वारा दिए गए कुछ शब्दों के आधार पर पूरा मैसेज तैयार कर देगा। यह ठीक वैसे ही काम करेगा जैसे अभी AI चैटबॉट्स काम करते हैं, लेकिन यह सीधे आपके WhatsApp चैट के अंदर ही उपलब्ध होगा, जिससे मैसेजिंग का अनुभव और भी स्मूथ बनेगा।

यह नया 'राइटिंग हेल्प' फीचर निश्चित रूप से WhatsApp यूज़र्स के लिए एक बड़ी राहत साबित होगा, खासकर उन लोगों के लिए जिन्हें मैसेज लिखने में अक्सर मुश्किल होती है या जो अपनी चैट्स को और भी क्रिएटिव बनाना चाहते हैं।

Next Story