गेमर्स की हो गई मौज! TCL ने लॉन्च की धांसू QD-Mini LED गेमिंग मॉनिटर सीरीज, जानें इनकी कीमत और फीचर्स
TCL QD-Mini LED Gaming Monitor Series Launched in US: TCL ने अमेरिका में अपनी नई QD-Mini LED गेमिंग मॉनिटर सीरीज लॉन्च की है। इसमें G64, R84 और R94 मॉडल शामिल हैं। ये मॉनिटर्स शानदार ब्राइटनेस, तेज रिफ्रेश रेट और बेहतरीन कलर क्वालिटी के साथ आते हैं। कंपनी का दावा है कि यह OLED से सस्ता और बेहतर अनुभव देंगे।

TCL QD-Mini LED Gaming Monitor Series Launched in US News Hindi: मशहूर टेक कंपनी TCL ने पहली बार अमेरिकी गेमिंग मॉनिटर मार्केट में जोरदार एंट्री की है। कंपनी ने Call of Duty के एक बड़े इवेंट में अपनी नई QD-Mini LED गेमिंग मॉनिटर्स की रेंज पेश की। इस नई लाइनअप में G64, R84 और R94 सीरीज के मॉडल शामिल हैं, जो गेमर्स को एक नेक्स्ट-लेवल विजुअल एक्सपीरियंस देने का वादा करते हैं। TCL का कहना है कि यह टेक्नोलॉजी कम कीमत में OLED से बेहतर कंट्रास्ट और ब्राइटनेस देती है। आइए जानते हैं इन गेमिंग मॉनिटर्स में क्या है खास।
शानदार डिस्प्ले और QD-Mini LED टेक्नोलॉजी
TCL के सभी नए मॉनिटर्स में QD-Mini LED डिस्प्ले टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। यह टेक्नोलॉजी हाई ब्राइटनेस और सटीक लोकल डिमिंग का एक बढ़िया कॉम्बिनेशन है। आसान भाषा में समझें तो यह स्क्रीन के डार्क हिस्सों को ज्यादा गहरा और ब्राइट हिस्सों को और भी चमकदार दिखाती है। कंपनी के अनुसार, यह टेक्नोलॉजी OLED डिस्प्ले के मुकाबले कम कीमत में बेहतर ब्लैक लेवल, शानदार कंट्रास्ट और ब्राइटर रंग देती है, जो गेमिंग एक्सपीरियंस को पूरी तरह बदल सकती है।
TCL G64 सीरीज: बजट गेमर्स के लिए बेस्ट
यह सीरीज उन गेमर्स को ध्यान में रखकर बनाई गई है जो कम कीमत में अच्छे फीचर्स चाहते हैं। इसमें 27-इंच और 32-इंच के QHD मॉडल शामिल हैं। दोनों मॉनिटर्स 180Hz के फास्ट रिफ्रेश रेट और सिर्फ 1ms के रिस्पॉन्स टाइम के साथ आते हैं, जिससे गेमप्ले बहुत स्मूथ रहता है। ये FreeSync और G-Sync दोनों को सपोर्ट करते हैं। इसके अलावा, 600-निट्स की ब्राइटनेस और TÜV सर्टिफाइड लो ब्लू लाइट फीचर आंखों को लंबे गेमिंग सेशन में भी आराम देता है।
R84 और R94 सीरीज के प्रीमियम फीचर्स
▪︎R84 सीरीज: इसमें 32-इंच का 4K 165Hz फ्लैट मॉनिटर और 34-इंच का कर्व्ड WQHD 180Hz मॉडल मिलता है। इनमें HDR1400 तक की ब्राइटनेस, 1100 लोकल डिमिंग जोन्स, USB-C चार्जिंग पोर्ट और दमदार डुअल स्पीकर्स दिए गए हैं।
▪︎R94 सीरीज: यह लाइनअप का सबसे एडवांस मॉडल है। इसमें 2300 डिमिंग जोन्स, बिल्ट-इन KVM स्विच (एक कीबोर्ड-माउस से कई डिवाइस चलाने के लिए) और एक हेडफोन हैंगर जैसे फीचर्स मिलते हैं।
कीमत और उपलब्धता
TCL ने G64 सीरीज के 32-इंच QHD वेरिएंट को अमेरिका में लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत $649 (लगभग ₹57,700) रखी गई है। हालांकि, लॉन्च ऑफर के तहत यह वॉलमार्ट पर अभी $449.99 (लगभग ₹40,000) में मिल रहा है। G64 का 27-इंच मॉडल, R84 और R94 सीरीज के मॉनिटर्स भी जल्द ही बाजार में आने वाले हैं। भारत में इनके लॉन्च को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है।
