Flipkart बिग सेल: 10,000 रुपये से कम कीमत में एक से बढ़कर एक मोबाइल, 23 सितंबर से iPhone, Samsung, oppo समेत इन ब्रांड में मिलेगी बंपर छुट....
NPG डेस्क। दो दिन बाद से फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डे सेल शुरू होने वाला है। इस सेल में 10 हजार रुपये के बजट में आप धांसू स्मार्टफोन अपने घर ले जा सकते है। 23 सितंबर से शुरू होने वाली इस सेल में आप कम की कीमत में तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन खरीद सकते है। फ्लिपकार्ट ने कम के सेगमेंट में ऑफर की जाने वाली शानदार डील्स का खुलासा कर दिया है। इसमें आप ओप्पो, मोटोरोला, और रियलमी के अलावा कई दूसरी कंपनियों के स्मार्टफोन्स शामिल हैं। इसके अलावा सेल में अगर आप ICICI या ऐक्सिस बैंक के कार्ड से पेमेंट करेंगे तो आपको 10 पर्सेंट का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा।
Samsung फोन में छूट
सबसे पहले आपको बता दें कि सैमसंग ने ऑफर वाले वेरियंट के बारे में जानकारी नहीं दी है। इस सेल में Galaxy S22+ और Galaxy F23 पर सबसे बढ़िया ऑफर मिलेगा। Galaxy S21 FE 5G की बिक्री ऑफर के साथ 19 सितंबर से शुरू होगी और Galaxy F13 को ऑफर के साथ 22 सितंबर से Flipkart Plus मेंबर खरीद सकेंगे। Samsung Galaxy S21 FE 5G को 31,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकेगा। इसमें बैंक ऑफर भी शामिल है। इसके साथ 24,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर मिलेगा। फिलहाल Galaxy S21 FE 5G के 8GB+128GB वेरियंट को 49,999 रुपये (MRP: 74,999 रुपये) की कीमत के साथ लिस्ट किया गया है।
Samsung Galaxy S22+ को 59,999 रुपये में छूट के साथ खरीदा जा सकेगा। फोन के 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत फिलहाल 69,999 रुपये है और 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज को 88,999 रुपये की कीमत के साथ लिस्ट किया गया है। दोनों मॉडल की MRP क्रमशः 1,01,999 रुपये और 1,05,999 रुपये है।
ओप्पो F19 प्रो+
ओप्पो के इस फोन की कीमत फ्लिपकार्ट पर अभी 17,990 रुपये है। बिग बिलियन डे सेल में डिस्काउंट के बाद यह फोन 15,990 रुपये में खरीदा जा सकेगा। कंपनी इस फोन में कई शानदार फीचर ऑफर कर रही है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का क्वॉड कैमरा सेटअप भी शामिल है। सेल्फी के लिए इसमें आपको 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा। मीडियाटेक डाइमेंसिटी 800U प्रोसेसर पर काम करने वाला यह फोन 4310mAh की बैटरी से लैस है।
शाओमी 11i हाइपरचार्ज
सेल में यह फोन 19,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ उपलब्ध होने वाला है। कंपनी का दावा है कि यह फोन 15 मिनट में 100 पर्सेंट तक फुल चार्ज हो जाता है। इस फोन में आपको 6.67 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले मिलेगा। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 920 ऑक्टा-कोर चिपसेट दे रही है। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में 108 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
रियलमी 9 प्रो 5G
21,999 रुपये की कीमत वाला यह फोन सेल में 14,999 रुपये में आपका हो सकता है। कंपनी इस 5G फोन में स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर ऑफर कर रही है। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में आपको 64 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। यह फोन 6.6 इंच के फुल एचडी+ डिस्प्ले के साथ आता है। फोन में दी गई बैटरी 5000mAh की है।
Redmi K50i
ये फोन उन लोगों के लिए है, जो गेमिंग स्मार्टफोन चाहते हैं। स्मार्टफोन Amazon पर 20 हजार रुपये से कम कीमत पर मिलेगा। इसमें MediaTek Dimensity 8100 प्रोसेसर होगा। 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट वाला यह स्मार्टफोन एक अच्छा ऑप्शन है। फोन में 67W की चार्जिंग, 64MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड MIUI 13 मिलता है।
Google Pixel 6A
इस साल बेहतरीन डील्स में से एक Google Pixel 6a है. Flipkart से आप इस फोन को 27,699 रुपये में खरीद सकेंगे। बेहतरीन डिस्प्ले, गूगल का भरोसा, शानदार कैमरा और क्लीन यूआई वाला यह फोन एक अच्छा ऑप्शन है। अगर आप एक अच्छा फोन चाहते हैं, तो इस कीमत पर Google Pixel 6a को खरीद सकते हैं।
मोटो G82 5G
मोटोरोला का यह पॉप्युलर फोन सेल में छूट के बाद 18,499 रुपये में मिलने वाला है। फोन में कंपनी 6.6 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दे रही है। प्रोसेसर की बात करें तो मोटो का यह फोन स्नैपड्रैगन 695 5G पर काम करता है। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं, फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी लगी है।
OnePlus 10T
वनप्लस का यह फोन 150W की SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। इसमें Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर मिलता है. AMOLED डिस्प्ले, बेहतरीन कैमरा और दमदार बैटरी वाले इस फोन को आप Amazon से 44,999 रुपये में खरीद सकते हैं।