इस सस्ती SUV ने भारत से समेटा बोरिया-बिस्तर, सितम्बर से अक्टूबर में 0 सेल्स रही,कंपनी ने वेबसाइट से भी हटाया
नई दिल्ली। मारुती ग्रेंड विटारा की लॉन्चिंग के साथ एस-क्रॉस का सफर ख़त्म हो गया था। तीन महीने तो एस-क्रॉस की एक भी यूनिट नहीं बिकी । यानि जीरो सेल्स रही। जिसके बाद कंपनी ने इसे हमेशा के लिए बंद कर दिया। अब कुछ ऐसा ही हल टोयोटा की अर्बन क्रूजर के साथ भी हुआ। कंपनी ने इस SUV को अपनी ऑफिशियल वेबसाइट से हटा दिया है। खास बात तो ये रही कि पिछले महीने इसकी एक भी यूनिट नहीं बिकी। अर्बन क्रूजर को मारुति ब्रेजा विटारा के प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया था। मारुति भी अपनी ब्रेजा विटारा को बंद कर चुकी है। कंपनी ने अब ब्रेजा और विटारा के अलग-अलग मॉडल लॉन्च कर दिए हैं। कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जो मॉडल लिस्टेड हैं उसमें अर्बन क्रूजर शामिल नहीं है। हो सकता है कि कंपनी ने इसकी बुकिंग अस्थाई तौर पर बंद कर दी है, जैसे इनोवा डीजल वैरिएंट की बुकिंग बंद की थी।
70 हजार तक डिस्काउंट मिल रहा था
टोयोटा के जिन डीलर्स के पास अर्बन क्रूजर मौजूद थी, वे अपने स्टॉक को क्लियर करने के लिए इस पर 50 हजार का मिनिमम और 70 हजार का मैक्सिमम डिस्काउंट ऑफर कर रहे थे। इस SUV पर मिनिमम 12 हजार का कैश डिस्काउंट, 24 हजार का एक्सचेंज बोनस, 5000 की फ्री एक्सेसरीज और 3000 रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा था। यदि आप डीलर को कनवेंस करते हैं तब हो सकता है कि डिस्काउंट का अमाउंट ज्यादा था। हालांकि, कंपनी ने इसका स्टॉक अगस्त से खाली करना शुरू कर दिया था। हो सकता है कि अक्टूबर में इसका स्टॉक क्लियर हो गया हो। इसी वजह से इसकी सेल्स जीरो हो गई हो। बता दें की इसकी शुरुआती एक्स -शोरूम कीमत 9 लाख रुपए से शुरू है
अर्बन क्रूजर का इंजन
अर्बन क्रूजर में K सीरीज 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 105PS की पावर और 138Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये इंजन 5 स्पीड मैनुअल और 4 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से लैस है। इसके हेड लैंप, टेल लैंप और अलॉय व्हील्स ब्रेजा वाले ही मिलते है, लेकिन फ्रंट और रिअर बंपर्स में कुछ बदलाव किए गए हैं। दरअसल, अर्बन क्रूजर को मारुति विटारा ब्रेजा के प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है।