Begin typing your search above and press return to search.

Elon Musk X Mail Feature: एलन मस्क लॉन्च करेंगे X मेल, क्या Gmail को मिलेगा टक्कर?...

Elon Musk X Mail Feature: एलन मस्क, जिनका फोकस हमेशा से स्पेस एक्सप्लोरेशन और सेल्फ-ड्राइविंग कार्स पर रहा है, अब सॉफ्टवेयर सर्विसेस में भी हाथ आजमाने की तैयारी कर रहे हैं।

Elon Musk X Mail Feature: एलन मस्क लॉन्च करेंगे X मेल, क्या Gmail को मिलेगा टक्कर?...
X

Elon Musk X Mail Feature

By Gopal Rao

Elon Musk X Mail Feature: एलन मस्क, जिनका फोकस हमेशा से स्पेस एक्सप्लोरेशन और सेल्फ-ड्राइविंग कार्स पर रहा है, अब सॉफ्टवेयर सर्विसेस में भी हाथ आजमाने की तैयारी कर रहे हैं। हाल ही में सामने आई रिपोर्ट्स के मुताबिक, मस्क अब Gmail को टक्कर देने के लिए एक नई ईमेल सर्विस शुरू करने जा रहे हैं, जिसका नाम “X मेल” हो सकता है।

X पर नए फीचर्स का आगाज

हाल ही में मस्क ने X (पहले ट्विटर) पर एक जॉब पोर्टल लॉन्च किया है, जो LinkedIn को चुनौती दे रहा है। इसके अलावा, मस्क ने “Grok” नामक AI चैटबॉट को भी मुफ्त कर दिया है। अब उनका अगला कदम X मेल को लॉन्च करना है, जो Google Gmail को गंभीर चुनौती दे सकता है।

क्या होगा X मेल में खास?

X मेल में एक नया और सरल इंटरफेस देखने को मिल सकता है। इसके तहत, यूजर्स को सीधा और सादा टेक्स्ट में ईमेल मिलेंगे, जो पारंपरिक ईमेल थ्रेड और जटिल फॉर्मेट से अलग होंगे। एक X यूजर के सुझाव के बाद, मस्क ने "[email protected]" ईमेल फॉर्मेट की संभावना जताई है। मस्क ने फरवरी में भी इस सेवा की शुरुआत के संकेत दिए थे।

क्या X मेल Gmail को चुनौती दे पाएगा?

Gmail के पास वर्तमान में 1.8 बिलियन से अधिक एक्टिव यूजर्स हैं और वह अपनी एडवांस्ड सर्च, Google Workspace इंटीग्रेशन, और मजबूत सिक्योरिटी के लिए जाना जाता है। ऐसे में X मेल को सफल होने के लिए इन्हीं फीचर्स से अलग कुछ नया और बेहतर पेश करना होगा।

मस्क के इस कदम से जाहिर है कि वे अब सिर्फ स्पेस और ऑटोमोटिव सेक्टर तक सीमित नहीं रहना चाहते, बल्कि डिजिटल कम्युनिकेशन और सॉफ्टवेयर सर्विसेस में भी अपनी पकड़ मजबूत करने का इरादा रखते हैं।

Gopal Rao

गोपाल राव रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story