Begin typing your search above and press return to search.

Elista Xplore 4K Google TV सीरीज भारत में हुई लॉन्च, मिलेगी 65 से 85 इंच तक की स्क्रीन, जानें कीमत और फीचर्स

Elista Xplore 4K Google TV Series Launched: Elista ने भारत में अपनी नई Xplore 4K Google TV सीरीज लॉन्च की है, जिसमें 65, 75 और 85 इंच के बड़े स्क्रीन मॉडल शामिल हैं। बेज़ल-लेस डिजाइन, 4K HDR10 डिस्प्ले, Dolby Audio और Google TV इंटरफ़ेस के साथ यह सीरीज घर में मिनी थिएटर जैसा अनुभव दे सकते है।

Elista Xplore 4K Google TV Series Launched India News Hindi
X
By swapnilkavinkar

Elista Xplore 4K Google TV Series Launched in India News Hindi: अगर आप अपने घर के लिए एक बड़े स्क्रीन वाला Smart TV खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। Elista ने भारतीय बाजार में अपनी नई Xplore सीरीज लॉन्च करके धमाका कर दिया है। कंपनी ने एक साथ तीन नए 4K Google TV पेश किए हैं, जो न केवल साइज में बड़े हैं बल्कि फीचर्स के मामले में भी काफी एडवांस हैं। इस नई सीरीज में सबसे बड़ा मॉडल 85 इंच का है, जो आपके लिविंग रूम को पूरी तरह से थिएटर में बदल देगा। आइए जानते हैं इन नए टीवी की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में विस्तार से।

बेजल-लेस डिजाइन और शानदार डिस्प्ले

Elista ने अपनी इस नई Xplore सीरीज में देखने के अनुभव को बेहतर बनाने पर सबसे ज्यादा जोर दिया है। कंपनी ने TDU85GA (85 इंच), TDU75GA (75 इंच) और TDU65GA (65 इंच) मॉडल लॉन्च किए हैं। ये तीनों ही टीवी प्रीमियम बेजल-लेस डिजाइन के साथ आते हैं, जिससे स्क्रीन काफी बड़ी और आकर्षक लगती है। इसमें 4K रेजोल्यूशन के साथ HDR10 का सपोर्ट दिया गया है। यह टेक्नोलॉजी कलर्स को ब्राइट और डिटेल्स को काफी शार्प दिखाती है, जिससे मूवी देखने का मजा दोगुना हो जाता है।

सॉफ्टवेयर और परफॉरमेंस

इन नए Smart TVs को चलाने के लिए कंपनी ने दमदार हार्डवेयर का इस्तेमाल किया है। स्मूथ परफॉरमेंस के लिए इन सभी मॉडल्स में 2GB RAM और ऐप्स स्टोर करने के लिए 16GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। ये टीवी लेटेस्ट Google TV इंटरफेस पर काम करते हैं, जो यूजर को एक क्लीन और आसान अनुभव देता है। इसमें "Hey Google" का सपोर्ट भी मौजूद है, यानी आप सिर्फ बोलकर अपने टीवी को कंट्रोल कर सकते हैं। यूजर्स को Netflix, Prime Video और YouTube जैसे सभी प्रमुख OTT ऐप्स का एक्सेस सीधे होम स्क्रीन पर मिल जाता है।

कनेक्टिविटी और साउंड क्वालिटी

बड़ी स्क्रीन के साथ बेहतरीन साउंड का होना बहुत जरूरी है, इसलिए Elista ने इन मॉडल्स में Dolby Audio का सपोर्ट दिया है जो क्लियर और लाउड साउंड आउटपुट देता है। कनेक्टिविटी के लिहाज से भी ये टीवी काफी रिच हैं। इनमें तेज इंटरनेट के लिए Dual Band Wi-Fi और गेमिंग कंसोल या सेट-टॉप बॉक्स कनेक्ट करने के लिए तीन HDMI पोर्ट्स दिए गए हैं। इसके अलावा, इसमें इन-बिल्ट Chromecast की सुविधा है, जिससे आप अपने मोबाइल की स्क्रीन को आसानी से टीवी पर कास्ट कर सकते हैं।

कीमत और उपलब्धता

Elista ने इन प्रीमियम टीवी मॉडल्स की कीमतों को इनके साइज के हिसाब से काफी बढ़िया रखा है। अगर आप 65 इंच वाला मॉडल (TDU65GA) खरीदना चाहते हैं, तो इसकी कीमत 73,990 रुपये है। वहीं, 75 इंच वाले मॉडल (TDU75GA) की कीमत 1,38,500 रुपये रखी गई है। जो लोग सबसे बड़ा साइज चाहते हैं, उनके लिए 85 इंच मॉडल (TDU85GA) की कीमत 1,84,500 रुपये है। कंपनी ने घोषणा की है कि ये सभी नए मॉडल्स 24 नवंबर 2025 से देश भर के प्रमुख रिटेल स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिए गए हैं।

Next Story