Begin typing your search above and press return to search.

Dreame F10 रोबोट वैक्यूम क्लीनर भारत में लॉन्च: घर की सफाई अब और भी स्मार्ट और आसान, जानें इसकी कीमत

Dreame F10 Robot Vacuum Cleaner News Hindi: Dreame F10 एक नया रोबोट वैक्यूम क्लीनर है जिसे भारत में लॉन्च किया गया है। इसमें 13,000Pa सक्शन पावर, मॉपिंग, स्मार्ट नेविगेशन और 5200mAh बैटरी दी गई है। यह Alexa और Google Assistant को सपोर्ट करता है और 1 साल की वारंटी के साथ आता है।

Dreame F10 Robot Vacuum Cleaner News Hindi
X
By swapnilkavinkar

Dreame F10 Robot Vacuum Cleaner News Hindi: ड्रीमे कंपनी ने भारत में अपने नए F10 रोबोट वैक्यूम क्लीनर की लॉन्चिंग के साथ घरेलू सफाई के सेगमेंट में एक नया विकल्प पेश किया है। यह डिवाइस खास तौर पर उन लोगों के लिए है, जो घर की रोज़ाना सफाई को आसान बनाना चाहते हैं – वो भी बिना झाड़ू-पोंछे के झंझट के। यह रोबोट सिर्फ धूल नहीं हटाता, बल्कि पोछा भी लगाता है। यह खुद पता लगा लेता है कि घर के किस हिस्से में सफाई करनी है। आइए जानते हैं इसके फीचर्स, बैटरी, कीमत और सफाई के स्मार्ट तरीके।

वोरमैक्स स्टैंडर्ड टेक्नोलॉजी से गहराई तक सफाई

F10 की सबसे अहम खासियत इसकी वोरमैक्स स्टैंडर्ड टेक्नोलॉजी है, जो इसे 13,000Pa तक की सक्शन पावर देती है। इतनी ताकत से यह घर की फर्श, कोनों और मैट या कारपेट पर जमी धूल और छोटे कणों को भी साफ कर देता है। इसमें कार्पेट बूस्ट फीचर भी है, जो फर्श पर बिछी चादर या मैट की मोटाई के हिसाब से सक्शन को अपने आप एडजस्ट कर लेता है।

स्मार्ट नेविगेशन से सफाई की समझदारी

इस रोबोट वैक्यूम क्लीनर में स्मार्ट पाथफाइंडर टेक्नोलॉजी दी गई है, जो कमरे को स्कैन कर उसका मैप तैयार करता है। इससे यह तय करता है कि कहां सफाई हो चुकी है और कहां बाकी है। इसमें क्लिफ सेंसर भी दिए गए हैं, जो इसे सीढ़ियों जैसे किनारों को पहचानने में मदद करते हैं, जिससे यह गिरने से बचता है। यह 20mm तक की ऊंचाई चढ़ सकता है, जिससे यह घर के अलग-अलग हिस्सों में आसानी से सफाई कर पाता है।

बैटरी और सफाई का कवरेज

F10 में 5200mAh की बैटरी दी गई है, जो एक बार फुल चार्ज होने के बाद करीब 300 मिनट तक सफाई कर सकती है। इससे लगभग 270 वर्ग मीटर तक का क्षेत्र कवर किया जा सकता है। अगर सफाई के बीच में बैटरी खत्म होने लगे, तो यह खुद ही अपने चार्जिंग डॉक पर लौट आता है, चार्ज होता है और वहीं से सफाई दोबारा शुरू करता है जहां छोड़ा था।

वैक्यूमिंग और मॉपिंग – दोनों एक साथ

Dreame F10 में 570ml की डस्टबिन दी गई है, जो बाल, धूल और कचरे को इकट्ठा करने के लिए काफी है। इसके साथ 235ml का वॉटर टैंक भी दिया गया है, जिसमें तीन तरह के फ्लो लेवल मिलते हैं। यानी यह मॉपिंग भी कर सकता है और वो भी आपकी जरूरत के हिसाब से।

स्मार्टफोन और वॉयस असिस्टेंट से कंट्रोल

यूज़र Dreame Home App की मदद से इस डिवाइस को कंट्रोल कर सकते हैं। इसमें मल्टी-फ्लोर मैपिंग, नो-मॉप ज़ोन सेट करना, वर्चुअल बाउंड्री बनाना और क्लीनिंग शेड्यूल तय करना शामिल है। साथ ही यह Alexa, Google Assistant और Siri के साथ काम करता है। यानी आप इसे बोलकर भी चला सकते हैं, जैसे “सफाई शुरू करो” कहने पर यह काम करना शुरू कर देता है।

कीमत, उपलब्धता और वारंटी

Dreame F10 रोबोट वैक्यूम क्लीनर को भारत में Amazon.in पर ₹21,999 की कीमत पर लॉन्च किया गया है। हालांकि, Amazon Prime Day (12 से 14 जुलाई 2025) के दौरान इसे ₹19,999 की शुरुआती ऑफर कीमत पर खरीदा जा सकता है। इस प्रोडक्ट पर कंपनी की तरफ से 1 साल की स्टैंडर्ड वारंटी दी जा रही है, जो खरीद के दिन से मान्य होती है।


Next Story